King Shayari | किंग शायरी 2024 | Raja Shayari

King Shayari : ऐसी दुनिया में जहां सोशल मीडिया हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है, स्टेटस अपडेट साझा करने की अवधारणा ने महत्वपूर्ण लोकप्रियता हासिल की है। ये अपडेट व्यक्तियों को अपने विचारों, भावनाओं और व्यक्तित्व को संक्षिप्त और प्रभावशाली तरीके से व्यक्त करने की अनुमति देते हैं। ऐसा ही एक ट्रेंडिंग स्टेटस जिसने हिंदी भाषी नेटिज़न्स का ध्यान खींचा है वह है “हिंदी में राजा का दर्जा।” इस लेख में, हम कुछ राजा की शायरी में गोता लगाएंगे

King Shayari

King Shayari

हमें तो अपनों ने लुटा, गैरों में कहाँ दम था,अरे हमने
तो उसकी भी अकड़ तोड़ दी थी, जिसका नाम यम था

तू तो आइना निकली जो तेरे सामने होता है
तू उसी की हो जाती है

भूल मत मैं एक शेर है, कुछ
और नही, बस मेंरे दहाड़ने की देर है

King status in hindi

खेलने का बहुत शौक है,पर
किसी के दिल से नहीं खेलता हूँ

नवाब की जिन्दगी जीने के लिए नसीब लगता हैं
वरना हीरो की जिन्दगी तो कोई भी जीता हैं

जली को आग और बूझी को राख कहते है,
और जिसका तुम Status पढ़ रहे हो
उसे Status King कहते हैं

अभी तो अच्छ लोगोँ का राज में दुनिया मेँ,
जब कमीनो की बारी आयेगी तो बादशाह हम होंगे

बात उन्हीं की होती हैं,
जिनमें कुछ बात होती हैं

अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को
जो था वो मैं रहा नहीं जो हूँ वो किसी को पता नहीं

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं

गधे हुक्म का इंतज़ार करते हैं,शेर
सिचुएशन के हिसाब से काम करता हैं

Raja Shayari

अकेला चलने वाला शेर होता है पर सबको
साथ में लेकर चलने वाला दिलेर होता है

नवाब की तरह जिंदगी जीता हूँ,
सुबह शाम गम हँसकर पीता हूँ

ना Angel पटाउंगा, ना Queen पटाउंगा,
Prince हुँ, Princess ही पटाऊंगा

दौलत तो विरासत में मिलती है,लेकिन
पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती हैं

मुसीबते सबकी ज़िन्दगी में होती है,लेकिन
मुसीबत में मुस्कुराना बादशाह की आदत होती है

मैं लोगों की तरह मिलावट नहीं करता,मोहब्बत
हो या नफरत जो भी करता हूँ 100% करता हूँ

किसी के पीछे चलूँ ये मेरी आदत नहीं,
तू मेरे साथ चले ये तेरी औकात नहीं

वक्त अच्छा हो तो सिर पर ताज होता हैं,
वरना यहाँ-वहाँ सिर्फ़ खुजली-खाज होता हैं

अच्छे-अच्छे झुक जाते है वक्त के आगे,
हम रॉयल लोग नहीं झुकते किसी के आगे

बादशाह तो वक़्त होता हैं,
इंसान तो यूँ ही गुरुर करता हैं

कोहनी पर टिके हुए लोग, टुकड़ों पर बिके हुए लोग,
करते है बरगद की बातें ये गमले में उगे गए लोग

खुशनसीब है वो लोग,
जिनकी Contact List
में मेरा नंबर Save हैं

मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ,और
दुनिया कहती हैं तेरा कोई जवाब नहीं

King shayari 2 line

ज़माने में आए हो तो जीने का हुनर रखना,दुश्मनों का
कोई खतरा नहीं, बस अपनों पर नज़र रखना

खुद से गिरे थे, खुद से उठेंगे, अब न
किसी का हाथ चाहिए, न किसी का साथ

अभी तो अच्छ लोगोँ का राज में दुनिया मेँ
जब कमीनो की बारी आयेगी तो बादशाह हम होंगे

जहाँ हम न हो लोग याद करते हैं,
पहुँचने वाले हो तो लोग इंतजार करते हैं

ख्वाहिश भले ही छोटी सी हो लेकिन,उसे
पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए

अगर तेरे पास cuteness वाली smile हैं,
तो हमारे पास King वाली style हैं

अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,झुंड में
रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है,
जहाँ हमारेनाम से आग लग जाती हैं

कुछ इस तरह बूनुगा अपनी तकदीर के धागे,
अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे

मेरे रॉयल अंदाज को तू समझता नहीं,
कोशिश तो बहुत करता है पर मुझ सा दिखता नहीं

वक़्त आने पे सवालों के जवाब दूंगा जरूर,
मुझे मालूम है ज़ात और औकात सबकी

आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है,
वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसते है

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता

दादागिरी बस नही करते है,जो ज्यादा
उड़ता है उसे जमीन में गिरा देते है

कोई तुम्हें शेर कहे तो उसे रोको,
तुम इंसान हो कोई जानवर नहीं

मुझे समझना इतना आसान नही,
गहरा समुंद हूं खुला आसमान नही

अपनी सफ़ायी पेश मत कर,
तू कितना पानी में है जानता हुँ

याद रखना युही मैंने हवा मे तीर नहीं चलाये हैं
जो मेरे से औकात-औकात करते थे
उन्हे उनकी सही जगह भी दिखाई हैं

वक़्त देख कर साथ छोड़ने वालो, एक बात
जरूर याद रखना,वक़्त को बदलते देर नहीं लगती

किसी को ऐटिटूड दिखाना
मेरी फितरत नहीं है,
और कोई मुझे ऐटिटूड दिखाए
इतनी किसी में हिम्मत नहीं है

थोड़ा सा और बिखर जाऊ मैंने यही ठानी है,
ए ज़िन्दगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहा मानी है

शेर को सवा शेर कही ना कही ज़रूर मिलता है
और रही बात हमारी तो हम तो बचपन से ही शिकारी है

रॉयल जिंदगी जीते हैं,
हम भारत के देशी चीते हैं

माना की मै बुरा हूँ लेकिन,मुझे बुरा
बनाने में हाथ अच्छे लोगो का ही है

जो जज्बात को समझे उनमें कुछ तो बात होती हैं,
रॉयल जिंदगी जीने वालो की कुछ तो औकात होती है

शेर अपना शिकार करते है,हम
अपनी ऐटिटूड से वार करते है

समय कितना भी खराब हो,
मैं उधार, दुश्मनी, एहसान नही लेता

हम बात से जात और
हरकतों से औकात नाप लेते हैं

अकेला चलने वाला शेर होता है,
पर सबको साथ में लेकर चलने वाला दिलेर होता है

महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो जमीं,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा

खुलकर सामना करते हैं हम अपनी मुसीबतों से,फिर चाहे
मामला प्यार का हो या दुश्मनी का जीत हमेशा हमारी होती है

तारे भी चमकते हैं, बादल भी बरसते हैं,तू क्या?
हमारे दुश्मन भी पैर पकड़ने को तरसते हैं

जो दिल को भाते है,
हम उन्हीं से हाथ मिलाते है

हमसे कायदे में रहोंगे
तो फायदे में रहोगे

सुधरी है तो बस मेरी आदते,वर्ना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे है

एक लड़की आकर बोलती है मुझे आपसे मिलना है,
मैंने कहा ये ले Pagli टोकन और लग जा Line में

फौलाद का जिगर रखते है,
मुश्किलों की फिकर नहीं करते है

अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो बुरा बन गया,
तो मुझे झेलने की औक़ात नहीं तुम्हारी

अगर आप बादशाह हो तो हम,
बदमाशी मे आपके बाप लगते हैं

वो ही लोग चिढ़ते हैं,
जो आपकी बराबरी नहीं कर पाते

इक्का कितना भी उछल ले,
पर हुकूमत बादशाह ही करता है

दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए,
जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी

हम हसीन बेवफ़ाओं को सज़ा भी हसीन देते है
वो कहती है मर जाऊँगी ओर हम शौक से मर कहते हैं

नहीं जानते तो जान जाओगे, बहुत
बुरा हूं मैं, वक़्त आने पर पहचान जाओगे

तुम सवाल हम जवाब,
तुम ईंट तो हम पत्थर

पगली बोली जितना तू Attitude दिखाता है, उतना तो तू Smart भी नही है,
मैं बोला पगली Smart तो Phone होते है, हम तो Cute है Baby

लहजे में बदजुबानी, चेहरे पर नकाब लिए फिरते है,
जिनके खुद के बही खाते बिगड़े है, वो मेरा हिसाब लिए फिरते हैं

खाने में नमक स्वाद के अनुसार,
अकड़ औकात के अनुसार ही अच्छा लगता हैं

तेरा रूप भले ही लाखो में एक हो
पर मेरा कमिनापन भी करोड़ों में एक हैं

सिर्फ लड़की ढूंढनी होती तो कब की ढूंढ लेता,
लेकिन हम तो बादशाह है और सिर्फ रानी ढूंढेंगे

जलने लगा हैं जमाना सारा
क्योंकि चलने लगा हैं नाम हमारा

पगली जिस दिन अपना ईक्का चलेगा
उस दिन बादशाह तो क्या उसका बाप
भी अपना गुलाम बनेगा

दम Status मे नहीं,
अपने Look में होना चाहिये

मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ,और
दुनिया कहती हैं तेरा कोई जवाब नहीं

अपने वजूद पे इतना तो यकीन है हमें,
वो दूर हो सकता है पर हमें भूल नहीं सकता

हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो,
उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं

जिसको सुनाना चाहूं वो तो सुनता नही,
ज़माना खामखां कान लगाए बैठा है

You may also like :-

Leave a Comment