100 Matlabi Duniya Shayari in Hindi

Matlabi shayari in hindi :- हिंदी शायरी के क्षेत्र में मतलबी दुनिया शायरी एक विशेष स्थान रखती है। यह “मतलबी दुनिया” की अवधारणा से जुड़ी जटिल भावनाओं और अनुभवों को समाहित करता है, जिसका अर्थ स्वार्थी उद्देश्यों से प्रेरित दुनिया है। शायरी का यह रूप मानवीय रिश्तों की जटिलताओं को उजागर करता है, समाज में अक्सर व्याप्त सतहीपन और स्वार्थ को उजागर करता है। अपने काव्यात्मक स्वभाव के साथ, मतलबी दुनिया शायरी इन भावनाओं को प्रभावी ढंग से तलाशने और व्यक्त करने के लिए एक अनूठा लेंस प्रदान करती है।

Matlabi Duniya Shayari in Hindi

मतलब से रिश्ता रखने वाले लोग
हमेशा तुम्हें अच्छे वक्त में
तुम्हारी अच्छाई दिखाएंगे
और बुरे वक्त में
तुम्हारी गलतियां निकालेंगे

जिन दोस्तों के धोखे में हम अक्सर जिया करते है
जिनकी दोस्तों की तारीफ अक्सर हम किया करते है

दुनिया मतलबी शायरी

अब लोग वक्त के साथ बदल जाते हैं,
सच्चे दोस्त भी अब मतलबी हो जाते हैं

लोगों को जब भी जरूरत पडी
मैं हर वक्त “Available” रहा
लेकिन जब भी मुझे जरूरत पड़ी तो
उन्होंने अपने आपको “Busy” कहा

Matlabi duniya quotes

मतलबी दुनिया स्टेटस
मतलब हमें बस उनसे था,
शायद इसीलिए वो मतलबी बन गए

जिंदगी और मौत के संघर्ष में सिर्फ,
मतलबी “Logon” से मुलाकात हुई

ऐसा हमेशा होता है जब सच्चे दोस्त का रिश्ता टूटने लगते है,
जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है

जिन्हें हम अपना सब कुछ मानते हैं
उन्हीं के लिए कभी-कभी
हम कोई मायने नहीं रखते

मतलबी दुनिया मतलबी लोग

तेरी दोस्ती में धोखा बहोत था
इसलिए अब्बू ने मुझे रोका बहोत था

अब बस चाय से याराना है,
क्यूंकि खुदगर्ज़ ये ज़माना है,
मतलबी लोगों से दूरी बनाना है,
उनको उन्हीं की भाषा सिखाना है

एक बात तो पक्की है
प्यार वहीँ है जहां रिश्तों में मतलब नहीं है

Matlabi duniya status

जिस से हर दोस्त अनजान है
आज वही मतलब
हर दोस्ती की पहचान है

कैसे करूँ भरोसा यारों के प्यार पर
जब ये दोस्त ही उछलते अपनों की हार पर – अज्ञात

Duniya matlabi hai shayari

मतलबी लोगों से इज्जत तब तक मिलती है
जब तक उनकी जरूरतें खत्म नहीं होती

काश जिंदगी की राहों में भी
सड़कों की तरह यह लिखा होता
रुको और आगे बढ़ो
आगे “Danger” (खतरा) है

जिसपे सबसे ज्यादा विश्वास होता है जब वहीं धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है

जिस तरह तुमने मुझे इस्तेमाल किया
अपने मतलब के लिए
तुम्हें भी जिंदगी में कोई ऐसा मिलेगा
अपने मतलब के लिए

मतलबी Dost की मीठी बात,
सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात

मतलबी लोगों के साथ रहकर
तुम भी मतलबी ना बन जाना
बस इतना याद रखना कि
जब तुम्हें धोखा मिला था
तो तुम्हें कैसा लगा था

उन दुश्मनों से डरने की कोई जरूरत नहीं जो सामने से वार करते हैं
बचना है तो उन मतलबी लोगों से बचो जो आपको गले लगाते हैं

दोस्ती उन से कीजिए
जो दोस्ती का सच्चा मतलब समझते हों
बाकी इस्तेमाल करने वाले दोस्त तो
अपनेआप आप तक पहुंच ही जाएंगे

Matlabi dost shayari in english

गर्म चाय भी देती है एक सीख हरदम,
मतलबी है दुनिया बहुत इसलिए फूंक फूंक कर रखना हर कदम

मतलब का तराजू इतना भरी है
जिसमे तुलती हर दोस्त की यारी है
माना मतलबी ये दुनिया सारी है
मगर ये मतलब
दोस्ती से भी ज्यादा भरी है

ओह मैं बताना भूल गया
इन मतलबी दुनिया को मेरी याद तभी आती है
जब कोई मतलब होता है

अपना काम निकल जाने के बाद
लोग फासले बना देते हैं
जब फिर से कोई मतलब पड़े
तो कोई रिश्ता भी निकाल लेते हैं

जो मतलब के लिए छोड़ गए वो अपने नहीं होते,
जिसे साथ निभाना होता हैं वो मतलबी नहीं होते

Shayari matlabi duniya

वक्त कहाँ है किसी के पास,
जब तक मतलब न हो आपना कोई खास

जब दोस्त मतलबी हो जाते है
तब उनको अपने ही काम नज़र आते है

निकल गया मतलब या और कोई काम लोगे,
बदनाम तो हो ही गये हैं और कितना नाम लोगे

न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतना ही हम गुनहगार हो गए

जब कोई आप से नजरें चुराने लगे
इसका सीधा सा मतलब यही है कि
उसकी जरूरतें पूरी हो गई है
अब उसे आपकी जरूरत नहीं है

नादान था दिल मेरा इसलिए उसको भी नादान समझ लिया,
वो तो इंसानी भेष में एक मतलबी शैतान था

कुछ मतलबी लड़कियों ने
शराफत का नाम इतना बदनाम किया है
आजकल शरीफ लड़कियों को भी
मतलबी की नजर से ही देखा जाता है

बड़ा दर्द होता है मुझे ये जानकर
की अब वो
प्यार भुला बैठे है वो मुझे मतलबी मानकर

Matlabi quotes

मतलबी इस दुनिया में,मतलबी तु भी बन,
चलता अगर साथ कोई,साथ उसके तु भी चल

जिस पर पूरा विश्वास हो
अगर वही धोखा दे जाए
तो ऐसे में दुनिया का हर शख्स
मतलबी सा लगने लगता है

सम्भल के चलना दोस्त इस मतलबी दुनिया के मखमली रास्तों पर,
यहा बर्बाद करने के लिये प्यार का सहारा भी ले लेते है लोग

अपनी दुनिया मानता था में उनको
पर फिर भी उन्होंने दिल तोड़ दिया
खुद के स्वार्थ के खातिर मुझे
मतलबी कह कर छोड़ दिया

कभी-कभी सच्चे प्यार की कीमत
हमें वह लोग समझा जाते हैं
जिनका प्यार से दूर दूर तक
कोई रिश्ता ही नहीं होता

कुछ की फितरत और कुछ की मजबूरी होती है,
कुछ भी हो मतलबी होना ही गलत होता है

मतलबी लोगों का दौर है यारों,
यहां देख कर भी अनदेखा करते हैं हज़ारों

अपना फायदा पूरा करने के लिए
आज कल लोग इश्क भी
मतलब से ही करते हैं

दोस्त बनकर जो धोखा दे
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता

अगर मतलबी कहती दुनिया तो हूं,
डर लगता है कहीं खो तुम्हें ना दूं

दोस्ती करने के उनके अंदाज बोहोत है
मगर छिपे इसमें मतलब के राज़ बोहोत है

सच्चे मित्र ढूंढिए मतलबी
यार तो अपने आप आपको ढूंढ लेंगे

थक चुका हूँ मैं: मतलबी दुनिया से,
नकली दोस्तों से और झूठ से

इस शहर के लोग बहुत मतलबी है,
टूटते तारे को देख अपने लिए कुछ नायाब मांगते है

Leave a Comment