दोस्तों आज होने आप के लिए Trust Status in Hindi Font में लाये है, दोस्तों भरोसा एक ऐसी चीज है जिस पर पूरी दुनिया तिकी हुई है इसलिए भरोसा बहुत ही जरुरी चीज है।
Trust status in hindi font
यदि रिश्तो में विश्वास गहरा है
तो रिश्तो में प्यार
अपने आप गहरा हो जाएगा !
विश्वास बहुत ही मुश्किल से मिलने वाली
और बहुत ही आसानी से खो जाने वाली वस्तु है.
हममें से कोई भी नहीं जानता की अगले मिनट भी
क्या हो सकता हैं फिर भी हम आगे बढ़ते हैं क्योंकि
हमें भरोसा हैं, क्योंकि हम विश्वास करते हैं!!!
भरोसा कोई प्यार नहीं जो किया जाता है
भरोसा एक विश्वास है जो दिलाया जाता है !
किसी भी रिश्ते में जितना अधिक
विश्वास होगा वह उतना ही अधिक
चलेगा और सही साबित होगा !
Trust status in hindi 2 line
चाहत हमारी वो समझ नहीं पायें,
आँखों में छिपी बातें वो पढ़ नहीं पायें,
मालूम है उन्हें वो जान है हमारी
पर हम पर वो भरोसा कर नहीं पायें।
अजीब फ़ितरत रखते हो,
झूठ बोलकर विश्वास की बात करते है,
और जो विश्वास करे
उससे विश्वासघात करते हो.
मालिक पर भरोसा रख
अपने गमों की तू नुमाईश न कर,
अपने नसीब की यूँ आजमाईश न कर,
जो तेरा है वो खुद तेरे पे चल के आएगा,
रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर.
Shayari on trust in hindi
“आप आसानी से विश्वास खो सकते हैं,
फिर भी इसे बनाना बहुत मुश्किल है.“
शक करने से पहले यदि
विश्वास किया जाए तो
रिश्तो की नींव हमेशा बनी रहेगी !
अपने प्रति सच्चे रहो और फिर दुनिया
में किसी चीज की परवाह न करो
विश्वास हर रिश्ते की मजबूत और
हर रिश्ते की कमजोर कड़ी होता है !
प्यार और विश्वास कभी भी
मत खोना क्योकि प्यार हर
किसी से नही होता और
विश्वास हर किसी पे नही होता…
Trust quotes in hindi for love
भरोसा नाजुक धागे की तरह होता हैं,
एक बार जो टूट जाए तो जोड़ना मुश्किल होता हैं।
जिस काम को चाहते हो उसमे अपना विश्वास रखो
उसे करना जारी रखो और वो तुम्हे वहाँ
ले जाएगा जहाँ तुम्हे जाने कि जरूरत है
दुनिया में सबसे आसान काम है “विश्वास खोना”,
कठिन काम है “विश्वास पाना”,
और उससे भी कठिन है “विश्वास को बनाये रखना”।
भरोसा और उम्मीद जितनी
खुद से करो उतना बेहतर हैं।
प्यार और विश्वास कभी मत खोना
क्योंकि प्यार हर किसी से नहीं होता
और विश्वास हर किसी पर नहीं होता..
रिश्ते खून के नहीं विश्वास के होते हैं
अगर विश्वास हो तो पराये भी अपने
बन जाते हैं वरना अपने भी पराये हो
जाते हैं.
अगर बिछड़ना नही चाहते हो तो,
खुद पर भरोसा करना सीखो,
क्युकी सहारे कितने भी मज़बूत हो
कभी ना कभी साथ छोड़ जाते है।
Dosti trust shayari in hindi
विश्वास जताने वाले
दुनिया में नमूने हैं हजार
तू भी बन जाए तो हो जाए कमाल !
विश्वास बहुत ही मुश्किल से मिलने वाली और
बहुत ही आसानी से खो जाने वाली वस्तु है
प्यार और विश्वास कभी भी मत खोना,
क्योकि प्यार हर किसी से नहीं होता
और विश्वास हर किसी पे नहीं होता।
रिश्तों में भरोसा और उनके लिए समय ना हो
तो अक्सर रिश्ते टूट जाते हैं
अगर कोई आपसे अपनी Problem Share कर रहा हैं
तो समझ जाओं वो आप पर हद से ज्यादा Trust करता हैं!!!
टुटा हुआ विश्वास, दिल के दरवाजे
हमेशा के लिए बंद कर देता है.
सारा शहर अब जलने लगा है मुझसे
यकीनन कुछ अच्छा किया होगा मैंने
रिश्ते खून के नहीं विश्वास के होते हैं,
अगर विश्वास हो तो पराए भी अपने बन जाते हैं,
वरना अपने भी पराए हो जाते हैं।
दिल का कोई कोना छोड़ आए हो
या किसी पर किया बेशुमार
भरोसा तोड़ आए हो !
खुद पर भरोसा करो ,तब तुम
जान पाओगे कि कैसे जिया जाए.
लोगो के पास बहुत कुछ हैं,मगर मुश्किल यही है कि
भरोसे पर शक हैं और अपने शक पे भरोसा हैं.
हर रिश्तें में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,
न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
“विश्वास” एक छोटा “शब्द” हैं,
इसको पढ़ने में तो एक सेकंड लगता हैं,
सोचो तो एक मिनट लगता हैं,
समझो तो दिन लगता हैं,
पर साबित करने में तो “जिन्दगी” लग जाती हैं…
उस व्यक्ति के पास सबसे ज्यादा भरोसेमन्द रिश्तेदार होते हैं
जो सब पर भरोसा भी कर लेता है
और किसी का भरोसा भी नहीं तोड़ता है
केवल उन पर भरोसा करे जो आपकी यह तीन
बातें देख सकते हैं –
आपकी हँसी के पीछे का दर्द,
आपके गुस्से के पीछे का प्यार,
आपकी ख़ामोशी के पीछे का कारण।
यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है की एक इंसान ही
एक इंसान पर भरोसा करने के लिए तैयार नहीं है
सौभाग्य और भाग्य दोनों आपके,
कर्म और विश्वास पर निर्भर करते है.“
“खुद पर भरोसा करो, तब तुम
जान पाओगे कि कैसे जिया जाए.“
झूठ बोलने के हर एक अच्छे कारण के बदले
में सच कहने का उससे भी अच्छा कारण होता है
ईश्वर कहते हैं उदास ना हो मैं तेरे साथ हूँ,
सामने नहीं आस पास हूँ,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ।
माफ बार बार करो,
लेकिन भरोसा बस एक बार ही करो।
विश्वास करना उस वक़्त सबसे बड़ा नुक्सान बन जाता है
जिस वक़्त भरोसेमन्द व्यक्ति आपके भरोसे का
फायदा उठाना शुरू कर देता है
ईश्वर पर प्रश्न उठाना छोड़ो और
उस पर भरोसा करना शुरू करो
“खुद पर हो विश्वास और मन में आस्था हो, तो फिर कितनी
भी आ जाए बाधाएं, रास्ता मिल ही जाता है.“
“भरोसा करना सीखना, जीवन
के सबसे कठिन कार्यो में से एक हैं.“
“सीधे व्यक्ति का विश्वास ही, झूठे
व्यक्ति का सबसे उपयोगी साधन है.“
जीवन में जो कुछ भी होता है
अच्छा है बस उसमे विश्वास रखो।
रिश्ता चाहे कोई भी हो,
पासवर्ड बस एक ही है – विश्वास।
संगीत सुनकर ज्ञान नहीं मिलता मंदिर जाकर
भगवान नहीं मिलता पत्थर तो लोग इसलिए पूजते
हैं क्योंकि विश्वास के लायक इंसान नहीं मिलता!!!
“मुझे सब पर भरोसा है, मैं सिर्फ उनके
अंदर के शैतान पर भरोसा नहीं करता.“
भरोसे के अहसास पर जिंदा रहती हैं मोहब्बत
सांसो से तो सिर्फ जिस्म चला करते हैं!!!
खुद पर भरोसा करना सीखो,
क्योंकि सहारे कितने भी मज़बूत हो,
कभी ना कभी साथ छोड़ जाते है।
रिश्तें और विश्वास दोनों मित्र हैं,
रिश्ते रखो या ना रखो पर
विश्वास जरूर बनाये रखना
क्योकि जहाँ विश्वास होता हैं
वहाँ रिश्ते अपने आप बन जाते हैं…
जो लोग आप पर आँखें बंद करके विश्वास करते हो,
उनके विश्वास को कभी मत तोड़ो| वरना
लोगो का विश्वास से भी विश्वास उठ जायेगा.
शक और लड़ाई अक्सर
उस रिश्ते में होती है
जहां विश्वास प्यार और
अपनेपन की कमी होती है !
तुम गैरों से धोखा खाने की बात करते हो,
यहाँ तो अपने ही अपनों से विश्वासघात करते है.
वह भरोसा ही होता है
जो कभी आपको जोड़ता है
तो कभी आपको तोड़ता है !
विश्वास पर विश्वास कभी नहीं खोना चाहिए
अपितु यह दुनिया एक कैद खाना बन जाएगी
जहाँ हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति पर केवल शक ही करेगा
[…] Trust Status in Hindi Font […]