Teachers Day Shayari in Hindi 2023

हेलो दोस्तों Teachers Day 5 September को मनाया जायेगा। यहाँ आपको Teachers Day Shayari in Hindi मिल जायेंगे। सभी Student इसी दिन का इंतजार कर रहे है, Teachers Day के दिन अपने Teachers को शायरी भेजकर बधाई देंगे।

Teachers Day Shayari in Hindi

सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता,
वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है…
Happy Teachers day

कठिन राह को Guru ने सरल बनाया
मुझे जीवन का मोल समझाया
सत्य-असत्य का बोध कराया
मेरे अंधकार भरे जीवन में Guru ने ही प्रकाश फैलाया….

आपसे ही सीखा आपसे ही जाना आप ही को हमने Guru हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने कलम का मतलब आपसे हैं जाना..

जब होती कृपा हम पर Guru देव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी…

क्या दूँ Guru-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं चुका न
पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ!!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…

टीचर स्टूडेंट शायरी इन हिंदी

जीवन में जो सही राह दिखाए
उस राह में जो चलना सिखाये
माता-पिता से जो पहले आये
वो मेरे शिक्षक कहलाये..

कल्पना और वास्तविकता में फर्क बताया
मुश्किलों से लड़ना सिखाया
सूझबूझ से जीवन जीना सिखाया
अपार ज्ञान देकर हमको सफल बनाया….

देते है शिक्षा शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरू तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है..

कड़ी धूप में जो दे वट वृक्ष सी छाया
ऐसी है उनके ज्ञान की माया
ज्ञान की ऐसी करते है वो वर्षा
जिससे हर शिष्य का जीवन हर्षा..

Guru का महत्व कभी होगा ना कम
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान
Happy Teachers day

शिक्षक सम्मान शायरी

Guru और शिष्य का संबंध भक्त और
भगवान के रिश्ते के सामान होता है…
Happy Teachers day

Guru का महत्व कभी होगा ना कम भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान..

शिक्षक ईश्वर से बढ़कर होते है
ये कबीर बतलाते है
क्यूंकि शिक्षक ही भक्तो को
ईश्वर तक पहुंचाते है…

जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम….

माता Guru हैं, पिता भी Guru हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी Guru है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने
हमारे लिए हर वो शख्स Guru हैं….
Happy Teachers day

Guru बिना ज्ञान कहां
उसके ज्ञान का न अंत यहां
Guru ने दी शिक्षा जहां
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां..

मात-पिता के बाद जो हमे दुआ
देते है खुश रहने की
वो है हमारे अध्यापक जिनको आदत
है हमारी बेतुकी बातें सहने की..

अपना ज्ञान का भण्डार हमारे साथ शेयर
करने के लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे…
Happy Teachers day

Guru ही सींचे बुद्धि को उत्तम करे विचार.
जिससे जीवन शिष्य का बने स्वयं उपहार….
Happy Teachers day

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है
गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है..

जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम!
Happy Teachers day

नासमझ को बुद्धिमान बनाते हो आप
जो पीछे छूट जाता है उसे
हाथ पकड़कर रास्ता दिखाते हो आप
ज्ञान ही नहीं भविष्य भी बनाते हो आप..

हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी
मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.

शिक्षक हैं एक दीपक की छवि जो जलकर दे
दूसरों को रवि ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी
बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी…

जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर Guru
अपना फर्ज निभाता है….

टीचर्स के लिए दो लाइन

शिक्षक के पास ही वो कला है,
जो मिट्टी को सोने में बदल सकती है…

बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार
सर पर होता जब गुरू का हाथ
तभी बनता जीवन का सही आकार
गुरू ही है सफल जीवन का आधार…

Teachers Day Shayari in Hindi 2022

वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सीखा कर इम्तेहान लेता है और वक्त
इम्तेहान लेकर सिखाता है….

तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे
शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से…..

देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे
नमन चरणों में Guru तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है..

Guru तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,Guru हैं मेरे अनमोल…
Happy Teachers day

5 September Teachers Day Shayari in Hindi

Guru तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मोल
होवे है कीमत हीरे-मोती की
पर Guru होवे है अनमोल…

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे गुरूओं को मैं दिल से सलाम करता हूँ..

आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ…स्वीकार करें बधाई….

माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना जीवन एक सच्चा…

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
तो हमारे जीवन में अंधरे के सिवा कुछ नही होता…

जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है
वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता है..

माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू…
Happy Teachers day

इसे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment