30+ Best Makar Sankranti Shayari In Hindi [2023]

दोस्तों इस साल 2023 में मकर सक्रांति January, 14 तरीक को मनाया जायेगा दोस्तों यहाँ आप को Best 30+ Makar Sankranti Shayari In Hindi देखने को मिल आएंगे

Makar Sankranti Shayari In Hindi
Makar Sankranti Shayari In Hindi

Makar Sankranti Shayari In Hindi 2022

S- Santosh संतोष
A- Anand आनंद
N- Nayavinayate नयाविनायते
K- Keerti कीर्ति
R- Roshni रौशनी
A- Atmiyate अत्मियते
N- Naturity नयी शुरुवात
T- Trupti तृप्ती
I- Iswarya ईश्वरीय
Happy Makar Sankranti 2022

खुले आसमान में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!

मंदिर की घण्टी,आरती की थली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिन्दगी मैं आये खुशीयो की बहार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार.

Makar Sankranti 2022 wish in hindi

सर्द सी थी सुबह अब तक, कुछ गुनगुनी हुईऊंघती सी लगती थी ओस,
अब चमकीली हुईमिठास तो पहले भी थी इस गुड़ और तिली मेंजाने क्या है
बात आज कुछ ज्यादा अपनी सी हुई।मकर संक्रांति की मिठास भरी शुभकामनाएं ।

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की..
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!

happy makar sankranti shayari in hindi

हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले उसे आसमान छूकर दिखाना है

Makar Sankranti Shayari In Hindi
Makar Sankranti Shayari In Hindi

आदमी का भी पतंग की तरह ही है साहब,कन्या अच्छी बंधी तो उची उड़ान
और गलत बंधी तो,गोल गोल घुमता रहता है।

Makar Sankranti Wishes in Hindi
ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
कही पतंग, कही दही, कही खिचड़ी
सब मिलकर ख़ुशी मनना
हैप्पी सक्रांति

Makar Sankranti 2022 Shayari In Hindi

बाहर देखो !मौसम खुशमिजाज़ है,सूर्य हंस रहा है,पेड़ पौधे नाच रहे हैं,
चिड़िया गा रहे हैं,क्योंकि आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें देने के लिए,हमने उन्हें कहा है !

पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी ‘झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली ’ मकर संक्रांति
हैप्पी संक्रांति …

तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ाये पतंग,भर दें आकाश में अपने रंगमकर संक्रांति की शुभकामनायें ।

बंदे हैं हम देश के,
हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े,
पतंगे चारो और
लंच में खाएं फिरनी गोल,
अपना मांझा खुद सूतने,
आज हम चले छत की और,
हैप्पी मकर सक्रांति

Makar Sankranti Shayari In Hindi
Makar Sankranti Shayari In Hindi

मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठासदिलों में खुशी और
अपनों का प्यारशुभ हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार ।

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की..
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!

सुंदर कर्म, शुभ पर्व,
हर पल सुख और हर दिन शान्ति,
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति।
Happy Makar Sankranti

हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले उसे आसमान छूकर दिखाना है

ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
कही पतंग, कही दही, कही खिचड़ी
सब मिलकर ख़ुशी मनना
हैप्पी सक्रांति

खुले आसमान में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !!

सूरज की राशि बदलेगी बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा!
हैप्पी संक्रांति

हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले उसे आसमान छूकर दिखाना है

सूरज की राशि अब बदलने का वक्त हैमानिए कि कुछ के लिए
बदलाव का वक्त हैसाल का पहला महीना और संक्रांत का वक्त
हैदिल में उमंगों और आशाओं के संचार का वक्त है।
Happy Makar Sankranti

ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना
क्यों की संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
कही पतंग कही दही चुरा कही खिचड़ी
सब कुछ का है मिल कर ख़ुशी मनना
हैप्पी सक्रांति

पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पायें औरअपनी
मेहनत की डोर से उस बुलंदी को संभाल कर रखें ।
सूरज की पहली किरण के साथ आपकोमकर संक्रान्ति की
हार्दिक शुभकामनाएं !

Makar Sankranti Shayari In Hindi
Makar Sankranti Shayari In Hindi

बंदे हैं हम देश के,
हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े,
पतंगे चारो और
लंच में खाएं फिरनी गोल,
अपना मांझा खुद सूतने,
चले हम छत की और,
हैप्पी मकर सक्रांति

Makar Sankranti Wishes in Hindi
बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश की आप की
कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना !!

ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहानाक्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा
मौसम सुहानाकही पतंग, कही दही, कही खिचड़ीसब मिलकर ख़ुशी
मननाहैप्पी सक्रांति

तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी मकर संक्रांति

त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुढ़ में तिल,
पतंगन संग उड़ जाने दो दिल,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं..

मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम!
हैप्पी मकर संक्रांति

तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग,
और भर दें आकाश में अपने रंग।

कल पतंग उस ने जो बाज़ार से मँगवा भेजा
सादा माँझे का उसे माह ने गोला भेजा
हैप्पी मकर संक्रांति

Makar Sankranti Shayari In Hindi
Makar Sankranti Shayari In Hindi

पतंग भी तुम्हारी तरह ही निकली,
जरा-सी हवा क्या लगी, साली उड़ने लगी

अपनी कमजोरियों का जिक्रकभी भी न करना जमाने से,
लोग कटी पतंगों को जमकरलुटा करते हैं !!

पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी ‘झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली ’ मकर संक्रांति
हैप्पी संक्रांति ……

आप को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं..
“यादें अक्सर होती है सताने के लिए,कोई रूठ जाता है
फिर मान जाने के लिएरिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही,
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए!!!!!”

गुड़ की मिठास,पतंगों की आस,
संक्रांति में मनाओ जम कर उल्लास,
हैप्पी मकर संक्रांति !

अगर आपको यह पोस्ट पड़ कर अच्छा लगा होगा तो निचे दी गई पोस्ट को भी जरूर पढ़े :-

[30 Best ] Subh vichar shayari in hindi Life Quotes 2021(◕ᴥ◕)

30+ Best Motivational Suvichar In Hindi | मोटिवेशनल सुविचार

50+ [ कुछ महान विचार ] Best Motivational Thoughts in Hindi

50+ Amazing Inspiring Quotes on nature in Hindi

Leave a Comment