मतलब के रिश्ते नाते | Matlabi Rishte Shayari in Hindi

दोस्तों समय के साथ मतलबी लोग और भी बढ़ते जा रहे है इसी पल को लेकर हमे आपके लिए Matlabi Rishte Shayari in Hindi लेकर आये है।

Matlabi Rishte Shayari in Hindi

Matlabi Rishte Shayari in Hindi

जो कभी डरा नही तुम्हे खोने से उसे क्या
फर्क पड़ता है तुम्हारे होने न होने से

तुमने आज दिखाया है मतलब हमको
तुम्हे कल हम भी दिखायेंगे

झूठे मतलबी रिश्ते शायरी

आज तुमने झूठा साबित किया है हमको
कल हम तुमको भी झूठा साबित करके दिखायेंगे

किसी की परवाह नही है साहब अब हमे अब हमने
दुनिया देख ली है, जिसपर भरोसा किया था
उसी ने मतलबी बनकर रिश्तो का मतलब समझाया है

रिश्ते नाते स्टेटस इन हिंदी

दुनिया को देख कर अब हम भी मिज़ाज बदले गे
रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं

ये इश्क़ भी बड़ी नामुराद चीज़ है दोस्तों
उसी से होता है जो किसी और का होता है

मतलबी यारो का इतना सा फ़साना है
तू यार अपना एक काम निकलवाना है

मतलब होने तक शहद
और वैसे जहर समझते हैं लोग

राहे तो मुश्किल होती ही है जिन्दगी की हम सभी
जानते है, लेकिन आज के जमाने में हर रिश्ता मतलबी है
क्या ये बता वो रिश्तो के सौदागर जानते है

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी

सब मतलबी है : आज की मतलबी दुनिया में कौन
किसे दिल में जगह देता है, यहां तक के पेड़ भी
अपने सूखे पत्ते गिरा देता है।

नाजुक सी होती है डोर सच्चे रिश्तो की
लेकिन यह जरा सी मतलब की धार में भी
कट जाते है कभी कभी

दो चेहरों का बोझ न उठाया कीजिये
दिल न मिले तो हाथ भी न मिलाया कीजिये

किसी को मत सुनाना मेरे दोस्त दर्द और तकलीफ
अपने दिल की, क्योकि लोग इतने
मतलबी है की तेरे दर्द का भी सौदा कर देंगे

मेरे अधूरे ख़्वाब की ताबीर हो तुम सिर्फ मेरी
सिर्फ मेरी ही जागीर हो तुम

करीब रहो तो इतना की रिश्तों में प्यार रहे, दूर भी रहों इतना की आने का इंतजार रहे
रखों उम्मीद रिश्तों की दरमियाँ इतनी की टूट जाये उम्मीद पर रिश्ते बरक़रार रहे

बड़े प्यार से दिल जीतने की कोशिश करते हैं
फिर स्वार्थी लोग हंसते-हंसते रंजिश करते हैं

दिखावे के रिश्ते शायरी

जिस पर भरोसा होता है जब वहीं धोखा देता है
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है

भरोसे की आड़ में उन्होंने मुझे बहुत सताया है
मतलबी लोगों की तरहा शायद
मतलब के लिए उन्होने मुझे अपना बनाया है

गुरुर तो वो रखते है जो मतलब के साथ जीते है
अरे हम तो परायो पर भी मर मिटते है

Matlabi Log Status

जिनको हमने इस दिल में बसा रखा था
उनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था

मुखौटे बचपन में देखे थे
मेले में टंगे हुए समझ बढ़ी तो
देखा लोगों पे है चढ़े हुऐ

जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू कर दे
तो समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी होगी है

लोग इतने बुरे नहीं होते हैं
मगर जब मतलब के नहीं होते
तब बुरे लगने लग जाते है

लिख कर ग़म-ए-ज़िंदगी आधा कर रहा हूँ
दुनिया समझ रही है कि तमाशा कर रहा हूँ

पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे
अब तो लोग बात भी मतलब से करते है

कुछ यूँ हुआ कि जब भी
जरुरत पड़ी मुझे हर शख्स मिला
पर जो भी मिला अपने मतलब से मिला

पहले तो बस सुना था
तुमसे मिलकर जाना
जाना..दुनिया कितनी मतलबी है

युही बर्बाद नही होते है साहब लोग इस दुनिया
में कोई अपनी गलतियों से होता है तो कोई
मतलबी रिश्तो की चपेट में आकर बर्बाद हो जाता है

जो जिंदगी बची है उसे मत गँवाईये
बेहतर ये है कि आप उसे भूल जाइए

ये दिल नहीं है साहब
अधुरी हसरतों का यतीम खाना हैं

इश्क़ बेमतलब ही सही
पर मतलबी लोगो से हुआ

ना समझ है वो भी मेरा बात नहीं समझेगा
मेरी जगह नहीं है ना मेरे हालात नहीं समझेगा

तू ले चल ऐ हवा मुझे दूर यहाँ से
इस शहर में मेरे हमराज़ बहुत हैं

कुछ लोग खुद को दूसरों की नजरों मे
अच्छा बनने के लिए अपनो को ही नीचे गिरा देते हैं।

गैरों की नजरों मे ऊठने के लिए
कुछ लोग अपनो को ही गिरा देते हैं

कुछ यूँ हुआ कि जब भी जरुरत पड़ी
हर शख्स इतेफाक से मजबूर हो गया

एक दुनिया मेरी भी है जहाँ सिर्फ मै और
मेरी खुशियाँ रहती है जहाँ मेरा परिवार रहता है

न कभी घमंड किया है खुदपर
और न कभी करेंगे
अरे हम तो बिना मतलब के जिए है
और बिना मतलब के ही मरेंगे

You may also like :-

Leave a Comment