27+ Best Jigri Yaar Shayari | जिगरी दोस्त शायरी Attitude

Jigri Yaar Shayari, उर्दू और हिंदी भाषाओं की समृद्ध टेपेस्ट्री से उत्पन्न एक गीतात्मक कला रूप है, जो दोस्ती की अभिव्यक्ति के सामान्य क्षेत्रों से परे है। यह एक काव्यात्मक यात्रा प्रस्तुत करता है जो भावनात्मक स्पेक्ट्रम को पार करता है, करीबी दोस्तों के बीच गहरे संबंध को उजागर करता है। चाहे व्यक्तिगत रूप से साझा किया गया हो, हस्तलिखित हो, या ऑनलाइन पोस्ट किया गया हो, जिगरी यार शायरी बाधाओं को पार करती है, दिलों को छूती है और अटूट बंधन को बढ़ावा देती है।

Jigri yaar shayari 2 line

Jigri Yaar Shayari

दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ

किसी को निचा दिखाना
मेरी आदत नही हे और
कोई यार को नीचा दिखाके
बच जाए
ये उसकी किस्मत में नही

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो

मिलना बिछड़ना सब दुनिया का खेल है,
बहुत ही प्यारा हम दोस्तों का मेल है

एक साल में 10 दोस्त बनाना आम बात है,
पर 10 साल एक ही यार होना खास बात है

You may also like :-

Jigri yaar shayari attitude

सवाल पानी का नही प्यास का है
सवाल मौत का नही साँसो का है
दोस्त तो बहुत है दुनिया में
मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है

Style ऐसा करो की दुनिया देखती जाये,
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए

कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न‌ करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती है,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता

जिगरी यार स्टेटस

तेरी यारी के दीवाने है इसलिए
हाथ फैला दिया ए दोस्त
वर्ना हम तो खुद की जान
के लिए भी दुआ नहीं करते

सारी उम्र भर ये दोस्ती यूं ही निभाएंगे,
खुद से किया वादा कभी नही भूल पाएंगे

वक्त के साथ जिंदगी सिमट गई,
दोस्त भले ही दूर है मगर,
फिर भी दोस्ती बढ़ती गई

कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं

जिगरी दोस्त शायरी text

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है

मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते,
चाहे लाख दूरी होने पर,
लोगों के भगवान बदल जाते हैं,
एक मुराद ना पूरी होने पर

दोस्ती कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है,
वही लोग स्पेशल हो जाते है

यारी सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो सड़क भी होती है

Jigri yaar shayari in hindi

वक्त के साथ चाहे बदल जाए पुरा संसार,
तु कभी ना बदलना मेरे यार

अरसे हो गए उस अरसे को जब,
चार यार मिल कर चार बातें किया करते थे

इक अच्छा दोस्त सिर्फ दोस्त ही नहीं,
आपका मार्गदर्शक भी होता है

ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो,
मेरी तो सारी खुशियाँ अधूरी होती हैं

दौलत से दोस्त बने वो दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं

मुझसे यार नही बदले जाते,
लाख दूरी होने पर,
लोगो के भगवान बदल जाते है,
एक मुराद ना पूरी होने पर

जिगरी दोस्त शायरी 2 Line

हमारी दोस्ती इतनी खास है,
दूर रहकर भी पास होने का एहसास है

मैने तो सोचा था पूरी ज़िन्दगी साथ रहेंगे,
मुझे क्या पता था दोस्त की,
तुम भी मोहब्बत की तरह हो जाओगे

ना #बंदूक ना #बुलेट, ना ही रखे #हथियार,
सीने में# जिगरा और दुसरे #जिगरी यार

जिगरी दोस्त शायरी attitude

हम नही बदलेंगे समय की रफतार की तरह ,
दोस्तो जब भी मिलेंगे अंदाज वही पुराना रहेगा

उम्र और ज़िन्दगी में बस इतना फर्क है,
जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र,
जो दोस्तों के साथ बीती वो ज़िन्दगी

जबान थोड़ी कड़वी है मेरी
पर बाते सच्ची किया करता हू
बस एक जिगरी यार है मेरे
उसी पर एतबार किया करता हू

Leave a Comment