Best Christmas Whatsapp Status you’d Never Want To Hide
प्रभु इशु का पवित्र पर्व,
क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का,
अनुशरण करें वो सदैव साथ हैं,
अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा हाथ है,
क्रिसमस की बधाई 2021
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है..
Merry Christmas
क्रिसमस आया
क्रिसमस आया,
बच्चों का मन ललचाया,
सांता क्लॉस आएंगे,
नए खिलौने लायेंगे,
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से आपको सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको यह क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार
हमने आपको इस क्रिसमस पर यह पैगाम भेजा है|
आया है क्रिसमस का त्यौहार,
चलो मनायें जमकर इसबार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई।
हैप्पी क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार
ज़िन्दगी में लाया खुसिया अपार
सांता क्लॉज़ आया आपके घर
सुभकामना हमारी करो स्वीकार
Merry Christmas.
Merry christmas whatsapp status 2020
आया है दिन क्रिसमस का…
चारो और है ख़ुशी और उल्हास,
भेज रहे है शुभकामना आपको,
सब से ज्यादा हो आप कुछ खास!
आज के दिन खूब चॉकलेट, केक्स और कैंडी खाओ.
हस्ते गाते सांता के सांग क्रिसमस को मनाओ.
क्रिसमस डे आपको बार – बार मेरा सत्कार।
यीशु मसीह जी मेरा आपको बारे बार नमस्कार ।
बच्चों का दिन तौफों का दिन,
सांता आएगा कुछ तुम्हे दे कर जायेगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना !
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें! मेर्री क्रिसमस
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगे,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जायेगा!
READ MORE : Best 25 New year shayari for love in hindi 2021
दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है,
छुटि्टयों का मौसम है,
क्रिसमस की तैयारी है,
रौशन हैं सब इमारतें,
जैसे जन्नत ज़मीन पर पधारी है,
कड़ाके की ठंड है और बादल भी थोड़े भारी हैं,
प्रभु यीशु के आग मन की हो गई तैयारी है….
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
मैरी क्रिसमस हैप्पी क्रिसमस डे….
आशा करते है कि,
इस क्रिसमस की मोमबत्ती की तप और चमक,
आपके दिल को हमेशा,
हर्ष और खुशियों से भर देगी। Merry Christmas
लो आयी मस्ती की बहार,
मांगो क्या चाहिए उपहार,
सांता क्लॉज़ उनको ही देंगे,
जिनका होगा सद्व्यवहार,
किस उधेड़बुन में गए फंस,
आया है भाई हैप्पी क्रिसमस।
मैरी क्रिसमस शायरी