Rose day hindi shayari 2021 :-
फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको
HAPPY ROSE DAY

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं।

रोज रोज रोज डे आये,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आये।

बनकर मुस्कुराना जिंदगी, मुस्कुरा के ग़म भुलाना जिंदगी, जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ, हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी… मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं , तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं , मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का , तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक्क नहीं। जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम, लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम –

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी है

चला जा SMS गुलाब बन के,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए वक्त नही था उनके पास |

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये हैप्पी रोज डे.

किसने कहा पगली तुझसे कि हम तेरी खूबसूरती पर मरते है, हम तो तेरी गुलाबी आखें पर मरते है, जिस अदा से तू हमे देखती है.

अगर कुछ बनना है तो,
गुलाब के फूल बनो क्योंकि ये फूल,
उसके हाथ मे भी खुशबू छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फेंक देता है!!

पत्ती-पत्ती गुलाब बन जाती,
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती,
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन पर,
तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती!!
Top 10 Rose day hindi shayari

आज से पावन Valentine Day सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है…
सभी श्रद्धालु लड़के गुलाब 🌹 के फूलों का,
सुंदर लड़कियों को Chocolate के साथ दान दे,
कृपा जरूर आयेगी…🤣😂😅

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा
उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी।

अजीब ख्वाहिश में हम खो जाए,
तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जाए,
हम पे तुम एक एहसान तो करदो,
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो करदो.

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या प्यारा सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.

सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती, तो माली सारे ‘शहर’ का महबूब बन जाता। हैप्पी रोज डे!!

गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे, जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे; तुम इन्हें रखना संभाल के सनम, यही भरे है प्यार से हमारे। हैप्पी रोज डे!!

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप

बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया।

आँखों में तेरी डूब जाने का दिल चाहता है,
आँखों में तेरी डूब जाने का दिल चाहता है,
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है,
कोई संभाले मुझे बहक रहे है मेरे कदम,
कोई संभाले मुझे बहक रहे है मेरे कदम,
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है।

अजीब खुआईश में हम खो जाये.
अजीब खुआईश में हम खो जाये,
तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जाए,
हमपे तुम एक एहसान तो करदो,
हमपे तुम एक एहसान तो करदो,
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो करदो।

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं,
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं।

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं

आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहारा कमल तो कभी रोज़ हो,
सौ पल खुशी हजार पल मौज हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो.

नाजुक सही पर गुलाब प्यारा है समेटे हम लाए इसमें प्यार हमारा है अब संभालो तुम ही इसको इस गुलाब पर ही नहीं हम पर भी हक तुम्हारा है।।

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं प्यार में कुछ होते हैं तो कुछ पाते हैं प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब छोड़ना चाहते हैं हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।।

READ MORE :- Heart touching love status in hindi – 50+ Anazing collection