Good Morning Shayari For Wife; सुप्रभात शायरी दिन की शुरुआत करने का एक खूबसूरत तरीका है, और जब यह आपकी प्यारी पत्नी को समर्पित हो, तो यह और भी खास हो जाती है। ये हार्दिक छंद गहरी भावनाएं रखते हैं और आपके प्यार, स्नेह और प्रशंसा को व्यक्त करते हैं। आपकी पत्नी के लिए एक सुप्रभात शायरी उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है, उसका दिन रोशन कर सकती है और आपके बीच प्यार के बंधन को मजबूत कर सकती है। इस लेख में, हम आपकी पत्नी के लिए एक अच्छी सुबह की शायरी लेकर आएं हैं.
Good morning shayari for wife

तू चाय पिलाती रहे,
मैं करता रहूं आराम,
यूं ही निकल जाए जिंदगी
हृदय से तुम्हें सुबह का प्रणाम
मैं तब भी तेरा रहूंगा
जब मैं नहीं रहूँगा
उनकी गलियों से न जाने कितने गुजर गए,
आशिक़ बद्तमीज़ थे उनके न जाने कितने सुधर गए,
खेर मोहब्बत तो हम बहुत सादगी से करते थे उनसे,
न जाने कब हम उनकी गालियों से मोहब्बत करने लग गए
कैसे छोड़ दू तुझसे मोहब्बत करना
तू किस्मत में ना सही लेकिन दिल में तो हैं
दिल में अपने एक अरमान लगाये बैठे हैं
भीड़ में दुनिया की अपनी पहचान बनाये बैठे हैं
ना होना कभी उदास अए मेरे दोस्त
दिल में आपकी हंसी की आस लगाये बैठे हैं
Good Morning✿
Sitam सारे हमारे लिए छाँट लिया करो
नाराजगी से अच्छा हमें डांट लगा करो
Romantic good morning shayari for wife

मेरी ज़िन्दगी में तेरे साथ हो ऐसाp
नया सवेरा लाया हूँ तेरे जैसा
तेरी जरुरत मुझे आ पड़े ऐसे
एक लम्हा न गुज़ारे तेरे बिन जैसे
Good morning
सूखे हुए पत्तो की तरह मुरझाये बैठे थे हम
तुम बारिश बनकर आई और ज़िन्दगी में
खुशहाली भर दी
सुबह गुड मॉर्निंग बोल कर जानू उठाती है
जान है मेरी बहुत सताती है
जब कभी प्यार से देखूं उसे तो
मुझसे लिपट जाती है
Good morning
लाज़मी नहीं हे तुम्हे आँखों से ही देखु,
तुम्हे सोचना भी कोई, छोटी बात नहीं
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये
ज़रा तो बदलकर देखो अपने खयालात,
फिर देखना जरूर सुधर जायेंगे अपने हालात
उदास हु पर तुझसे नाराज नहीं
तेरे Dil में हूं पर तेरे पास नहीं
झूट कहू तो सब कुछ है मेरे पास
सच कहूं तो तेरे सिवा कुछ खास नहीं
How good morning shayari for wife

तुम मेरी दुनिया की रोशनी हो, मेरे दिल के
लिए संगीत और मेरे दिन का पहला विचार
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो
बीत गई हसीन सपनों से भरी रात,
उठकर करो अपने दिन की शुरुआत,
मेरी जिंदगी है तू,
मेरी तरफ से तुम्हें गुड मॉर्निंग
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझपर किसी का हक़ नही
Good morning shayari for wife in urdu
जब सुबह की किरण निकल आएंगी
मीठी नींदें तब भी आएँगी
घड़ियाँ जब अलार्म बजायेंगी
मम्मी गुस्से से जगायेंगी
Good morning
वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला
तेरी मोहब्बत ने हमें बेनाम कर दिया
हमें हर खुशी से अनजान कर लिया
हमने तो कभी नहीं चाहा था
हमें मुहब्बत हो लेकिन आपकी पहली नजर ने
हमें नीलाम कर दिया
Will good morning shayari for wife

तू साथ ना होती है
तो बिताना हर लम्हा मुश्किल है,
क्या बताऊं तेरे बारे में
तेरे लिए धड़कता यह दिल है
मरे तो लाखों होंगे तुझ पर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ
मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं
ज़िन्दगी की सुबह तुम्हारे साथ हो
न ख़त्म कभी हमारा साथ हो
तेरी मुस्कान के साथ मेरा दिन गुज़रे
उस दिन की कभी न रात हो
Good morning
एक दिन क्या
एक पल ना रह पाऊं मैं तुम्हारे बिन,
दुआ करता हूं ईश्वर से
खुशियों से भरा हो तुम्हारे लिए यह दिन
Romantic good morning shayari for wife in hindi

छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी
सुना था प्यार करने से नींद उड़ जाती हैं
और आंख बंद करने पर बस उनकी याद आती हैं
अगर ये इश्क़ में होता हैं
तो हमे भी ये बीमारी क्यों नहीं लग जाती हैं
तुम मुझे छोड़ नहीं पाओगी
मै तुम्हारी चाय बन जाऊंगा
मुझे पाने की तुम ज़िद ना करो
किसी की छोड़ी हुई मोहब्बत हूं मैं
थोडे गुस्से वाले थोडे नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम
Good morning shayari for wife in hindi
तेरे साथ मेरा रिश्ता दूर का हो
जैसे तू कुछ मजबूर सा हो
जैसे चाँद बिना हो सूरज
तुझसे अपने दिन पे और
मुझे रात में गुरूर सा हो
Good morning
जब तुम सुबह सुबह गुड मॉर्निंग बोलने आते हो
तो दिल करता हैं
आंख बंद किये किये ही
तुम्हें कस के थप्पड़ मार दू
और फिर से सो जाऊ
Good morning

बहुत छोटी हैं मेरे ख्वाहिशों की List
पहली भी तुम और आख़री भी तुम
रिश्ता हो तो माँ और धागे जैसा,
एक-दूजे में समां कर,
अंधेरों में रौशनी कर,
एक साथ खत्म हो जाते हे
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है
कभी ये मत सोचना की याद
नहीं करते हम रात की आखरी और
सुबह की पहली सोच हो तुम
इश्क़ में कहा कोई उसूल होता है,
यार चाहे जैसा भी हो क़ुबूल होता है
good morning shayari for wife in english
In this world, every individual comes for someone else
I am happy you are here for me Good morning
Good morning, my sweetheart Wishing you a
wonderfol day filled with joy, and happiness Stay fresh
You make me laugh and smile You
make everything in life worthwhile
The only thing trending in my heart
is you Good morning, my hubby
Good morning to my dreamgirl who
has now become my wife Love you
sweetheart, have a nice time
Good morning my love, my charm of
life, my darling, my sunshine
Good Morning to the queen of my
heart You are an amazing sool and
an incredible personality Lots of
love from your only hubby
You will never have this day again,
so make it count Good Morning
What you do today can
improve all your tomorrows
I would rather die of
passion than of boredom
Good Morning
Each day may not be good,
but there is something new
good in each day,which are
inspired to live more days
Having a harsh morning?
Feel your heart,
That is your motivation
for being alive Good Morning
Everything seems alright within your
company in the morning It always
feels good to be with you, and
start the day with you,
honey Good morning
You may also like :-