Hindi Diwas Shayari in Hindi 2024

hindi diwas shayari in hindi:- हिंदी दिवस का celebration हर साल १४ सितम्बर को ही मनाया जाता है,भारत में एक वार्षिक उत्सव है जो देश की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में देवनागरी लिपि को अपनाने की याद दिलाता है। यह दिन भारत के लिए अत्यधिक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है, क्योंकि यह भाषाई विविधता के महत्व और भाषा की एकीकृत शक्ति को दर्शाता है।

Hindi diwas shayari in hindi

hindi diwas shayari
hindi diwas shayari 2021

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे,
क्या प्यार देश से होगा उसे,
वही वीर देश का प्यारा है,
हिंदी ही जिसका नारा है

जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा

अपने वतन की सबसे प्यारी भाषा,
हिन्दी जगत की सबसे न्यारी भाषा,
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दिल के जज़्बात आसानी से कह दे,
ऐसे शब्द हिंदी भाषा में ही है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

आप अपने बच्चों को हिंदी का महत्व समझाएं,
हिंदी दिवस की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं

Hindi diwas shayari photo

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी

हिंदी दिवस शायरी
हिंदी, हिंदी, हिंदी,
भारत माँ की ये बिंदी

जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा

एक दिन ऐसा भी आएगा
हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा,
इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता
विद्वान भारतवासी कहलाएगा

Hindi diwas shayari status

हिंदी की ताकत को पहचानों
हिंदी ही भविष्य की आशा है,
जिससे मुझे बेहद मोहब्बत है
वो मेरी हिंदी भाषा है

विविधताओं से भरे इस देश में
लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमे हमको सबसे प्यारी
हिंदी राष्ट्र भाषा हमारी

दिल से तुम करना मातृभाषा का सम्मान,
फिर दुनिया देगी तुमको असीम सम्मान

हिन्दी को आगे बढ़ाना है,
उन्नति की राह ले जाना है,
केवल एक दिन ही नही हमने
नित हिन्दी दिवस मनाना है

भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ

हर कण में बसी है हिन्दी,
मेरी माँ की बोली भी बसी है इसमें,
मेरा मान है हिंदी

Hindi diwas shayari 2023

चलो छोड़ दे दूजी भाषा,
हिंदी का अपमान है,
लिखे पढ़ाएं बोले गायें
हिंदी अपनी शान है

हिंदी पूरे विश्व का हो गान,
हिंदी को बनाये भारत की शान

वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान हैं भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा

हिंदी दिवस पर शायरी
हिंदी ही तो भारत की एकता और अखंडता की पहचान है,
हिंदी भाषा तो मेरे देश की शान और जान है

हिंदी दिवस पर्व है,
इस पर हमें गर्व है,
सम्मानित हमारी राष्ट्रभाषा,
हम सबकी है यही अभिलाषा

हर कण में हैं हिन्दी बसी
मेरी मां की इसमें बोली बसी
मेरा मान है हिन्दी
मेरी शान है हिन्दी

बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,
मिट जाएगा वजूद हमारा,
अगर हिंदी मिट जाएगी

बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,
मिट जाएगा वजूद हमारा,
अगर हिंदी मिट जाएगी

हिंदी दिवस पर्व है,
इस पर हमें गर्व है,
सम्मानित हमारी राष्ट्रभाषा,
हम सबकी है यही अभिलाषा

एकता की जान है,
हिंदी भारत की शान हैं

जन जन की यही आशा है
हिंदी हमारी मातृभाषा हैं
तोड़े यह संकीर्णता के बंधन
हिंदी सारे वतन को एक धागे में जोड़े

वक्ताओं की ताकत है हिंदी भाषा,
लेखक का अभिमान है हिंदी भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा

हिन्दी से हिन्दुस्तान है,
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के
लिए अपना सब कुछ कुर्बान है

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी

चलो छोड़ दे दूजी भाषा,
हिंदी का अपमान है,
लिखे पढ़ाएं बोले गायें
हिंदी अपनी शान है

हिंदी दिवस पर्व है,
इस पर हमें गर्व है,
सम्मानित हमारी राष्ट्रभाषा,
हम सबकी है यही अभिलाषा

गर्व हमें है हिन्दी पर,
शान हमारी हिंदी है,
कहते सुनते हिंदी हम,
पहचान हमारी हिंदी है

जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा

बिन इसके अधूरा हू मै
मेरी हालत ऐसी है,
इसके बिना मेरा क्या जीवन
हिंदी मेरी मा जैसी है

संस्कृत की एक लाड़ली बेटी है ये हिन्दी,
बहनों को साथ लेकर चलती है ये हिन्दी,
सुंदर है, मनोरम है, मीठी है, सरल है,
ओजस्विनी है और अनूठी है ये हिन्दी

हर कण में बसी है हिन्दी,
मेरी माँ की बोली भी बसी है इसमें,
मेरा मान है हिंदी,
मेरी शान है हिन्दी

अगर भारत का करना है उत्थान,
तो हिन्दी को अपनाना होगा,
अंग्रेजी को “विषय-मात्र”,
और हिंदी को “अनिवार्य” बनाना होगा

एकता ही है देश का बल,
जरूरी हिं हिंदी का संबल

हिंदी भाषा नही भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है

जबकि हर साँस मेरी , तेरी वजह से है माँ,
फिर तेरे नाम का दिन एक मुकर्रर क्यूँ हैं?

आज स्याही से लिख दो तुम पहचान अपनी,
हिंदी हो तुम,
हिंदी से सीखो करना प्यार

आज स्याही से लिख दो तुम पहचान अपनी,
हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार

Leave a Comment