दोस्तों दुनिया में पढाई बहुत ही जरुरी है इसी को मोटिवेट करने के लिए हमे आप के लिए Best 50+ Study motivation quotes in hindi लाये है
🌿हार मत मानो,
उन लोगों को याद करो जिन्होंने
कहा था तुझसे नहीं होगा।🌿
परीक्षा से समय डर सबको लगता है पर फेल
वही होते हैं जो पढ़ाई नहीं करते
Study Motivation Quotes in Hindi
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है
late night study quotes in hindi
खोल दो पंख मेरे, कहता है परिंदा अभी उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेवसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफान बांकी है..
Best study shayari
शिक्षा वह यात्रा है जो आपको
अँधेरे से उजाले की और ले जाएगा।
Study Motivation
जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा..
Read More :-
- Safar Shayari in Hindi
- Best Good Night Motivational Quotes In Hindi
- 60+ Best Good Night Suvichar In Hindi | शुभ रात्रि सुविचार
- Best 30+ Haisiyat Shayari | हैसियत status in hindi
- 50 Best Kadar Shayari In Hindi | कदर पर शायरी
- 30+ Best Good Night Motivational Quotes In Hindi
- [Best] Business Motivational Quotes In Hindi बिजनेस सुविचार
- [ 30+ Best ] Gajab Attitude Shayari In Hindi
मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स
विधार्थी जीवन में छोटी-छोटी आदतें हमारे
जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं
Best motivation thought for study
जो लक्ष्य में खो गया
समझो वही सफल हो गया.
late night study motivation quotes in hindi
मेहनत इतनी खामोशी से करो
कि सफलता शोर मचा दे ।
study motivation thought in hindi
जवानी में इश्क होना लाजमी है,
पर वो इश्क book से हो जाए
तो दिल टूटने का जख्म नहीं,
Career बनने का पुरस्कार मिलता है ।
तेरे जीवन में अगर पढ़ाई का घोल होगा
तभी ही तेरे इस जीवन का कोई मोल होगा।
पढ़ाई पर मोटिवेशनल शायरी
पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी
बिना किताब वाला कमरा
शरीर बिना आत्मा समान है ।
motivation for study in hindi
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है
कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले
हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले
ही काफी हो।
Study motivational quotes in hindi for students
एक शिक्षक ही वह जोहरी है जो हर बच्चे के
भीतर छुपी प्रतिभा रूपी हीरे को तराश सकता है ।
ज्ञान आपके दिमाग का खोराक है इसीलिए
आपका कर्तव्य है कि आप अपने दिमाग को
अच्छे से अच्छा ज्ञान हररोज देते रहे
बिना पढ़ाई के जीवन अधूरा होगा
अध्ययन करने से तेरा हर लक्ष्य पूरा होगा।
आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी ॥
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी !!
Night study motivation
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति
को सफल बना देता है
ज्ञान का मंदिर तभी मिलेगा
जब जीवन में शिक्षा का फूल खिलेगा।
मेहनत पढ़ाई शायरी
उड़ान तो भरना है।
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े
Study motivation quotes hindi
तन्हा बैठकर न देख, हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी.
जो व्यक्ति खुद को control
कर सकता है वो जिंदगी में कुछ
भी कर सकता है।
गर आज तेरी पढ़ाई अच्छी होगी
तो कल आने वाली तेरी हर लड़ाई अच्छी होगी।
उनके पीछे कभी ध्यान मत दीजिये
को आपकी पीठ पीछे बात करते है
इसका सीधा सा अर्थ है
आप उनसे दो कदम आगे है।
विधार्थी को अपने विधार्थी काल में अपनी शिक्षा के अलावा भी कुछ नया
नया सीखते रहना चाहिए जिससे वह ओरों से
बहुत बेहतर बन सके
एक अध्यापकविद्यार्थी को कामियाबी के दरवाज़े
तक ले जा सकता है परन्तु दरवाजे के भीतर
तो शिक्षक को खुद ही प्रवेश करना होगा ।
Study motivational quotes in hindi sharechat
शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका
उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।
पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी
जीवन में अधंकार तब ही अधिक चढ़ता है
जब व्यक्ति शिक्षा को छोड़ अज्ञान और बढ़ता है।
सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
मेहनत अगर आदत बन
जाए, तो कामयाबी मुकद्दर
बन जाती है।
शिक्षा से अच्छा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होता
शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है
पढाई में आलास करना अपने
माता-पिता के आपके प्रति बलिदान का मज़ाक उड़ाना है ।
Attitude study shayari
अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तौली है मुट्ठी भर जम़ीन
अभी तौलना आसमान बाकी है।।
ज्ञान वो सोना है जिस से कमाए गए पैसे
भले छीन सकते हैं पर ज्ञान को कोई नहीं छीन सकता।
मेहनत का रास्ता आसान नहीं है
इसीलिए इस रास्ते पर भीड़ नहीं है।
कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन
खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे
बेहतर करने का हुनर रखते हो।
शिक्षा सुंदरता और जवानी
को भी मात दे देती है
जो लक्ष्य में खो गया
समझो वही सफल हो गया.
Best study motivational quotes in hindi
आप जब Exam में Top करने का सपना देख रहे होते हैं
उस समय एक टोपर अपनी नींद त्याग कर पढ़ रहा होता है ।
तेरी हिम्मत उस लड़ाई से जानी जाएगी
और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी।
दिमाग एक छोटा सा बक्सा नहीं जो भर जाएगा
बल्कि दिमाग एक दरिया है जिसमे सब ज्ञान समां सकता है ।
क पुस्तक, एक कलम, एक शिशु और एक
एक अध्यापक मिलकर इस दुनिया को खूबसूरत बनाते हैं ।
Study motivational quotes in hindi and english
शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,
शमां परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को होती तो है तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।।
Evening teaches the sun to set,
The shaman teaches the parwane to burn,
Those who fall would have trouble,
But stumbling only teaches a man to walk.
याद रखना एक रात पहले पढ़कर आप
परीक्षा को केवल उत्तीर्ण कर सकते हो प्रथम नहीं आ सकते
शिक्षा कोई बंदिश नहीं यह तो
अपने आप में सबसे बड़ी स्वतंत्रता है ।
वादा करो की अब हर अनपढ को पढ़ाओगे
अच्छाई की तरफ रुख कर उसका
उसे जीने का हर अध्याय सिखाओगे।
विधार्थी को हमेशा जल्दी उठना चाहिए क्योंकि
जल्दी उठने से वह इतना सारा टाइम बचा देगा
जिससे वह अपने प्रतिस्पर्धी को बहुत ही आसानी
हरा देगा
शिक्षा एक भक्ति है जो इसमें लीन हो
जाएगा वह ज्ञान प्राप्त कर लेगा ।
सिफारिश और गुज़ारिश से मैं अपना Admission नहीं चाहता
मैं तो अपनी जगह अपनी मेहनत के बल-बूते पर बनाऊंगा ।
🌿कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले
हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले
ही काफी हो।🌿
बुरे वक़्त से बड़ा अध्यापक कोई नहीं होता
और अध्यापक से बड़ा कोई वरदान नहीं होता ।
सबको सब कुछ विरासत में नहीं
मिलता कई रातें बितानी पड़ती है किताबों के साथ ।
याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है।
You May Like This :-
- Instagram Bio For Boys
- [ 30 Best ] Subh Vichar Shayari in Hindi Life Quotes
- प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी | Prernadayak Vichar In Hindi – shayari status
- Best 50+ Network Marketing Quotes In Hindi | नेटवर्क मार्केटिंग कोट्स
- 30+ Best Motivational Suvichar In Hindi | मोटिवेशनल सुविचार
- Best Upsc motivational shayari in hindi | IAS Shayari