Shayari on Dosti in Hindi with images :- दोस्ती को इस संसार में भाई के दर्जे से भी ऊपर रखा गया है तथा आज कल के मॉडर्न ज़माने में इसे एक नये नजरिये से देखा जाने लगा है | अब लोग जिगरी दोस्त को बेस्ट फ्रेंड के नाम से संबोधन करते है तथा उनको Whatsapp तथा Facebook पर तरह – तरह के shayari तथा Quotes साझा कर मनोरंजीत करते है | इसी सन्दर्भ में हम आपके लिए कुछ दोस्ती शायरी, dosti shayari 2 line, gulzar dosti shayari, love dosti shayari in hindi, dosti ki shayari, dosti par shayari, friendship shayari, dosti hindi quotes तथा Shayari on Dosti in Hindi with images ले कर आये है |
Shayari on Dosti in Hindi with images 2021
दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है,
मगर ये भी बहोत कम लोगों को नसीब होती है…
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका,
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है…!!

रोज कहते होकी कल बात करेंगे,
अगर कल हमारी आंख ही न खुली तो।
क्या करोगे।

Dosti ki shayari in hindi
खुदा ने कहा दोस्ती न कर,
दोस्ती में तु खो जायेगा,
मैंने कहा जमीन पर आकर मेरे दोस्त से तो मिल,
तु भी उस पर फ़ना हो जाएगा !!

कभी जिंदगी के धागे टूट जाए तो दोस्तों के पास चले जाना…
दोस्त हौसलों के दर्जी होते हैं मुफ्त में रफू कर देते हैं…

इक नया ज़ख़्म मिला एक नई उम्र मिली,
जब किसी शहर में कुछ यार पुराने से मिले.

Dosti shayari hindi me whatsApp Status
दोस्ती एक नायाब रिस्ता है, इसमें कोई बड़ा छोटा नहीं होता
दोस्ती तो दिल से होती है, इसमें नफ़ा या घटा नहीं होता

dosti shayari 2 line
तेरी दोस्ती भी अजीब है
मिल जायें तो लम्बी बातें?
और बिछुड़ जायें तो यादें लम्बी

यदि तुम बेचो अपनी दोस्ती
तो पहले ग्राहक
हम होंगे
तुम्हे अपनी कीमत पता नहीं
होगी
पर तुम्हे पाकर सबसे खुशनसीब हम होंगे

nai dosti ki shayari
एक वफादार दोस्त
हजारों रिश्तों से बेहतर है…

तेरी दोस्ती भी अजीब है
मिल जायें तो लम्बी बातें?
और बिछुड़ जायें तो यादें लम्बी

दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है,
मगर ये भी बहोत कम लोगों को नसीब होती है…
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका,
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है…!!

प्यार में दुनियाँ खुबसूरत लगती है..
दर्द में दुनियाँ दुश्मन लगती है…
तुम जेसे दोस्त जिन्दगी में हो तो “बिसलेरी”
भी साली “किंगफिशर” लगती है…!!😂

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे,
ना किसी के कदमों मे.!!

कभी जिंदगी के धागे टूट जाए तो दोस्तों के पास चले जाना…
दोस्त हौसलों के दर्जी होते हैं मुफ्त में रफू कर देते हैं…

दो पल की जिन्दगी है यारो,
मिलकर गले बिता लो यारो,
दो घड़ी संग बिता लो यारो।

Dosti shayari in hindi images Fb Status
वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं।

दोस्ती साहिल है तूफानों के लिए,
दोस्ती आईना है अरमानों के लिए,
दोस्ती महफ़िल है अंजानो के लिए,
दोस्ती एक ख्वाईश है,
आप जैसा दोस्त पाने के लिए…

मैं 👲🏻 भला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत 🤔 अच्छे दोस्त हैं 🌏 ज़माने में !!
बस 😯 थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो 🕑 वक़्त की रोटी 🤔 कमाने में !!

तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई,
तभी तो मेरे दिल को भाता है तू ही,
तू है तो मैं हूं, वरना मैं कुछ भी नहीं।

तुझ से मेरा रिश्ता खून का नहीं है,
पर खून के रिश्ते से बढ़कर है तू ही,
तेरा-मेरा रिश्ता दिल का है,
जो किसी के तोड़े न टूटे कभी।

READ MORE :-