Truck Shayari in Hindi | ट्रक ड्राइवर शायरी

Rate this post

दोस्तों आप ने ट्रक तो देखा ही होगा और वो ट्रक के पीछे लिखी हुई कुछ लीने, आज हम इसी के रिलेटेड Truck Shayari in Hindi | ट्रक ड्राइवर शायरी लाये है।

Truck Shayari in Hindi

Truck Shayari in Hindi

मेरे घर में भी कोई
मेरा इन्तजार कर रहा हैं

30 के फूल 80 की माला
बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला।

कुत्ता भी बिना
वजह नहीं भौकता!!!

ये नया भारत हैं
घर में घुसकर मारता हैं!!

रानी बना के रखना
राजा बना दूंगा।

ये नीम का पेड़ चन्‍दन से
कम नहीं, हमारा लखनऊ लन्‍दन से कम नहीं।

सोच कर सोचो
साथ क्या जाएगा।

ट्रक ड्राइवर शायरी

तेरह के फूल और सत्रह की माला,
बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला…!

बेटा को जिन्दगी दो मगर बाइक नहीं
बेटी को शिक्षा दो मगर मोबाइल नहीं

ए मालिक क्यों बनाया गाड़ी बनाने
वाले को घर से बेघर कर दिया गाड़ी चलाने वाले को।

”कसूर” क्या है हे खुद मेरा जो तूने मुझे “ड्राइवर” बनाया ।
बहुत काम किया लेकिन आज_तक कभी भर पेट न खाया ।।

मैं खूबसूरत हूँ, मुझे नजर न लगाना,
जिन्दगी भर साथ दूँगी बेकार मत चलाना…!

ट्रक ड्राइवर के लिए शायरी

रेशमी सलवार चप्पल BATA की
छींक मारती जाये गाड़ी TATA की

कीचड़ में पैर रखोगी तो धोना पड़ेगा
ड्राईवर से शादी करोगी तो रोना पड़ेगा!!!

रात होगी, अँधेरा होगा और नदी का किनारा होगा
हाथ में स्टियरिंग होगा, बस मां का सहारा होगा

माँ का आशीर्वाद,
घर कब आओगे

ऐ ”मालिक” क्यों बनाया गाड़ी बनाने वाले को,
घर से बेघर कर दिया गाडी_चलाने वाले को.

ट्रक के पीछे लिखी हुई शायरी

हमें तो डीजल ने लूटा, टायरों में कहां
दम था. हमें जहां भेजा गया वहां भाड़ा कम था।

मालिक की गाड़ी ड्राइवर का पसीना
चलती है रोड पर बनकर हसीना।

इस नदी का दोनों नतरफ किनारा हैं
गम भुलाने के लिए अब दारू तेरा ही सहारा हैं…!

सुहाना हैं मौसम दिल हैं दीवाना,
Girlfriend के साथ यूपी में मत आना…!

अब भगवन ही बचाए इन तीनों से
डॉक्टर,पुलिस और खुबसुरत हसीनों से!!

ओ बुलबुल ज्यादा शोर मत कर आज ग़म की रात है
आयेंगे जरूर तेरे शहर में बस दो-चार दिन की बात है

बेटा को जिन्दगी दो मगर बाइक नहीं, बेटी को शिक्षा दो मगर मोबाइवक्त
से पहले और नसीब से ज्यादा, इस दुनिया में कुछ नहीं मिलता है…!!ल नहीं…!

यह नीम का पेड़, चन्दन से कम नहीं
हमारा राजस्थान लन्दन से कम नहीं

हम तो दरिया हैं समंदर में जायेंगे
चमचों का क्या होगा वो कहां जायेंगे

भर के चली
अनारकली।

समय से पहले भाग्य
से ज्यादा कभी नहीं मिलता

पलट कर देख ले जालिम तमन्ना हम भी रखते है,
अगर तुम 70 पर चलते हो तो 80 पर हम भी चलते है…!

गाड़ी का ईधन किसी महबूबा से कम नहीं, ये ट्रक किसी राजा की सवारी से कम नहीं…!

बुरी नजर वाले तू जहर खा
ले या ऑपरेशन करवा ले!!!

मत कर मोहब्बत ड्राईवर से उनका ठिकाना दूर होता
हैं ड्राईवर बेवफा नहीं उनका जाना जरुरी होता हैं!!!

मैं #खूबसूरत हूँ मुझे ‘नजर’ न लगाना,
जिंदगी भर साथ #दूंगी पीकर मत चलाना।

जिन्हें जल्दी थी वो चले गये&&&&&
तुझे जल्दी है तो तू भी जा!!!#####

वाहन चलाते समय सौन्दर्य दर्शन
ना करे वरना देव दर्शन हो सकते हैं!!

मैं खुबसूरत हूँ मुझे नजर न लगाना जिंदगी
भर साथ दूंगी वैक्सीन जरुर लगवाना

धीरे गाड़ी चलाने वाला भी मर्द होता हैं यकीन,
मानिये जब हड्डियाँ टूटती हैं तो दर्द होता हैं..!

ड्राईवर के लिए कोई दिन और रात नहीं होती

ये इंधन इसके लिए किसी महबूबा से कम
नहीं है, ये ट्रक किसी राजा की सवारी से कम नहीं है।

घूमता हुँ गली गली मुझसे प्यार न करना
कभी भी गले मिल लूं बस सावधान ही रहना

धीरे चलोगे तो बार-बार मिलेंगे
तेज चलोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे।

वक्त से पहले और नसीब से ज्यादा,
इस दुनिया में कुछ नहीं मिलता है…!

देख सहेली
तेरा साजन आया

रंग बिरंगी ”चुनरी” से सजाकर, खूब खुद पर इतराते ये
ट्रक, जोर-जोर से गाने बजाकर, खुद की ”धुन”
पर मस्ताते ये ट्रक, हाईवे के ढाबे पर “सुस्ताते” ये ट्रक,
कितनो के सपनो को #मंज़िल तक पहुँचाते ये ट्रक।

बुलबुल शोर मत कर आज गम की रात हैं आयेंगे
तेरे जम्मू शहर में बस दो चार दिन की बात हैं!!

कृपया हार्न ####न बजाऐं
साहब ने पहले से ही सबकी बजा रखी है&&&&&

मां मेरी दुनिया
तेरे आंचल में

तू मेरी नक़ल तो कर लेगा लेकिन बराबरी कैसे करेगा

हंस मत पगली
प्यार हो जाएगा।

चाँद होती हैं रौशनी सितारों से नहीं
मोहब्बत होती हैं एक से हजारों से नहीं!!!

जब मेहनत का सिक्का
उछलता हैं तब Head भी तुम्हारा होता हैं
और Tail भी तुम्हारा होता हैं

चलती” है गाड़ी, उड़ती है धूल
जलते है दुश्मन #खिलते है फूल

हम तो Diesel ने लुटा टायरों में कहाँ दम था
हमें जहाँ भेजा गया वहाँ का भाडा कम था!!!

बुरी नजर वाले तू 100 साल
जिए तेरी औलाद दारू पी पी के मरे।

नियत तेरी अच्छी हैं तो किस्मत तेरी दासी हैं
कर्म तेरे अच्छे हैं तो घर में मथुरा कशी हैं!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *