New Baby Born Wishes in Hindi :- नमस्कार दोस्तों हमारे इस वेबसाइट पर आपका स्वागत है नए बेबी का जन्म बहुत ही शुभ होता है इसे आप किसी विश करें इस लिए हमने आपके लिए New born baby wishes in hindi language में लाये है ताकि आपक किसी को विश कर सके.
यहाँ आपको नन्हे मेहमान पर शायरी, blessed with baby boy status, नन्हे बेटे पर शायरी, baby welcome thought,congratulations blessed with baby boy भी मिलेंगे
New Baby Born Wishes in Hindi

नन्हे बच्चे इस दुनिया में आपका स्वागत है और
आप भगवान की कृपा के बहुतायत के साथ बढ़ सकते हैं।
God bless you little kid.
Welcome Baby Boy Wishes

Ghar में नन्ही सी Pari आने की ख़ुशी में Aapko
व आपके परिवार को खूब Saari बधाइयां।
Welcoming A New Baby Boy in The Family

नन्हे मेहमान के आने की ख़ुशी में ढेरों पकवान बनाइए
भूलकर सारी दुनिया को, कुछ देर के लिए बच्चे बन जाइए।

अपने परिवार के सबसे
नए सदस्य को बधाई।

बच्चे के जन्म से ज्यादा खूबसूरत और कुछ नहीं होता हैं।
बेटे के जन्म के लिए आपको बहुत बहुत बधाई

ममता की मूरत, दिखने में खूबसूरत,
हमारे घर को आयी, एक नन्ही सी नूरत।

सबकी गोद में खेलने आया है एक नन्हा मेहमान,
अपने ही नहीं सबके घर खुशियां लाया है ये नन्ही जान।

शुभकामनाएं हैं आपको घर में बिटिया आई है,
अपने साथ खुशियां और भाग्य की सौगात लाई है।

छोटे राजकुमार आएं हैं,
साथ में अपने ढेरों खुशियां लाए हैं।

मिठाइयाँ बाँटिये और मनाइए त्यौहार
घरआई बेटी को दीजिये ढेरों प्यार दुलार.।
Welcome quotes for new born baby boy
मेरे प्रिय दोस्त मुझे पता है कि आप इस छोटे से भगवान के तोहफे के लिए माता
पिता के रूप में सबसे अच्छी भूमिका अदा करेंगे
बच्चे से पल भर भी माँ
कहीं दूर ना हो पाती
मखमली बिछौना बच्चे को देती
खुद फटी चादर ओढ़ती|
बच्चे के जन्म पर शायरी
आज का दिन बहुत शुभ है,
घर में नन्हा शिशु ने जन्म लिया है,
हमने भी बेहद प्यार के साथ
उसे अपना आशीर्वाद दिया है।
नाम तो हर बच्चे का विश्व में रखा जाता है पर ईश्वर
से कामना है की आपके बच्चे का सारे विश्व में नाम हो।
My New Baby Born Wishes in Hindi
अब पति-पत्नी के बीच प्यार और बढ़
जाएगा जब नन्हा मेहमान आपके घर आएगा।
ईश्वर से प्रार्थना है की खुशियों की छाया आपके
जीवन में हमेशा छाई हो, इस नन्हे मेहमान की आपको बधाई हो।
लक्ष्मी घर में पधार चुकी है तो समझ लीजिए की हर
उलझन को वो संभाल चुकी है “बेटी के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं”
दुनिया का सबसे खूबसूरत पल,बधाई हो बेटी हुई है
बेटी होने पर गर्व कीजिये
New born baby wishes in hindi shayari
हर पल ख़ुशी का नया पाठ लिखा जाएगा,
जुड़ने जा रहा है एक नया सदस्य आपके परिवार में इतिहास लिखा जाएगा।
पता चला हमे आज,
हुआ है तुम्हे आज बच्चा,
अब मत खाओ ज्यादा आम कच्चे,
अब बच्चे से प्यार करो तुम सच्चे,
मम्मी पापा बनने की खुशी में शुभकामनाएं।
Wishes for New Born Baby Boy
बच्चे के लिए खुदा से दुआ मांगी है,
आपके बेटे की लंबी उम्र मांगी है,
आपको हमने अपना जाना है,
आपके परिवार की खुशियां मांगी है।
अब परेशानी की कोई बात नहीं ये नन्ही
सी जान आपके जीवन में फिर से जान भर देगी।
जीवन खुशियों से अब भर जाएगा जैसे ही
शिशु आपके घर में पहला कदम रख जाएगा।
New born baby wishes in hindi language
घर में अब खुशियों का डंका बजेगा,
नन्हे मेहमान के आने से घर का कोना-कोना सजेगा।
इशारों से कहेगा वो दिल की बात,
बचपने से कराएगा आपकी मुलाकात,
कभी पूरे दिन सोता रहेगा
तो कभी रो-रोकर जगाएगा पूरी रात.
खुदा ने अपनी रहमतों की बारिश की है,
आपको पुत्र के रूप में वारिस दी है.
Shayari For Baby Girl in Hindi
आपके घर साक्षात लक्ष्मी आई है,
इसे सुनने के बाद मैं बहुत खुश हु,
और तो आज सबको भूल गए होंगे,
मेरा आशीर्वाद हमेशा आपकी बेटी पर रहेगा,
और माँ बाप बनने की ख़ुशी में आपको मेरी तरफ से बधाई।
आपका बेटा दुनिया में खूब नाम करें,
आपका घर ढेर सारी खुशियों से भरें.
मां लक्ष्मी बेटी बनकर घर आई है,
कामयाबी अपने साथ लाई है।
Best wishes for new born baby girl in hindi
ऐसी ख़ुशी हर घर में,
एक बार ही आती है,
मगर जब भी आती है,
ढेर सारी खुशियां ले आती है,
वो भी नन्हे मेहमान के रूप में।
माता-पिता का नाम रोशन करेगा,
हर किसी का दिल से सम्मान करेगा,
अच्छाई के रास्ते पर ही चलेगा,
आपका शिशु महान काम करेगा।
ईश्वर का आशीर्वाद रहे आपके बेटे के सर पर,
कभी दुविधाएं दस्तक ना दे सकें आपके घर पर।
Welcome status for new born baby boy in hindi
जिस घर मे बेटी है वो घर महल है
बेटी से ही तो महल मे चहल पहल है
अब जो आपके जीवन में ये नटखट गोपाल जन्में है,
तो आपका सम्पूर्ण जीवन अब आनंदमय है “बेटे के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं।
आपके घर पड़े हैं नन्ही सी परी के छोटे छोटे कदम,
यह है आपके घर और जीवन पर साक्षात् लक्ष्मी का आगमन।
देखो आ गया जिसका था इंतजार,
लाया है साथ में खुशियों की बहार,
देखने आया है उसे मेरा पूरा परिवार,
उसे हमारा भी आशीर्वाद और प्यार।
Welcome status for new born baby girl in hindi
बधाई हो,बेटी हुई है
घर नन्ही परी का आगमन हुआ।
अब महकेगा आँगन,चहकेगा आँगन नन्ही किलकारियों से
बेटे को अपने खूब प्यार देना,
सबका सम्मान करें ऐसा संस्कार देना.
शायरी फॉर बेबी बॉय इन हिंदी
किसी ने सच ही कहा है,
कुछ खुशियाँ सिर्फ एक बार ही मिलती है,
लेकिन सबसे ज्यादा तब मिलती है,
जो तुम्हे आज मिली है,
नन्हे मेहमान के घर आने के बाद,
बधाई आप दोनों को मम्मी पापा बनने की खुशी में।
अब आपका भाग्य बदलने वाला है जीवन
इस बच्चे की ऊँगली थाम कर सँभालने वाला है।
आपके नवजात बच्चे के साथ
आपकी नई यात्रा के लिए बधाई।
Status for Baby Boy in Hindi
ईश्वर आपके बच्चे का जीवन संवार दे,
माता-रानी उसे आशीर्वाद और प्यार दे
“नन्हे मेहमान की शुभकामनाएं”
धन्य भाग तुम्हारे है जो छोटे
नवाबजादे घर पधारे हैं।
“Congratulation”
आपका बेटा ऐसा काम करेगा
की सारे जग में आपका नाम करेगा।
ममता की मूरत, दिखने में खूबसूरत,
हमारे घर को आयी, एक नन्ही सीनूरत।
नवजात शिशु बधाई संदेश
आशा करते हैं कि आपका नवजात शिशु हमेशा
आसपास के लोगों के लिए सूर्य की तरह खुशी की किरणें दें।
पुत्री रत्न प्राप्ति पर
आपको बहुत-बहुत बधाइयां !
मां का स्पर्श ही, उसका पहला ज्ञान । ना कोई पुस्तक,
ना वेद, ना कुरान ।। निश्छल है, शीतल है, उषा किरण सा ।
बिल्कुल ही खाली है, कोरे कागज सा ।।
नन्हे बेटे पर शायरी in Hindi
खुशियों से भरा हो आज और कल,
खुश रहे आपका शिशु हर पल
न हो कभी तकलीफ आपको,
ऐसा हो आने वाला हर कल।
नन्हे-मुन्हे साहब के आने की ख़ुशी में मिठाई मंगवाइए,
भूलकर अब सारी दुनिया कुछ देर के लिए बच्चे बन जाइए.
इसे भी जरूर पढ़े :-