30+ Best Friend Shayari 2 Line | बेस्ट फ्रेंड के लिए दो लाइन

Rate this post

एक अच्छा दोस्त वही होता है जो मुसीबत के घडी में आपका साथ देता है, आज हम इसी चीज को बयां करने के लिए Best Friend Shayari 2 Line लाये है इसे आप अपने बेस्ट फ्रेंड को जरूर साझा करें।

Best Friend Shayari 2 Line

Best Friend Shayari 2 Line

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए!

सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है
एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है !..

एक तेरी यारी का ही सातों जनम
हक़दार हूँ मैं तेरा यार हूँ मैं

2 line dosti status in hindi

चुप हो किस वजह से हमें मालूम नहीं मगर,
दिल डूब सा जाता है, जब तुम बकवास नहीं करते

किसी कोयले की तरह मामूली से थे हम
तेरी दोस्ती ने तराश कर हीरा बना दिया हमें

याद करते हैं हम यारो की दोस्ती, यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर आज मिलने को दिल तरस जाता है,,

अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त अजीज रखो क्योंकि एक
अच्छा दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है।..

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी

दोस्ती ही रह जाती है मुनाफ़ा बन कर!
मोहबत के कारोबार में नुकसान बहुत है.

बहारों फूल बरसाओ मेरा दोस्त आया है, होठों पे मुस्कान गली में महक लाया है,
बरसो तक थी जिसे पानी से एलर्जी. वो आज लक्स से नहाया है!

दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे
वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे!..

Dosti में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है।”

जब भी बीते ज़माने के पन्ने पलट कर देखता हूँ
तो बस तेरी और मेरी बचपन की दोस्ती की कहानियां याद आती है

एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती, सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है, वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती।

दोस्तों की महफ़िल सजे ज़माना हो गया
लगता है खुल के जिए ज़माना हो गया !..

वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो, वो दुआ क्या करूँ जिसमे असर ही न हो,
कैसे कह दूँ आपको लग जाये मेरी भी उम्र, क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो।

दोस्ती शायरी 2 लाइन

जब पता लगता है कि हम दोस्तों की दोस्ती से कोई जलता है, फिर तब तक शकुन
नहीं आता, जब तक हम अपनी हरकतों से उसे थोड़ा और ना जला लें।..

दोस्त तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी,
क्योंकि हम यारों के तोहफ़े ठुकराया नहीं करते.

दोस्त के नाम का एक खत जेब में रखकर क्या चला,
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं, इत्र का नाम क्या है।..

अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाहत,
ऐ दोस्त तो हमारी रियासत में तेरे नाम के सिक्के चला करते..

जगह ही नहीं है दिल में अब दुश्मनों के लिए,
कब्ज़ा दोस्तों का कुछ ज्यादा ही हो गया है..

इतनी ऊंचाई भी किस काम की है यारो
की इंसान चढ़े और इंसानियत से ही उतर जाये

चंद लम्हों की जिंदगानी है, नफरतों से जिया नहीं करते,
दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी, दोस्त तो अब याद किया नहीं करते।

बेस्ट फ्रेंड के लिए दो लाइन

तुम दोस्त बनके ऐसे आए जिंदगी में, कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए ना आए हमारी कभी, पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।

दोस्त वह नहीं जो मिट जाए, रास्तों की तरह कट जाए,
दोस्तों वह प्यारा एहसास है, जिसमें सब कुछ पल भर में ही सिमट जाए।..

सच्ची दोस्ती वो नही
होती है जो हर किसी से हो जाती है
सच्ची दोस्ती वो होती है जिसके
होने से अपना सा महसूस हो !..

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !..

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है!

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी attitude

दोस्ती में दोस्त खुदा होता है
बुरा तो लगता है
जब दोस्त खुद से जुदा होता है !

दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नही..

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते है,
पर लोग सोचते है की हम दोस्ती निभाते नहीं।

लोग तो प्यार में पागल होते हैं,
हम तो दोस्ती में पागल हैं।

लाख दोस्त होंगे तेरे मगर,
तेरी दोस्ती को महसूस सिर्फ मेने किया है

होठों पे मुस्कान थी कंधो पे बस्ता था
सुकून के मामले में वो जमाना सस्ता था !..

हमसे दोस्ती निभाते रहना,
हर मोड़ पर आजमाते रहना,
लेकिन दूर कभी मत जाना,
चाहे सारी उम्र भर सताते रहना।..

मुद्दत से दूर थे आप और हम, किस्मत ने जब मिलाया तो अच्छा लगा,
सागर से गहरी आपकी दोस्ती, तैरना तो आता था मगर डूबना अच्छा.

दुश्मन जलते हैं मुझसे क्योंकि
दोस्तों के रूप में भाई है मेरे

वो सिर्फ बेस्ट फ्रेंड ही नहीं
दुनिया है मेरी यह भी पढ़े:

आदते अलग है मेरी दुनिया वालों से,
कम दोस्त रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ …

एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।

Dosti अधूरी है मोहब्बत के बिना
दोस्ती जिसके पास है वह शख्स अमीर है शोहरत के बिना।..

न जाने कौन सी दौलत है, कुछ दोस्तों के लफ्जों में
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।..

पल पल दिल के पास
तुम रहते हो

हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है !..

खुशियो से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ
मिल जाए अगर यह जिंदगी दौबारा
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ !..

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली,
बेशक कमीने थेपर रौनक उन्हीं से थी..

ऐ दोस्त खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो
करतूत मेरी हूँ और बे-इज़ती तेरी हो..

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है
महसूस तब होता है जब जुदा होता है

सादगी अगर हो लफ्जो में यकीन मानो प्यार
बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं !..

एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना
अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है !..

दोस्तों की दोस्ती में
कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है !..

खुश नसीब होते है वो लोग जिनके दोस्त कहते है,
की परेशान मत हो मैं हूँ ना तुम्हारे साथ ..

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है, किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है, जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।

हमारी दोस्ती कान्हा और सुदामा जैसी है
एक बार हो गई तो फिर जिंदगी भर नही टूटती…

नज़र हमारी नज़र तुम्हारी, नज़र ने दिल की नज़र उतारी,
नज़र ने देखा नज़र को ऐसे, की नज़र न लगे इस दोस्ती को हमारी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *