दोस्तों यहां हम आपके लिए “Jhoot Mat Bolo Shayari” के विषय में एक पोस्ट लाये हैं जो सच्चाई और झूठ शायरी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है, जो सबसे ज्यादा झूठ बोलता है उन लोगो के लिए यह शायरी बहुत ही खरी उतरती हैं।
Jhoot Mat Bolo Shayari
खुदा की इबादत झूठे वादे करने की इजाजत नहीं देती,
मोहब्बत में किसी को झूठ बोलने की जरूरत नहीं होती
महबूब का दिल तोड़ कर क्या हासिल होगा,
चाहत में झूठ बोलकर तुम्हें क्या हासिल होगा?
ऐ दिल चल छोड़ अब ये पहरे,
ये दुनिया है झूठी यहाँ लोग है लुटेरेवो झूठ भी सच लगता है,
जब कोई गम में तसल्ली देता है
ज़रुरत पड़े तो झूठ कभी–कभी बर्दाश कर लीजिए,
लेकिन झूठा आदमी कभी बर्दाश मत कीजिए
मैं तुम पर हर बार भरोसा करता हूँ
इतना सच्चा झूठ तुम्हारा होता है
दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ पति बोलते है,
समझ में नही आता पत्नी से डरते है या प्यार करते है
ऊँचें आसमान से मेरी जमीन देख लो,
तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो,
अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो,
एक झूठ बोलो और मेरा यकीन देख लो
झूठ बोलने वालों पर शायरी
झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है,
कि झूठ को हमेशा याद रखना पड़ता है
जिसकी नियत और जुबान सच्ची होती हैं
उसकी जिंदगी में हमेशा तरक्की होती हैं
जिन्दगी की शिकायतें सभी के सामने क्यों खोल देना,
कोई हाल पूछे तो सिर्फ झूठ बोल देनाकहते है
झूठ के पाँव नहीं होते, मगर फिर भी चलता बहुत है
झूठ की नींव कमजोर होती है, इस पर रिश्तों
का बनाया गया महल जल्द ही गिर जाता है
सब कुछ झूठ होता है फिर भी सच्चा लगता है,
इश्क़ में जान बूझकर धोखा खाना भी कितना अच्छा लगता है
इस दुनिया में इंसान अगर सच बोले तो मुंहफट
और झूठ बोले तो बेशरम इस दुनिया में इंसान अगर
सच बोले तो मुंहफट और झूठ बोले तो बेशरम
जब तक सच जूते पहन रहा होता है, तब तक एक झूठ आधी
दुनिया की सफर कर सकता है दिखावे की जरूरत तो झूठ को होती है,
सच के लिए तो सच्चाई की रौशनी ही काफी होती है
हर इंसान जरुरत और मौके के अनुसार,
कभी न कभी झूठ बोलता ही है
सच बोलकर मैंने इज्जत गंवाई है,
तो झूठ बोलने में क्या बुराई है
Jhoot Shayari In Hindi
झूठ की बुनियाद कुछ इस तरह की होती हैं
की इस पर बनी ईमारत बहुत कच्ची होती हैं
सीख रहा हूँ मैं भी अब मीठा झूठ बोलने का हुनर,
कड़वे सच ने हमसे, ना जाने, कितने अज़ीज़ छीन लिए
झूठ के नाव सच के समंदर में चलते नही,
झूठ बोलने वाले अपना स्वभाव बदलते नही
मुस्कुरा कर महफ़िल में दर्द को दबाया उसने,
झूठ तो बोला नहीं, सच मगर छुपाया उसने
सच का दामन जब छूट जाता है,
तब झूठ का आईना टूट जाता है
झूठ तब तक झूठ नहीं कहलाता है
जब तक सच सामने ना आ जाए
बेहिसाब झूठ कहा तो खुदा मान बैठे
जरा सा सच बोल दिया तो बुरा मान बैठे
सफाई से झूठ बोलना एक कला है, जो सब के
बस की बात नहीं है सफाई से झूठ बोलना एक
कला है, जो सब के बस की बात नहीं है
तेरे झूठे कसमें वादों से
तेरे जलते सुलगते खावो से
तेरी बेरहम दुआओं से
नफरत करूँगा मैं
जब तक है जान, जब तक है जान
Jhoot mat bolo shayari quotes
कुछ लोग बड़े बेशर्मी से आँखों में
आँखें डाल कर भी झूठ बोलते है
झूठ बोलने वाले व्यक्ति से
सब लोग उसी तरह डरते है
जैसे सब लोग किसी सांप से डरते हैं
झूठ बहुत तेजी से फैलता है,
और सच को मेहनत करनी पड़ती है
असत्य हर व्यक्ति को सत्य ही लगता हैं
और सत्य हर व्यक्ति को असत्य ही लगता हैं
तुम्हारे हर झूठ को मैं सच मानती हूँ,
जबकि सच क्या है? ये मैं बहुत अच्छी तरह से जानती हूँ
झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी
यह है कि झूठ याद रखने पड़ते है
महबूब की झूठी तसल्ली भरी बातें भी,
दिल को बड़ा ही सुकून पहुंचाती है
इन्सान जब दिल के हाथों मजबूर होता है,
तो झूठे प्यार पर भी बड़ा गूरूर होता है
दोपहर तक बिक गया, बाजार का हर एक झूठ
और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहाजब से हमने
झूठ बोलना सीख लिया, कई अजीज दोस्तों को इसने छीन लिया
झूठ बोलने से सच छुपता नहीं,
घड़ी बंद होने पर समय रूकता नहीं
तुम्हारी झूठी बातों पर ऐतबार कौन करेगा,
ठहरो मेरे दोस्त झूठ को ही ये दुनिया प्यार करेगा
झूठ को शर्म आती है,
जब वो सच से नजरें मिलाता है
हालात चाहे कैसे भी हो पर जिंदगी में
कभी भी झूठ मत मत बोलना मेरे दोस्त
सच कड़वाहट लिए मुँह खोलता है,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है
तुम्हारे झूठ पर एतबार करूँ, इतना प्यार नहीं,
मैं आईना हूँ मेरे दोस्त, सुबह का अखबार नहीं
You may also like :-