Diwali Wishes In Hindi:- आप सभी लोगो को दीपावली की शुभकामनाएं ! आसा करता हूँ की आप सब 2021 की दीपावली को धूम धड़ाका से मायें इसी लिए हमने आप सभी के लिए Diwali Wishes In Hindi 2021 लाये है।
Table of Contents
Diwali Wishes In Hindi
सुख के दीप जले घर आंगन में
खुशहाली हो बड़ों का आशीर्वाद
और अपनों का प्यार मिले ऐसी
आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई !
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है।
दीवाली की शुभकामनायें !
रोशनी के इस त्यौहार पर आपकी
हर एक ख्वाहिश मंजूर हो दुआ है
रब से आपके घर मे सुख समृद्धि और
खुशियो की बहार ! शुभ दीपावली !
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार
दीप जलते जगमगाते रहे हम
आपको आप हमे याद आते रहे जब
तक जिंदगी है दुआ है हमारी आप
यूँ ही दीये की तरह मुस्कुराते रहे !
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं ,
आप उस से भी ऊपर जाएँ ,
दीवाली की शुभकामनायें
फूल की शुरुआत कली से होती है
ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनो से होती है और
अपनो की शुरुआत आपसे होती है!
Diwali Wishes In Hindi 2021
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली के साथ,
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है,
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है !
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार सोने
चांदी से भर जाये आपका घर बार
जीवन में आये खुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करे स्वीकार !
आप इसे भी पड़ सकते है >> [Dipawali in 2021] 2021 में दिवाली कब है तथा शुभ मुहूर्त !
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
! शुभ दीवाली !
हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से, आपको..
॥ 卐 शुभ दीपावली 卐॥
झिलमिलाते दीपों की आभा से प्रकाशित यह दिवाली आपके घर आंगन
में धन-धान्य सुख समृद्धि और ईश्वर का अनंत आशीर्वाद लेकर आई
शुभ दीपावली
पूजा की थाली, रसोई मे पकवान.
आँगन मे दिया, खुशिया हो तमाम.
हाथों मे फुलझारिया, रोशन हो जहाँ.
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान…
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
की आप चिल्लर पाने को तरसे.
शुभ धनतेरस !!
Diwali Wishes In Hindi Shayari
इस दिवाली जलाना हजारों दिए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
एक दिया गणेश जी के नाम का
एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का
एक दिया मेरी इस शुभकामना का
सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा।
जगमग दीप जले हैं, जीवन में उजियाले खिले हैं
आई दीपों की रात सुहानी, खुशियों के दीप जले हैं
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे
स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योंहार।
दीयों का त्योहार आया,
सब तरफ खुशियाँ लाया,
दीप मालाओं से घर सजाया,
खुशियों का त्योहार आया!!
शुभ दीपावली
तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये।।
दीवाली की शुभकामनायें!
Shubh Diwali In Hindi Text
नव दिप जले नव फुल खिले
नित नई बहार मिले
दिपावली के पावन अवसर पर आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले
आपको मेरी ओर से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ…
दिवाली के पटाखों की तरह, दर्द के छाले फोड़ दो
हो बुराई जितनी भी मन में, आज तुम सब छोड़ दो
हर दीपक आपकी दहलीज़ पर जले,
हर फूल आपके आँगन में खिले
आपका सफ़र हो इतना प्यारा
हर खुशी आपके साथ-साथ चले.
शुभ दीपावली
Diwali Wishes In Hindi For Friends
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियो को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना
और प्यार से दिवाली मनाना..!!!
इस शुभ अवसर को खुशी,
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं.
सौंदर्य और दिए की रौशनी अनंत ख़ुशी
आपके जीवन और दिल को भर दे !
दीपावली मुबारक हो आपको!
आपके यहाँ दौलत की बारिश हो,
माता लक्ष्मी जी का वास हो,
दुखों का पूरी तरह से नाश हो,
सभी के दिलों पर आपका राज़ हो,
सफलता का सर पर ताज हो॥
दीवाली की शुभकामनायें!
तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हें हुमसे पहले ना दे दे बधाइयाँ,
इसलिए, ये पैगाम-ए-मुबारक,
सबसे पहले हमने भिजवाया॥
होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
दीपावली की शायरी 2020
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
दिवाली आई; खुशिया लाई;
बिछडा था जिनके साथ बचपन में;
फूलजदियाँ उनकी याद लाये.
क्या हुआ अगर साथ नहीं आज उनके
उनकी याद लिए ये दिवाली तो आये.
हैप्पी दिवाली !
हम दीप जला तो लेते हैं बाहर उजियारा कर लेते
मन का मंदिर सूना रहता बस रस्म गुजारा कर लेते
रात को जल्दी से नींद आ गयी,
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी,
सोचा विश करूँ आप को दिवाली
देखा तो आपकी मिस कॉल पहले से ही आ गयी
हैप्पी दिवाली शायरी हिन्दी
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।
खुशियों का हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
दोस्ती का सुरूर छाया रहे
धन और की हो बौछार
ऐसा आये आपके लिए कल
आपके लिए दिवाली का त्यौहार
हर ख़ुशी, ख़ुशी मांगे आपसे;
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे;
इतना उजाला हो आपके जीवन में कि;
दिये भी रोशनी मांगे आपसे।
Diwali Wishes In Hindi Status
जीवन की खुशियों के खातिर मिलकर चलो,
ले स्नेह प्रण दिपोत्सव को बना दो
सार्थक हर दिल में दीप प्रज्वलित कर
दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
आई आई दिवाली आई,
साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई।
तमाम जहा जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया,
कोई तुमको हमसे पहले ने दे दे बधाईयाँ,
इसलिए ये पैगाम हमने सबसे पहले भिजवाया।
दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुये को फिर मनाया जाये,
पोंछ कर आँखों में छीपी उदासी को,
जख्मों पर मलहम लगाया जाये।
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।
डरती है उजाले से रात,
कितनी भी काली हो,
जलाकर प्रेम का दीपक,
मनाएं अपनी दिवाली।
आपको सपरिवार
धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज
की हार्दिक शुभकामनाएं.
एवं दीपोत्सव आपके जीवन को
सुख, समृद्धि, सुख-शांति, सौहार्द
एवं अपार खुशियों की रोशनी से जग-मग करे…।
शुभ प्रभातः ॐ शांति
जगर मगर दीपावली आई , घर घर में हैं, खुषियां लाई।
आगंन में ,सजी रंगोंली , जगमग दीपों की आली दिवाली।
हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
How to say Happy Diwali in Hindi ?
Happy Diwali is called Shubh Diwali in Hindi
अगर आपको यह पोस्ट पड़ कर अच्छा लगा होगा तो निचे दी गई पोस्ट को भी जरूर पढ़े :-
[30 Best ] Subh vichar shayari in hindi Life Quotes 2021(◕ᴥ◕)
30+ Best Motivational Suvichar In Hindi | मोटिवेशनल सुविचार