दोस्तों मस्ती लाइफ का के हिस्सा है बिना मस्ती के जीवन अधूरा है आज हमने आपके लिए Masti Shayari Status लाये है
Masti Shayari Status
मैं नदी सुख चूका तू समंदर पानी से भरा हुआ,
जो हाल मेरा बेहाल सा है ये सब है तेरा करा हुआ।
मौज मस्ती स्टेटस इन हिंदी
इज्जत किया करो हमारी, वरना
Girlfriend पटा लेंगे तुम्हारी.
Masti quotes in hindi
तुम अपनी मस्ती में मस्त रहो,
दुनिया तुम्हे मस्त देख कर परेशान रहेगी।
तारों की और देख हम गाते तराने हैं,
जो मस्ती में रहते हैं हम वो मस्ताने हैं।
Best Masti Shayari In Hindi
बर्बाद होकर भी मुस्कुराते हैं हम,
लोग पूछते हैं क्या चाहते हैं हम।
तू हमारी »बराबरी क्या करेगा »पाकिस्तान!!
जेम्स »बॉन्ड जैसे लोग तो हमारे यहाँ »गुटखा बेचते है!
मैंने तो सिर्फ मोहब्बत की थी
वो भी करलेते तो शायद इश्क कहलाता.
- Personality Quotes in Hindi | व्यक्तित्व पर शायरी
- Barish Shayari 2 line | बारिश शायरी २ लाइन 2022
- वक़्त शायरी | Waqt Shayari in Hindi
- Royal Attitude Status in Hindi
- Best 80+ Attitude Status For Instagram In Hindi
- Nature Status in Hindi | प्रकृति पर शायरी 2022
- Nafrat Shayari in Hindi | नफरत शायरी
Masti shayari in hindi
जो तेरी बिखरी ज़ुल्फ़ें मैं सवार सका तो जीने का मेरे
कुछ फायदा हो जाए, जो तेरा नाम यूँ ही पुकारता रहा प्यार
से तो इस दिल और सीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए।
कोई अछी सी सज़ा दो मुझको चलो भुला दो मुझको, तुमसे दोस्ती टूटे
उस दिन मौत आ जाए मुझको दिल की गहराइयों से दुआ दो मुझको…!
जिंदगी में एक बार तुम स्वाद इश्क का जरूर चखना,
ए दोस्त, दिल में अपने हमेशा एक मस्ती तुम जरूर रखना…!
Moj masti status in hindi
इंसान का दिमाग 24 घण्टे काम करता है … वो
सिर्फ 2 बार ही बंद होता है … पहला exam
के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय।
मौज आणि चाहिए रोज़ आनी चाहिए, नहीं
मिले तो कहीं से खोज लानी चाहिए।
मस्ती शायरी इमेज
हुस्न तेरा इतना सुहाना हैं की मेरी आँखे
तेरा नशा किये बगैर एक दिन भी नहीं बिता सकती।
मस्ती से भरा जीवन हो खुदा करे
आप अपनी जिंदगी में मुश्किलों से मुक्त हो।
मौज शायरी
तुम मेरी पहली मोहब्बत हो मगर
मैंने तुम्हे चाहा है आखरी मोहब्बत की तरह
बहुत कुछ है जिसे मैं फूंक देना चाहता हूं…
तुम ज़माने के हो हमारे सिवायहम किसी के नहीं, तुम्हारे हैं
कुछ लड़कियां मेरे स्टेटस को ऐसे इग्नोर करती है, जैसे उनके
खुद के स्टेटस गुलज़ार, कमल हासन जैसी हस्तियां पढ़ते हो.
किसी ने मुझसे पूछा की तुम उसे पाने
के लिए किस हद तक जा सकते हो
मैंने मुश्कुरा कर कह दिया हद पार करनी
होती तो उसे कबका पा लिया होता
बोतले खाली होने की देर है बस, समां
में मस्ती खुद बखुद भर जाएगी।
तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई,
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई…
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार
अचानक वो मेरे करीब आ गई …
जो निगाह-ए-नाज़ का बिस्मिल नहीं है,
वो दिल नहीं है, दिल नहीं है, दिल नहीं है।
चाहे काम सही होंगे या फिर उनमे कोई
गलती होगी, मगर एक बात तो तय है हर
हाल में मस्ती होगी।
लोग हो जाते होंगे मदहोश आपका चेहरा देख कर
हम तो बस आपकी आवाज़ सुनने के लिए होश में आते हैं…!
मोहब्बत की यादें आज मुझे यार के दिल में
भरनी है, थोड़ी सी मस्ती हमें भी दिलरुबा के साथ करनी है…!
मोड़ होता है जवानी का संभलने के लिए,
और सब लोग यहीं आके फिसलते क्यों हैं…!
वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है
ना मिले तो ढूंढ लो, मगर
मौज रोज़ भरपूर लो।
सारी दुनिया को एक किनारा रहने दो,
पास आओ मुझे तुम्हारा रहने दो।
वो कहते है कि उन पर कोई ग़ज़ल लिखूं,
मैं एक ग़ज़ल पर कैसे दूसरी ग़ज़ल लिखूं…!
दोस्ती में अपनी हमने बड़ी मस्ती
की है, लड़ाइयां भी हमने बड़ी शक्ति से की है…!
अब तो ये मस्ती का आलम है की
हमे मस्त रहने के सिवा कुछ और आता भी नहीं।
गांव में रहो चाहे बस्ती में रहो, धुप में रहो
या बरसती में रहो, जहाँ भी रहो बस मस्ती में रहो…!
छोड़ दूँ मेरी सारी तलब को जो
तुम्हारे लब एक दफा मुझे पीने का मौका मिल जाए।
हर चीज वही मिलती है जहा पर खोया हो
पर विश्वाश वहा कभी नहीं मिलता जो एक बार खो जाए
लोग कहते हैं दिल से बात करो,
अब मुँह चुप रखता हूँ तो कहते हैं बोलता क्यों नहीं।
मुश्किल हालात हैं तो क्या हुआ
अपनी जिंदगी तो हम मस्ती में ही जियेंगे।
मदद से गुज़ारों सहयोग से गुज़ारो, चाँद
दिन की ज़िन्दगी है यारो इसे मौज से गुज़ारो।
पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है.
मेरे बारे में कोई राय मत बनाना ग़ालिब,
मेरा वक्त भी बदलेगा तेरी राय भी…!
तू हमारी बराबरी क्या करेगा पाकिस्तान!! जेम्स
बॉन्ड जैसे लोग तो हमारे यहाँ गुटखा बेचते है!
ये नया साल आपकी जिंदगी में धमाल
मचाए , आप एक GF की दुआ करो और चार आए
बाहर» से तो रौनक आज भी »वही है मगर,
इस इश्क» ने अन्दर से जलाया है »बहुत कुछ।
इसे भी जरूर पढ़े :-
आप ने काफी ही बेहतरीन शायरी पोस्ट की है मुझे तो बहुत ही अच्छी लगी है मुझे शायद ही कभी इससे बेहतर पोस्ट पढ़ने को मिले ऐसा पोस्ट लिखने के आपको धन्यवाद
ab kya btau apko mai is shayri ke share hi mai apne girlfraind ko mna liya krta hu