अगर आप किसी से प्यार करते हैं लेकिन उनसे दूर हैं तो आप जानते हैं कि यह बहुत मुश्किल होता है। एक दूसरे से दूर होने के कारण, आपको एक-दूसरे की कमी महसूस होती है जो आपके मन को चिंतित कर करती है। हालांकि, एक दूसरे के लिए भावनाओं को व्यक्त करना और दूरी को कम करने के लिए शायरी का उपयोग किया जा सकता है। इस पोस्ट में हम आपके लिए “Long Distance Relationship Shayari in Hindi” के कलेक्शन लाये है।
Long Distance Relationship Shayari in Hindi
यह कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दर मियान
फासले तोह बोहोत है मगर मोहब्बत काम नहीं होती
सपने में रोज़ तुमसे मुलाकात होती है
बस इसी वज़ा से रोज़ जल्दी सोने चला जाता हूँ
नजरो में तेरी सूरत बसती है
मैं मुस्कुराता हूँ जब भी तू हसती है
मन करता है आ जाऊ उड़कर तेरे पास
तुझसे हे मेरी पहचान तुझे से हे मेरी हस्ती है
तेरे गालों को छूने को ये दिल चाहता है
तेरा हाथ थामने को मन मचल सा जाता है
वैसे तो कई दोस्त हैं यहां हमारे
पर तू नहीं है तो कोई नहीं हमें भाता है
सच्ची मोहब्बत के आगे ये दूरियां भी हार जाएंगी
पतझड़ के मौसम के बाद जीवन में फिर बहार आएगी
हमारी मोहब्बत के आगे ये दुनिया भी हार जाएगी
पतझड़ के मौसम के बाद फिर से हरयाली आएगी
बड़ी तलब है तेरे दीदार की मेरी बेचैन निगाहों को किसी
शाम चले आओ आँखों में रात का ख्वाब बन कर
कुछ तो नशा होगा तेरे इश्क में ऐ
सनम.जो अपनी सारी आदतें
छोड़कर हम तेरी तलब लगा बैठे हैं
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझसे गुजर जाना
Cute long Distance Relationship Shayari in Hindi
तू मिल गया तो तोह तब से मुझसे नाराज है मेरा खुदा
कहता है के वो मिल गया जब से तू अब कुछ मांगता नहीं है
वो जो हमारे लिए कुछ ख़ास होते हैं
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें
दूर रह के भी वो दिल के पास होते हैं
पहली ही मुलाकात में वो हमें हमसे चुरा
ले गया..खैर दिल तो हार ही चुके थे हम
वो हमें अपनी मोहब्बत में जीत गया
दे दे मोहब्बत मेरी जो मैंने दिल से तुझसे
की थी, दे दूंगा उनको जो मुझसे प्यार का
इजहार करते थे
सामने बैठे रहो तुम मेरे, तभी इस दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे हम तुम्हें उतना ही हमे तुम पर प्यार आएगा
धड़कन बता रही है तेरे दिल में कोई है
यूँहीं मन ही मन सर झुका कर मुस्कराया
नहीं जाता
Long distance love shayari in Hindi
मन में एक बात है रुकी हुई
जिसे अब होठों तक लाना है
न बोल पाए गर ये जुबां तुमसे कभी
दर्द-ए-जुदाई तुम्हें आंखों से सुनाना है
ये जुदाई दो दिन की हमे क्या जुदा करेगी
तेरा-मेरा ये साथ तो साथ जन्मों के बाद भी बरकरार रहेगा
आसान हो जाती जिंदगी अगर दुनिया से दिल की हर बात हम कह पाते
उससे भी आसान होता जीना अगर ताउम्र बस साथ तुम्हारे हम रह पाते
दूरी दूरिया कभी न्ही बाराती
बस तेरी याद मुझे हर पल सताती
भूल जाता हूँ मैं सब कुछ जब जुबा पे तेरा नाम आता है
इसी एहसास को दुनिया ने इसे इश्क़ का नाम दिया है
ये दिल दे रहा है ये सदा
तू मेरे पास आ जरा
देख आकर क्या है मेरा हाल
जैसे बिन अंबर ये धरा
तेरे बारे में मैं इतना सोचता हूँ की तेरे
सिवाय मैं कुछ और अब सोच ही नहीं पाता
माना मैं नहीं पहुँच पा रहा तुझ तक
पर मुझे यकीन है मेरा प्यार तुझ तक ज़रूर पहुँच रहा होगा
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत क सिवा मुझे कुछ याद
नहीं मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन कातेरे
सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं
कुछ बाते हमारे हाथ से छूट जाती हैं कुछ रिश्ते टूट कर बिखर जाते हैंकुछ
अपने बेगाने बनकर रूठ जाते हैं ये जिंदगी बड़ी सख्त हैं जनाब रुला के
ही मानती हैं
मैं तुझे अपने बाँहों में रखूं
इससे अच्छा और क्या हो सकता है
ये कैसा रिस्ता है तेरे मेरे बीच फासले तो बहुत है
मगर कभी दिल में दूरियां नहीं बानी
सब कुछ मिला सुकून की दौलत नहीं मिली
एक तुझको भूल जाने की मोहलत नहीं मिली
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत नहीं मिली
इस मोहब्बत की राह में भी
दर्द-ए-जुदाई हम सहते हैं
हर रात यही सोच कर गुजरती है
कि एक आसमान के नीचे हम रहते हैं
जुदा हो तुम पर हमेशा हो मुझमें शामिल,
फासलों के बाद भी हमारा इश्क होगा कामिल
तुझे ख़्वाबों में पाकर मेरे दिल का क़रार खो ही जाता है
जितना रोकूँ इस दिल को तुझसे मिलने को बेकरार हो ही जाता है
कह दिया चांद ने कि मेरा इंतजार करना
मैं आऊंगा झलक दिखाने कुछ पल के लिए
पलकें बिछाए रखना मिलन को ख्वाबों में
या इंतजार करना मेरा रुबरु दीदार के लिए
You may also like :-