दोस्तों होली का तेव्हार आ गया है अब सभी तरफ रंग ही रंग होगा, तो इस लिए हमे आप के लिए Holi Shayari in Hindi | होली शायरी 2022 लाये है
दोस्तों इस साल (2023) होली का तेवहार 18 March,शुक्रवार को मनाया जाये जायेगा।
Holi Shayari in Hindi
हर त्यौहारों का होता अपना मिज़ाज
खुशियों का संदेशा देता हर एक साज
त्यौहारों का राजा हैं हमारा देश
मिलकर रहें, खुश रहे, यही हैं
होली का संदेश
रंगों भरी पिचकारी, रंगों भरे गुब्बारे;
गुजिया और मिठाइयों की हो भरमार;
ठंडई और भांग से भरा हो हर गिलास;
ऐसा है हमारा रंगों भरा त्यौहार।
होली मुबारक!
होली के इस शुभ अवसर पे
मैं विश करना चाहता हूँ की
आपकी लाइफ में खुशियों के रंग भर जायें
हैप्पी होली
उड़ने दो रंगों को इस बेरंग जिंदगी में,
एक त्यौहार ही तो है जो हमें रंगीन बनाते है।
होली पर शायरी
खुशियाँ कभी न हो कम, बिखरे होली के ऐसे रंग.
सदा खुश रहें आप अपनों के संग.
आपको होली की बहुत बहुत शुभकामनायें!
होली के खूबसुरत रंगों की तरह
आप को और आप के पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों
भरी उमंग भरी शुभकामनायें
खाना पीना रंग उड़ाना;
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना;
गीत गाओ खुशियां मनाओ बोलो मीठी बोली;
हमारी तरफ से आपके पूरे परिवार को हैप्पी होली।
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी
पिचकारी की आई बाज़ारों में बौछार हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर
बार बच्चों को होता त्यौहारों से प्यार वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार
अभी आप Holi Shayari in Hindi पढ़ रहे है
देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों
आपके जीवन में दुख कभी ना आए
रंगों के त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
होली की शायरी
होलिका दहन के साथ बीते पूरे वर्ष की सारी कड़वी यादों
अनुभवों और दु:खों को जलाकर आने वाले समय में प्रेम
उल्लास, आनंद, उमंग और भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें
होली की हार्दिक शुभकामनायें
नेचर का हर रंग आप पे बरसे हर कोई आपसे होली खेलने
को तरसे रंग दे आपको मिल के सारे इतना
की आप वो रंग उतारने को तरसे
खा के गुजिया पीके भंग,
लगा के थोडा-थोडा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेले होली हम तेरे संग.
हैप्पी होली
आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक
हैप्पी होली
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैं,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हमने दिल से यह पैगाम भेजा हैं.
हैप्पी होली
हैप्पी होली शायरी
होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो गुझिया की
मिठास हो एक बात ख़ास हो
सबके दिल में प्यार हो यहीअपना त्यौहार हो
होली का गुलाल हो,
रंगों का बहार हो,
गुझिया की मिठास हो,
एक बात खास हो
सब के दिल में प्यार हो
यही अपना त्यौहार हो.
रंग-बिरंगी होली की हार्दिक शुभकामनाएं
बरसे गुलाल रंग मोरे आंगनवा,
अपने ही रंग में रंग दे मोहे सजनवा
हो देखो नाचे मोरा मनवा
हैप्पी होली
खुशियों की महक रंगो की बहार,
होली का त्यौहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,
रंगों से भरा रहे आपका संसार.
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
होली दोस्ती शायरी
घबराईए मत
बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है
यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
रंग बदलने वालो से डरे
हैप्पी होली इन एडंवास
प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार,
महोब्बत, सदभावना, सद्विचार,
इन् सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाये आपके जीवन
में सतरंगी बहार. हैप्पी होली
गुलजार खिले हो परियों के, और मंजिल की तैयारी हो
कपड़ों पर रंग के छींटों से खुशरंग अजब गुलकारी हो।
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हर,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
शायरी happy holi
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
रंग बरसे भीगे चुनर वाली,
रंग बरसे, ओ रंग बरसे
भीगे चुनर वाली..
रंग बरसे, अरे रंग बरसे
भीगे चुनर वाली..रे!
अब घर जाओ नहीं तो
जुकाम लग जायेगा
होली के रंग मुझे रंग नहीं पाएंगे,
तेरा रंग उतरे तो कोई और रंग चढ़े
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भारी होली
होली का शायरी
होली के इस पर्व पर
लगे रंग हर गाल
राष्ट्र रंग सब में रमे
हर घर हो खुशहाल
रास रचायें गोकुल में कन्हैया,
होली में बन जाएँ रंग रसिया,
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारे.
हैप्पी होली
होली शायरी 2022
लाल रंग सूरज से,
हरा रंग हरियाली से,
गुलाबी रंग गुलाब से,
प्यार का रंग आपसे!!!
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
हैप्पी होली
happy holi ki shayari
महोब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.
हैप्पी होली
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रंगो की होली,
प्यार की होली,
दोस्ती की होली,
आपके संग हर एक होली!!!
होली पर शायरी हिंदी में:-
भीगा के तुझे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है,
होकर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है.
आ तुझे रंगों से भीगा दे ज़रा,
तुझे प्यार के रंग लगा दे जरा,
करीब आये तेरे रंग लगाने,
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा.
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,यही है यारों होली का
त्यौहार. हैप्पी होली!!!!
होली शायरी हिंदी फोटो
हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको सब इतना
कि आप रंग छुड़ाने को तरसे
होली की बहुत बहुत शुभकामनायें
लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी
अभी से बधाई ले लो वरना
फिर यह बधाई आम हो जाएगी
holi wali shayari
होली आयी रंगों की बहार लाई
रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली
कोई हम से बच न पायेगा ये है
रंग बी रंगों की होली होली मुबारक हो
Holi Aayi Rangon Ki Bahaar Laee
Rang Se Bachane Sab Khele Aankh Micholee
Koy Ham Se Bach Na Paayega Ye Hai
Rang Bee Rangon Kee Holee Holee Mubaarak Ho
गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में नहाने से पहले
होली के नशे गुम होने से पहले
हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले।
लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
holi ke liye shayari
सोंचा किसी अपने को याद करे
अपने किसी ख़ास को याद करे
किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
बसंत रितु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं की शायरी
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
Network के ज़रिये पैगाम भेज है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पेहले,
होली का राम-राम भेजा।
holi par shayari in hindi
रंगों की दुनिया, बच्चों की पिचकारी,
होली का त्योहार, गुलाल की बौछार,
दोस्तों की दोस्ती, अपनों का प्यार!!!
मछली को इंग्लिश में कहते हैं ‘फिश’
हम आपको बहुत करते हैं ‘मिस’
हमसे पहले कोई न कर दे आपको ‘विश’
इसलिए एक दिन पहले ही कर रहा हूँ ‘विश’…
हैप्पी होली
होली बधाई शायरी
रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाए दुनिया सारी,
होली के रंग आपके जीवन को कर दे रंगीला,
ये दुआ है हमारी.
होली मुबारक
समोसे के बिना आलू नहीं,
आलू के बिना समोसा नहीं,
रंगो की बिना होली नहीं,
होली के बिना रंग नहीं,
और आपके बिना हम नहीं!!!
holi shyari
सभी रंगों का रास है होली,मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियाँ भर देती है,बस इसीलिए ख़ास है होली
Sabhee Rangon Ka Raas Hai Holee,Man Ka Ullaas Hai Holee
Jeevan Mein Khushiyaan Bhar Detee Hai,Bas Iseelie Khaas Hai Holi
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरें
रंग बदलने वालो से डरें…
हैप्पी होली इन एडंवास
भांग की खुशबु, ठंडाई की मिठास
छोटों की हुडदंग बड़ों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
आपको यह Holi Shayari in Hindi पोस्ट पढ़ कर कैसा लगा कमेंट में बताये
1 thought on “Holi Shayari in Hindi | होली शायरी 2023”