किसी को सुप्रभात की शुभकामना देना दिन की शुरुआत करने का एक खूबसूरत तरीका है। हमारे तेज़-तर्रार जीवन में, एक साधारण सुप्रभात संदेश हमारे प्रियजनों के लिए गर्मजोशी, सकारात्मकता और जुड़ाव की भावना ला सकता है। जब हमारी भावनाओं को व्यक्त करने और किसी को विशेष महसूस कराने की बात आती है, तो हिंदी में सुप्रभात संदेश एक अनोखा आकर्षण रखते हैं। इसलिए हमने आपके लिए Good Morning Message in Hindi लाये है.
Good Morning Message in Hindi

एक छोटी सी चीटी आपके पैर को काट सकती है
पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते
इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझें,
वह जो कर सकता है शायद आप ना कर पायें
सुप्रभात
सुबह-सुबह आपको यह पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका ख़ुशी-ख़ुशी,
इस सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है
Good Morning
जिसने भी मेहनत से दिल लगाया है
उसने ही इस जमाने में
खुद को काबिल बनाया है
व्हाट्सएप गुड मॉर्निंग मैसेज
वादा किया है तो ज़रूर निभाएँगे
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे
मन खुश है तो,
एक बूँद भी बरसात है
दुखी मन के आगे,
समंदर की क्या औकात है
आशा चाहे कितनी भी कम हो
निराशा से बेहतर ही होती है
सुप्रभात
एक अछि सुरुआत के लिए,
कोई भी दिन बुरा नही होता
भरोसा एक ऐसी अनमोल पूंजी है
जो जिंदगी में आगे बढ़ने
के लिए बहुत जरूरी होता है
वादा किया है तो जरूर निभाएँगे
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे,
Good morning message in hindi for whatsapp
सुख, शांति एवं समृद्धि
की मंगलकामना
के साथ सुबह की नमस्कार
सुप्रभात
सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है
चाँद को रात का मेहमान बनाया है
कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे पैगाम का
ठंडी हवाओ ने मुझे अभी बताया है
डाली पर बैठे हुए परिंदे को
पता है कि डाली कमज़ोर है
फ़िर भी वह उस डाली पर है
क्योंकि उसको डाली से ज्यादा
अपने पँख पर भरोसा है
हम वो हैं जो हार कर भी यह कहते हैं
वो मंज़िल ही बदनसीब थी
जो हमें ना पा सकी
वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे
एक दिन हम हर किसी को यही सोच कर खो देंगे
कि वो मुझको नहीं याद करता तो मैं क्यों करूं
ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो
क्योंकि, ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है
बल्कि, ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है
बेस्ट गुड मॉर्निंग मैसेज
अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,
जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती
सुप्रभात
वर्तमान से सुख लेने का प्रयास करिये
भविष्य बहुत कपटी होता है,
वो केवल आश्वासन देता है गारंटी नही
शुभ प्रभात
सुंदरता की कमी हो, तो अच्छा स्वभाव उसे ढंक देता है
पर स्वभाव की कमी को सुंदरता नही ढंक सकती
Good morning message in hindi for friend
डरो मत बस डटकर खड़े रहो,
क्योकि मंजिल उन्ही को मिलती है,
जो कभी हारते नहीं
सुप्रभात
परवाह, आदर और थोड़ा समय
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैं
Suprbhat
उस ज्ञान का कोई अर्थ नही
जिसे आप अपने काम और लक्ष्य
को पाने में उपयोग नही करते
अच्छे तो सभी होते हैं,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है
सुभप्रभात
उठो, नयी ताजगी के साथ शुरुआत करो,
हर दिन में जगमगाते अवसर को देखो
संतोष ही सबसे बड़ा धन है
जिसके पास संतोष है
वह स्वस्थ है, सुखी है और
वही सबसे बड़ा धनवान है
Good Morning
इंसान कहता है अगर पैसा हो तो
मैं कुछ कर के दिखाऊं,
और पैसा कहता है कि
तू कुछ कर के दिखा तो मैं आऊं
Good morning message in hindi mein
उम्मीद से भरी एक नई सुबह में,
आपका स्वागत है
सुप्रभात
उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो,
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो,
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए की,
मेरा दोस्त कभी न उदास हो सुप्रभात
चाहता तो हूँ कि हर सुबह आपको
अनमोल खज़ाना भेजूँ पर मेरे पास
दुआओं के सिवाय कुछ भी नहीं,
Good Morning
दो बातों को भुला पाना बहुत मुश्किल है
एक तो दिल पर घाव, दूसरा किसी से दिल का अलगाव
जिंदगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना पड़ता है…
कुछ अंदाज से
कुछ नजरअंदाज से
Good Morning
ना बनाओ अपने सफ़र को
किसी कश्ती का मोहताज़,
चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जायें
विपरीत समय की निराशाओं के काले बादल,
धैर्य की आशाओं के आगे
ज्यादा समय तक टिक नहीं सकते
घर अपनी मेहनत से चलता है दूसरों की आय से नहीं
दुनिया उदाहरण से बदलती है राय से नहीं
बंद लिफाफे में लिखी चिट्ठी है ये जिंदगी
पता नही अगले ही पल क्या पैगाम निकल आए
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है
किसी अपने से बात हो तो खास होती है
हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो तो
खुशियाँ अपने आप साथ होती है
सबसे खूबसूरत अहसास पता है कौनसा है
किसी की खुशी की वजह बनना सुप्रभात
हँसता हुआ मन और हँसता हुआ चेहरा,
यही जीवन की सच्ची सम्पति है,
हमेशा हँसते रहे और मुस्कुराहते रहे
अगर किसी परिस्थिति के लिए,
हमारे पास सही शब्द नहीं हैं,
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये,
शब्द उलझा सकते हैं,
पर मुस्कुराहट हमेशा काम कर जाती है
रात ने चादर समेट ली है
सूरज ने किरणे बिखेर दी है
चलो उठो और Thanks करो अपने भगवान को
जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है
सपनो से भरी निंदिया के बाद
सुबह की सुनहरी हरियाली के साथ
सफलताओ से भरी ज़िन्दगी के साथ
आप युन्ही हसते रहे अपनों के साथ,
Good Morning
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है
वक्त का काम तो गुजर जाना है
बुरा है तो सब्र करो
अच्छा है तो शुक्र करो
शुभ प्रभात
Good Morning
रात जो गुज़री फिर महकती हुई सुबह आई
धड़का ये दिल फिर आपकी याद आई
हमने महसुस किया उस खुश्बू को
जो आपको चूमकर हमारे पास आई
जो इंसान दर्द में भी खुश रहना जानता है
वही खुदा की रहमत को सही से जानता है
नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़
सारे दिन की झोली में कुछ छिपे हुए हैं राज़
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज
तो आओ यारों खुशी खुशी करें इस दिन का आगाज़
अपनों के लिए चिंता दिल में होती है शब्दों में नहीं
और गुस्सा भी तो बस शब्दों में होता है दिल में नही
जिंदगी में एक ऐसा नजरिया रखिए
कि जो खो गया उसका गम नहीं
जो पाया वो किसी से कम नहीं
जो नहीं है वो एक ख्वाब है, पर जो है वो लाजवाब है
ना जिंदगी लौट कर वापसी आती है, ना जिंदगी से गए हुए लोग
कई बार तबियत दवाइयों से नहीं, हाल पूछने से ठीक हो जाती है
जिन्दगी मिली है जीने के लिए,
उसको हंस के जियो,
क्योकि आपको खुश देखकर,
हम भी तो खुश होते हैं
शुभ प्रभात
भूख रिश्तों को भी लगती है,
प्यार कभी परोस कर तो देखिए
पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है
हो जाइए आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
हँसता हुआ मन
और
हँसता हुआ चेहरा
यही जीवन की सच्ची संपत्ति है
Good Morning
जिंदगी में हर चीज दुबारा मिल सकती है
पर वक्त के साथ खोया भरोसा और रिश्ते नहीं
आज प्यारी सुबह मुझे बोली,
उठ देख क्या नजारा है
मैने कहा: रुक पहले उसे msg भेज दू,
जो इस सुबह से भी प्यारा है,
Good Morning