Subh vichar shayari in hindi :- हम सभी को अपने दिन का श्री गणेश अनमोल या फिर शुभ व् प्रोत्शाहित करने वाले वचनों से करनी चाहिए , इसके लिए आवश्यकता है की हम दिन के सुभ आरम्भ में अति सुन्दर विचार ( sundar suvichar ) पढ़ें तथा लोगे को पढ़ने के लीए प्रोत्शाहित करे. इस सन्दर्भ में , मैं कुछ morning suvichar आप सभी के सामने प्रस्तुत करता हूँ . ☘️☘️ आप का दिन शुभ हो ☘️☘️
Subh Vichar In Hindi
“बदला” लेने की नहीं,
“बदलाव” लाने की,सोच रखिये !!!
“badala” lene kee nahin,
“badalaav” laane kee,soch rakhiye !!!
हर सुबह इस यकीन के साथ उठो कि
मेरा आज का दिन मेरे कल से बेहतर होगा।
नए पोस्ट को भी और पढ़े :-
- Success Quotes in Hindi | सक्सेस कोट्स इन हिंदी
- Suprabhat Quotes in Hindi For Whatsapp | सुप्रभात सुविचार
- रिश्ते और पैसे पर शायरी & Status | Money shayari 2022
- 100+ बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी | प्रेरणादायक संदेश
- [ 30 बेस्ट ] प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी | Prernadayak Vichar In Hindi
- Best 30+ Inspirational struggle motivational quotes in hindi
- [ 30 best ] Birthday Wishes In Hindi Shayari, जन्मदिन की बधाई !
har subah is yakeen ke saath utho ki
mera aaj ka din mere kal se behatar hoga.
Subh Vichar In Hindi 2 Line
भगवान हमको दिखाई नहीं देता इसलिए वह मूल्यवान है – मुरारी बापू
bhagavaan hamako dikhaee nahin deta isalie vah moolyavaan hai – muraaree baapoo
सुबह की नींद इंसान के
इरादों को कमज़ोर करती है,
मंज़िलों को हाँसिल करने वाले,
कभी देर तक सोया नहीं करते।
।।सुप्रभात।।
शुभ विचार हिंदी में अच्छे अच्छे
subah kee neend insaan ke iraadon ko kamazor karatee hai,
manzilon ko haansil karane vaale,
kabhee der tak soya nahin karate.
Subh Vichar In Hindi Good Morning
उजाले की कदर उसे होती है,
जिसने अंधेरा देखा हो
ujaale kee kadar use hotee hai,
jisane andhera dekha ho
Subh vichar Shayari in Hindi
Competition एक ऐसी चीज है
जो आपको और भी बेहतर काम करने की प्रेरणा देता है।
Subh Vichar Status
ज्ञान धन से उत्तम है
क्योंकि धन की तुमको रक्षा करनी पड़ती है
और… ज्ञान तुम्हारी रक्षा करता है….
शुभ विचार स्टेटस हिंदी
जो व्यक्ति सत्य के लिए “अड़ा” हैं,
उसके साथ परमात्मा “खड़ा” हैं..!!
शुभ विचार हिंदी में अच्छे अच्छे
महत्व इसका नहीं है कि हम कब तक जीते हैं;
महत्त्व की बात तो यह है कि हम, कैसे जीते हैं।”
Nek Vichar In Hindi
सुंदरता की तलाश में चाहे हम सारी दुनिया का चक्कर लगा आए,
लेकिन अगर वह हमारे अंदर नही है तो फिर कहीं भी नही है।
Subh Vichar Status
जिंदगी यही है, जो हम आज जी रहे हैं। कल जो जिएंगे,
वो उम्मीद होगी !!
मन में आशंकाओं से घिरे न रहें।
अपने दिल में सपनों का नेतृत्व करें।
नियत साफ हो और मकसद नेक हो तो,
परमात्मा किसी ना किसी रूप में आपकी मदद जरूर करता है।
फूल चाहे कितनी भी ऊँची टहनी पर लग जाये, लेकिन…
मिट्टी से जुड़ा रहता है तभी खिलता है.….!!
गुणवत्ता की कसौटी बनें. कई लोग ऐसे वातावरण के
अभ्यस्त नहीं होते जहां उत्कृष्टता अपेक्षित होती है.
आप सिर्फ नेक काम करते रहिए,
क्योंकि चाहे लोग तारीफे करें या ना करें,
आधी से ज्यादी दुनिया सोती रहती है,
तब भी सूरज निकलता है।
aap sirph nek kaam karate rahie,
kyonki chaahe log taareephe karen ya na karen,
aadhee se jyaadee duniya sotee rahatee hai,
tab bhee sooraj nikalata hai.
गणित ठीक से सिखा नहीं मगर इतना मालूम हैं
की खुशियां बांटने से बढाती हैं.
ganit theek se sikha nahin magar itana maaloom hain
kee khushiyaan baantane se badhaatee hain.
दुसरो की गलतियों से सीखे
आप कभी इतनी लंबी उम्र
नही जी सकते
कि आपको सारी गलतियाँ
dusaro kee galatiyon se seekhe
aap kabhee itanee lambee umr
nahee jee sakate ki
aapako saaree galatiyaan
दूसरे की बुराई देखना और
सुनना ही बुरा बनने की शुरूआत है
doosare kee buraee dekhana aur
sunana hee bura banane kee shurooaat hai
चिन्ता ने आज तक कभी किसी काम को पूरा नहीं किया।
chinta ne aaj tak kabhee kisee kaam ko poora nahin kiya.
“जब वक्त आपके साथ हो तो कभी गुरुर मत करना,
जब वक्त आपके विपरीत हो तो सब्र जरूर करना।”
“jab vakt aapake saath ho to kabhee gurur mat karana,
jab vakt aapake vipareet ho to sabr jaroor karana.”
जब व्यक्ति के पास में पैसा होता है ……
तो वह भूल जाता है कि वह कौन है ;
लेकिन जब उसके पास पैसा नहीं होता ….
तो दुनिया भूल जाती है कि वह कौन है।
jab vyakti ke paas mein paisa hota hai ……
to vah bhool jaata hai ki vah kaun hai ;
lekin jab usake paas paisa nahin hota ….
to duniya bhool jaatee hai ki vah kaun hai.
Motivational Subh vichar shayari in hind
यदि कोई व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है
तो उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा जरूर दे,
यकीनन आपको इससे खुशी जरुर मिलेगी।
yadi koee vyakti apane sapanon ko poora karane kee koshish karata hai
to use aage badhane kee prerana jaroor de,
yakeenan aapako isase khushee jarur milegee.
दुःख में अगर कोई आपसे सलाह मांगे तो,
सलाह के साथ उसे अपना साथ भी देना चाहिए,
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है लेकिन साथ नही।
duhkh mein agar koee aapase salaah maange to,
salaah ke saath use apana saath bhee dena chaahie,
kyonki salaah galat ho sakatee hai lekin saath nahee.
shubh vichar
हर सुबह
आपके जीवन की कहानी में
एक नया पेज शुरू होता है
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात
अगर कल का दिन अच्छा था तो
रुकिए नहीं, हो सकता है,
आपकी जीत का सिलसिला बस
अभी शुरू ही हुआ हो।
सुप्रभात !
agar kal ka din achchha tha
to rukie nahin,
ho sakata hai,
aapakee jeet ka silasila bas
abhee shuroo hee hua ho.
दवा जेब में नहीं परंतु, शरीर में जाए तो असर होता है,
वैसे ही अच्छेह विचार मोबाइल में नहीं,
ह्दय में उतरें तो जीवन सफल होता है!
dava jeb mein nahin parantu,
shareer mein jae to asar hota hai,
vaise hee achchheh vichaar mobail mein nahin,
hday mein utaren to jeevan saphal hota hai!
कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है तो,
भर कर बाहर आती है!
जीवन का भी यही गणित है जो झुकता है
वह प्राप्त करता है
दादागिरि तो हम मरने के बाद भी करेंगे लोग पैदल चलेंगे और हम कंधों पर!!
भार हल्का हो जाता है,
यदि प्रसन्नतापूर्वक उठाया जाए
bhaar halka ho jaata hai,
yadi prasannataapoorvak uthaaya jae
नेक लोगों की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती है,
क्योंकि… हवा जब फूलों से गुज़रती है
तो वो भी खुशबूदार हो जाती है .
मुँह में ज़बान सब रखते है..
मगर कमाल वो करते है,
जो उसे संभाल के रखते हैं…
शुभकामना सन्देश
जिनके मन के भाव सच्चे होते हैं।
उनके सब काम अच्छे हीते हैं।
शनिवार सुबह की राम राम जी
Good moRning
*हमें आशा है की आप को aaj ka subh vichar पड़कर अच्छा लगा होगा
READ MORE :-
- 30+ Best Good Morning Motivational Quotes In Hindi
- 107+ Janamdin Ki Hardik Shubhkamnaye In Hindi
- [30 Best ] Subh vichar shayari in hindi Life Quotes 2021(◕ᴥ◕)
- 30+ Best Motivational Suvichar In Hindi | मोटिवेशनल सुविचार
- [ 30 बेस्ट ] प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी | Prernadayak Vichar In Hindi
Nice Quotes Thanku So Much
For Share This Post With Millions Peopless
Nice Motivational quotes & inspirational quotes
Nice Post Sir Amaizing Shayari
Good Post Sir
Best Subh Vichar
thank you