Subh vichar shayari in hindi :- हम सभी को अपने दिन का श्री गणेश अनमोल या फिर शुभ व् प्रोत्शाहित करने वाले वचनों से करनी चाहिए , इसके लिए आवश्यकता है की हम दिन के सुभ आरम्भ में अति सुन्दर विचार ( sundar suvichar ) पढ़ें तथा लोगे को पढ़ने के लीए प्रोत्शाहित करे. इस सन्दर्भ में , मैं कुछ morning suvichar आप सभी के सामने प्रस्तुत करता हूँ . ☘️☘️ आप का दिन शुभ हो ☘️☘️
Subh vichar shayari in hindi
आप सिर्फ नेक काम करते रहिए,
क्योंकि चाहे लोग तारीफे करें या ना करें,
आधी से ज्यादी दुनिया सोती रहती है,
तब भी सूरज निकलता है।

गणित ठीक से सिखा नहीं मगर इतना मालूम हैं
की खुशियां बांटने से बढाती हैं.

दुसरो की गलतियों से सीखे
आप कभी इतनी लंबी उम्र
नही जी सकते
कि आपको सारी गलतियाँ

दूसरे की बुराई देखना और
सुनना ही बुरा बनने की शुरूआत है

चिन्ता ने आज तक कभी किसी काम को पूरा नहीं किया।

“जब वक्त आपके साथ हो तो कभी गुरुर मत करना,
जब वक्त आपके विपरीत हो तो सब्र जरूर करना।”

जब व्यक्ति के पास में पैसा होता है ……
तो वह भूल जाता है कि वह कौन है ;
लेकिन जब उसके पास पैसा नहीं होता ….
तो दुनिया भूल जाती है कि वह कौन है।

Motivational Subh vichar shayari in hind
यदि कोई व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है
तो उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा जरूर दे,
यकीनन आपको इससे खुशी जरुर मिलेगी।

दुःख में अगर कोई आपसे सलाह मांगे तो,
सलाह के साथ उसे अपना साथ भी देना चाहिए,
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है लेकिन साथ नही।

हर सुबह
आपके जीवन की कहानी में
एक नया पेज शुरू होता है
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात

अगर कल का दिन अच्छा था तो
रुकिए नहीं, हो सकता है,
आपकी जीत का सिलसिला बस
अभी शुरू ही हुआ हो।
सुप्रभात !

दवा जेब में नहीं परंतु, शरीर में जाए तो असर होता है,
वैसे ही अच्छेह विचार मोबाइल में नहीं,
ह्दय में उतरें तो जीवन सफल होता है!

कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है तो,
भर कर बाहर आती है!
जीवन का भी यही गणित है जो झुकता है
वह प्राप्त करता है
दादागिरि तो हम मरने के बाद भी करेंगे लोग पैदल चलेंगे और हम कंधों पर!!

भार हल्का हो जाता है,
यदि प्रसन्नतापूर्वक उठाया जाए

नेक लोगों की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती है,
क्योंकि… हवा जब फूलों से गुज़रती है
तो वो भी खुशबूदार हो जाती है .

मुँह में ज़बान सब रखते है..
मगर कमाल वो करते है,
जो उसे संभाल के रखते हैं…

शुभकामना सन्देश
जिनके मन के भाव सच्चे होते हैं।
उनके सब काम अच्छे हीते हैं।
शनिवार सुबह की राम राम जी
Good moRning

READ MORE :- 50+ New Best Good morning image with shayari in hindi