दोस्तों एक अनमोल उपहार होती है इसलिए हमने आपके लिए Dosti Shayari In Hindi लाये है जिसमे आपको सच्ची दोस्ती शायरी मिलेंगे।
दोस्ती शायरी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। जैसे दोस्त हमारे जीवन में खुशियों का संचार करते हैं, उसी तरह शायरी हमें दोस्तों के साथ जीवन की खुशियों को साझा करने में मदद करती है। इसलिए, आज हम आपके लिए दोस्ती शायरी लेकर आये हैं।
Dosti Shayari In Hindi
मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का
एक हिस्सा है दोस्तों,
तुम मुझे खुश समझ कर
दुआओ में भूल मत जाना
सच्ची दोस्ती शायरी
गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे ,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे।

Dosti Shayari in Hindi 2 Line
जब भी मेरे दोस्त आ जाते है,
गम के मेरे आंसू ख़ुशी में बदल जाते है।
Dosti Shayari in Hindi Attitude
कुछ पल बिताया करो Friends के साथ,
हर चीज नहीं मिलती,
Facebook या Instagram के पास।
खूबसूरत दोस्ती शायरी 2022
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार काम नहीं आता।

रास्ते Badal Gaye Hum यारों Ke,
Magar रिश्ते Aaj Bhi Wahi पुराने Hai.।

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।

भले ही मेरे दोस्त कम हैं,
पर जितने भी हैं एटम बम हैं।
Dosti Shayari 2 Line
जरूरत लिखनी थी
मैं दोस्त लिखकर आ गया
Best dosti shayari in hindi
दर्द दोस्ती शायरी
दम नहीं किसी में जो मिटा सके हमारी हस्ती को
जंग तलवारो को लगती है दोस्त मजबूत इरादे को नहीं
Sachi dosti shayari in hindi
कब मैंने काहा की सोना और चांदी चाहिये,
बस आपकी दिल में छोटा सा कोना चाहिये,
जिसे हम कह सके दिलसे अपना,
ऐसा भी तो कोई यार होना चाहिये.।
Bachpan ki dosti shayari in hindi
हाँ कुछ पागलो से दोस्ती है मेरी
क्यूंकि समझदार की तरह ये
बीच रास्ते में छोड़ नहीं जाते।
गहरी दोस्ती शायरी

जिंदगी में कई दोस्त बनाना
एक आम बात हैं लेकिन,
एक ही दोस्त से
जिंदगी दोस्ती निभाना खास बात हैं

लोग रूप देखते है, हम दिल देखते हैं
लोग सपने देखते है, हम हक़ीकत देखते हैं
लोग दुनिया मे दोस्त देखते हैं
हम दोस्तो मे दुनिया देखते हैं……।
वह मौत भी कितनी सुहानी होगी,
जो यारो की यारी में आनी होगी,
खुदा करे हम पहले मर जाएं,
क्योंकि यारो के लिए जन्नत भी तो सजा नहीं होगी।
सपनो को बेचकर ख़ुशी खरीद लेंगे
दुःख को बेचकर मुस्कुराहट खरीद लेंगे
मिलेगा मौका तो देखेगी दुनिया जब हम
खुद को बेचकर दोस्ती खरीद लेंगे
दोस्ती शाम की तरह होती है
उसके बिना दिन भी अधूरा है और रात भी
मजबूत दोस्ती शायरी
एक दो तीन,
हम लड़के को कुदरती हसीन,
और यह लड़कियां मेकअप की मशीन।
मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते,
चाहे लाख दूरी होने पर,
लोगों के भगवान बदल जाते हैं
एक मुराद ना पूरी होने पर
दोस्त जिसके साथ आप हॅसते हो,
रोते हो, पर ज़िंदगी जीना सीखते हो
तुम रूठे रूठे लगते हो,
कोई तरकीब बताऊ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूं,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की।
खुदा ने मुझे बहुत वफ़ादार
दोस्तों से नवाज़ा है
याद मै ना करू तो
कोशिश वो भी नहीं करते 🤣🤣
ऐ खुदा अपनी अदालत मे मेरी ज़मानत रखना,
मैं रहूँ या ना रहूँ मेरे दोस्तो को सलामत रखना।

कुछ ऐसे दोस्त आते है ज़िंदगी में,
बस फिर वही ज़िंदगी कहलाते है

ऐ सुदामा
मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा
मुझे भी मिल जायेगा फिर
कोई दोस्त कृष्ण जैसा.।.।!!
होती रहेंगी मुलाकाते तुमसे
नज़रो से दूर हो दिल से नहीं
दोस्त वो नहीं जो पहचान दे दे
दोस्त वो नहीं जो मुस्कान दे दे
अरे दोस्त तो वो होता है
जो पानी में गिरा आंसू पहचान ले
हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमको याद करे न करे,
हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी.।
आईना और परछाई जैसे मित्र रखो क्यूंकि,
आईना कभी जूठ नहीं बोलता
और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती है
दोस्ती नाम है ज़िन्दगी की कहानी का,
दोस्ती राज है हमेशा ही मुस्कुराने का,
ये कोई कुछ पल की जान-पहचान नहीं
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती हैं,
निभाने वाले मिल जाए
तो दुनिया याद रखती हैं।
तारों में अकेले चांद 🌕 Jagmagata है,
मुश्किलों में अकेले इंसान Dagmagata है,
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त,
क्योंकि काटों में भी गुलाब 🌹 Muskurata है.।
वक़्त यूँ ही गुज़रता है
पर यारो का प्यार
कहाँ कम होता है
दोस्त भी ऐसे मिले है मुझे
याद हम ना करे तो कोशिश वो भी नहीं करते
इस दुनिया में दोस्त कम मिलेंगे,
इस दुनिया में गम ही गम मिलेंगे,
जहाँ दुनिया नजर फेर लेगी,
उसी मोड़ पर तुम्हें हम मिलेंगे.।
दूरियों से फर्क पड़ता नहीं,
बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसों से है,
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है.।
धोखा मोहब्बत की रश्म होती हैं
तभी तो मोहब्बत में बेवफाई होती हैं
कभी हमारी तरफ आकर के देखो
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती हैं
उपरवाला जिन्हे खून के रिश्ते में
बांधना भूल जाता है,
उन्हें सच्चे मित्र बनाकर
अपनी भूल सुधार देता है
तुम जो कहती हो छोड़
दो अपने आवारा दोस्त को
क्या तुम मेरा जनाज़ा उठा सकती हो
कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते हैं,
हर रिश्ता मोती और हर दोस्त कोहिनूर होता है।
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती है,
जिनसे दोस्ती हो जाती है
वह लोग ही स्पेशल हो जाते है।
छोटी सी बात पर नाराज मत होना,
भूल हो जाए तो माफ कर देना,
नाराज तब होना जब रिश्ता तोड़ देंगे,
क्योंकि ऐसा तब होगा जब हम दुनिया छोड़ देंगे।
दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वह नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वह होती है,
जो पानी में गिरे आंसू को भी पहचान लेती है।
जब भी जाता हूँ दोस्तों को अपना गम सुनाने,
हर बार हरामखोर हँसा देते है किसी ना किसी बहाने
दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।
कभी मिले मौका तो आजमा लेना
जान दे देंगे
पर पीछे नहीं हटेंगे
एक दोस्ती ही ऐसा इंसान हैं
जो दो झापड़ मार भी देगा
तो कभी दुःख नहीं होगा
क्योकि वो जान से जादा चाहता हैं
बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो साजिश होती।
साथ अगर दोगे तो खुश होंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो साथ निभाएँगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
तुम जो कहती हो कि छोड़ दो,
अपने आवारा दोस्त को,
क्या तुम मेरे जनाजा उठा सकती हो?
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं।
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं,
क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती।
दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से.।.।।
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत है,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.।
ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों पे हाज़िर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आंसू है तो क्या,
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.।
जहा मोहब्बत छूट जाए,
वह दोस्ती सहारा बनती है
मोहब्बत हो तो कलम
और सियाही के जैसी हो,
और यारी हो तो शोले के
जय और वीरू जैसी हो।
दोस्ती में ना कोई Attitude
ना कोई Ego रहता हैं
ये तो बस एक Sugar Free हैं
जो ज़िंदगी में मीठा स्वाद भरता हैं
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती है,
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती
ये तो अपना अपना नजरिया है
वरना दोस्त भी प्यार से कम नहीं होती
दोस्ती में जीना दोस्ती में मरना,
हिम्मत न हो तो दोस्ती न करना,
ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए है ज़िन्दगी हमारी।
बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।
सारी उम्र बस एक ही सबक रखना,
दोस्ती और दुआ में
बस नियत साफ़ रखना।
ये दोस्त मिट गया हूँ, फ़ना हो गया हूँ मैं.।
इस दर्द-ए-दोस्ती की दवा हो गया हूँ मैं.।!!
चाहे तकलीफ कितनी भी दे,
फिर भी सुकून उसी के पास मिलता है
एक दोस्त ही है जो हर वक्त साथ देता है
एक चाहत होती है दोस्त के साथ जीने की ज़नाब
वरना पता तो हमे भी है की मरना अकेले ही है
यह दोस्ती का गणित है साहब
यहाँ दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचा
दोस्ती की शायरी
केवल दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है
जिसे हम अपनी selfrespect और
Ego से भी ऊपर रखते है
दोस्त हो साथ तो सफर
आसान हो जाता है
मंज़िल दूर भी हो तो दोस्तों के साथ
रास्ता छोटा लग जाता है
वो दोस्त मेरी नजर में बहुत मायने रखते है
जो वक्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
महबूब की जरुरत साजन को होती हैं
मंजिल की जरुरत मुसाफिर को होती हैं
बिना तुम्हारे कुछ नहीं ज़िन्दगी
क्योकि एक दोस्त की जरुरत हर पल होती हैं
एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से पूछा
दोस्ती का असली मतलब क्या होता है
तो दूसरे ने हसकर जवाब दिया
पागल एक दोस्ती ही तो है
जिसका कोई मतलब नहीं और
जहा मतलब हो वहाँ दोस्ती नहीं होती
वक्त की यारी तो
हर कोई कर लेता है दोस्त,
मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाए
पर यार ना बदले।
दोस्त
मेरी भी ज़िंदगी के कई किस्से है…
तुम जैसे दोस्त जो मेरे हिस्से है…
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती,
इश्क में धोखा मिले तो जिंदगी खत्म नहीं होती,
अगर साथ हो जिंदगी में सच्चे और अच्छे दोस्तों का,
तो फिर जिंदगी किसी जन्नत से कम नहीं होती।
दोस्त के बिना ज़िंदगी वीरान होती है
अकेले हो तो राहे भी सुनसान होती है
एक प्यारे से दोस्त की जरुरत होती है
क्यूंकि उसकी दुआओं से हर मुश्किल आसान होती है
दोस्ती के लिए कुछ खास दिल मख़्सूस होते है,
ये वो नगमा है जो हर साज पर गया नहीं जाता….।
सच्ची दोस्ती पर शायरी
सच्ची दोस्ती पर शायरी
दोस्त चाहे कितना भी बुरा हो जाय
उससे दोस्ती मत तोड़ो क्योंकि पानी
चाहे कितना भी गंदा हो जाय आग
बुझाने के काम आता ही है!
अपने दोस्त के लिए जान दे देना
इतना मुश्किल नहीं है,
जितना मुश्किल ऐसे दोस्त को ढूँढ़ना
जिस पर जान दी जा सके।
दर्द बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
याद बहुत आयेंगे पर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो एक बार हमें बुलाना ,
स्वर्ग में होंगे तो भी लौट के आएंगे।
दोस्ती पर शायरी
तुम सदा हसंते रहो ये दुआ है मेरी
हर पल में माँगी है बस खुशी तुम्हारी,
तुम भले ही कितने भी दोस्त बना कर देख लो,
फ़िर भी महसूस करोगे कमी मेरी
गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है।
असली ज़िंदगी वही जीते है,
जो दोस्त के साथ अदरक वाली चाय पीते है
अल्फाज सिमट से गए
ख़ामोशी गहरी हो गयी
जब दोस्ती के बीच आया प्यार,तो दोस्ती जहरी हो गयी
खुदा ना करे मेरा दोस्त,
मुझसे रूठ जाए,
हम ऐसे दोस्त नहीं हैं जो,
लोगों की बातों में आकर टूट जाए।
करके काजल दोस्ती एक दिन,
मैं भी उतरूंगा तेरी आँखों में
दोस्त जरुरी है
ज़िंदगी के लिए क्यूंकि
मेहबूब अक्सर
छोटी -छोटी बातों पर रूठ जाते है
तुझपे कुर्बान मेरी यारी है,
हंस के मर जाऊं इस की तैयारी है,
सिलसिला ना ख़तम हो अपने प्यार का,
क्यूंकि हमने तुम्हे याद किया आब तुम्हारी बारी है.।
हमारी दोस्ती शायरी
खुश रहना ही ख़ुशी नहीं होती,
साथ रहना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्ती हर दिन निभानी पड़ती हैं ,
हर रोज मिलते रहना हीं दोस्ती नहीं होती।
इसे भी जरूर पढ़े :-