Smile Shayari in Hindi [ 2023 ]

दोस्तों आमतोर पर जो लोग मुस्कुराते है वही लोग आज कल स्वस्थ और खुस रह पते है आज हम इसी पर एक Smile Shayari in Hindi लाये है जिसे आप शेयर करे और आप भी खुस रहें।

Smile Shayari in Hindi

Smile Shayari in Hindi

चलो 😲मुस्कुराने की 😅वजह ढुंढते हैं, तुम 🤔
हमें ढुंढो.. हम😊 तुम्हे ढुंढते हैं..❤️❤️❤️

तेरे होठो पर ये जो मुस्कान है
उसकी वजह कही मैं तो नहीं
तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हें
कही वो खुशनसीब मैं तो नहीं।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।

Attitude smile shayari in hindi

जब हम मुस्कुराते है तो
सारी तकलीफ दूर होती है।

एक स्माइल के साथ होती है।

उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा दिए,
हम होश में आ ही रहे थे की वो फिर मुस्कुरा दिए..!!

जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं इसमे जीने की
चाहत होनी चाहिये गम खुद-ब-खुद ख़ुशी में
बदल जायेगा सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये.

दर्द में भी हम मुस्कुरा जाते है
बीते लम्हें हमें जब याद आते है !

जीवन🌎 में मुश्किलें😲 तमाम है…🙏
फीर😯 भी लबों😅 में मुस्कान😄 है ,
क्योंकि 😲जीना हर 👍हाल में है तो …🙏
मुस्कुराकर😄 जीने में क्या😲 नुकसान हैं😢😄😄

वजह तो कई है गम मे
डूब जाने की पर हमने एक
वजह सुनी है उसमे मुस्कुराने की !

तेरी मुस्कराहट को क्या कहूँ
कोई लफ्ज नहीं जो देखे बस उसे
जिंदगी से प्यार हो जाये !

आजकल क्या जमाना आ गया हैं
कुछ लोगो की ख़ुशी
दुसरे लगो के गमो का मौताज़ हो गयी हैं

दिल ❤️हँसता हैं,….😁
आँखें😲 मुस्करती😇 हैं,
और साँसे😲 खिल 😄उठती हैं…👍
जब😄 जब तेरी याद😇 आती हैं.😍😍😍

ना❌ कोई राह☹️ आसान चाहिए ,😧
ना ही ❌ऐसा कोई😅 पहचान चाहिए …
एक ही चीज 🙏मांगते है भगवान 🙏से ,
चेहरे😇 पे हर पल😄 मुस्कान चाहिए … ।। 💯💯💯

न जाने कितने गमो के बाद
आज हंसने का मौका मिला हैं
कतरा कतरा लेती हैं ये ज़िन्दगी
एक मुस्कुराहट के लिए

Smile shayari in hindi 2 line

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
और लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है..!!

जिंदगी भी सुहानी सी
लगने लगती है,
जब चेहरे पर मुस्कान
निकल आती है।

अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में..!!

उनकी मुस्कुराहट भी कमाल कर जाती है
भरी महफ़िल में ये निगाहें बवाल मचाती है..!!

बहुतो को देखा हैं मैंने
अपने गमो को हंसी के पीछे छिपाते हुए
क्योकि समझ गए हैं वो
ज़िन्दगी में ख़ुशी से बढ़कर कुछ नहीं

हर लम्हे को तुम कैद कर लो,
हर मुस्कान को तुम अपना बना लो,
हर सुबह प्यार भरी हैं,
तुम बस एक नया सपना बुन लो।

वो मुझसे दूर रहकर अगर ख़ुश है तो ख़ुश रहने दो उसे,
मुझे वैसे भी उसकी चाहत से ज़्यादा मुस्कुराहट पसंद है..!!

ज़रा मुस्कुराके देखो,
दुनिया हँसीन नजर आएगी।

शांति की शुरुआत

क़ुर्बान💔 हो जाऊं मुस्कराहट 😊पे तुम्हारे, या 🤔
इसे देखकर 😁जीने का एक बहाना😊 ढूंढ लूं…❤️❤️❤️

खुदगर्ज बनने से नहीं हासिल
होता कुछ भी,
बस एक मुस्कान से जीत लो
लाखो दिल।

तुम्हारी 😊मुस्कान से ही👍 शुरू हुई🤝 हमारी कहानी…. 🙏
मुस्कराते रहना 😊यही आखरी 😧तमन्ना है हमारी….🤝🤝

लोगों की बातों पर ज्यादा
ध्यान न दिया करों,
और मुस्कुराके अपने दिन की
शुरुआत किया करो।

धडकनों को कुछ तो काबू में
करऐ दिलअभी तो पलकें झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका.

हज़ार गम मेरी फितरत नही बदल सकते
क्या करू मुझे आदतमुस्कुराने की है.

Smile shayari boy

राज़ उनके बहुत गहरे होते है
अक्सर हस्ते हुए जिनके चेहरे होते है।

पलकों को झुका कर सलाम करते है
दिल की हर दुआ आपके नाम करते है
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना, आपक
मुस्कराहट पर तो पूरी ज़िन्दगी कुर्बान करते है.

जिंदगी को इस तरह न जिये की
आप मुस्कुराना हीं भूल जाएँ।

अगर आप उस वक़्त मुस्कुरा सकते हो,
जब आप पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन कर लो कि,
दुनिया में आपको कभी कोई तोड़ नही सकता..!!

अपनी हँसी पे काबू रखो मोहतरमा,
तुम्हारी हँसी देख देख कर कोई दीवाना होता जा रहा है..!!

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये !!

Smile shayari in hindi with emoji

मेरे 🙏दोस्तों की पहचान 😇इतनी मुशिकल ❌नहीं
“फराज🤲 वो हँसना😄 भूल जाते हैं 😭मुझे रोता देखकर 💯💯💯

किस किस से छुपाऊ तुम्हे मै अब तो तुम
मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो !

फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों,
मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती हैं..!!

गुड नाइट शायरी
नए साल की शायरी
लव शायरी
प्यार की शायरी

मुस्कुराओ और माफ़ कर दो,
यह जीने का एकमात्र तरीका है।

नन्हे 💓से दिल ♥️ में अरमान 😯कोई रखना ,🤔
दुनिया 🌎की भीड़ में 😅पहचान कोई रखना 👍…
अच्छे नहीं ☹️लगते जब😯 रहते हो उदास😢 ,
इन😊 होटों पे 😅मुस्कान वहीं रखना 😇😇…

सीख ली जिसने अदा गम मे मुस्कुराने
की उसे क्या मिटाएगी गर्दिश जमाने की !

धड़कनों को कुछ तो काबू मे कर
ऐ दिल अभी तो पलके झुकाई है
मुस्कुराना बाकी है उनका !

तेरी बेवफाई ने हमे
भर भर कर जख्म दिए
पर जब भी मिले तुमसे
बस किसी तरह हंस कर मिले

खुदा करे सलामत रहें दोनों हमेशा
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा

गिर गिर कर उठ रहा हु मैं
फिर भी ए ज़िन्दगी
मुस्कुरा रहा हु मैं

ना पैसा लगता है, न कोई खर्चा लगता है,
मुस्कुराया कीजिये, बड़ा अच्छा लगता है..!!

वफ़ा के इस शहर में हम जैसे सौदागर ना मिलेंगे तुमको,
हम तो आंसू भी खरीद लेते हैं अपनी मुस्कराहट देकर..!!

लोग कहते है की वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम सा जाता है..!!

ये खिलखिलाता हुआ चेहरा
ये पैसा कहा से लाऊ
मैं गरीब के घर पैदा हुआ हु साहब
अमीरों वाली किस्मत कहा से लाऊ

अपनी मुस्कान दुनिया के साथ बांटो
ये दोस्ती और शांति का प्रतीक है।

तुम्हारी हंसी फूलो की अदा लगती है
बहुत मीठी और कोयल की गीत लगती है !

एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है।

अब और क्या लिखू उसकी प्यारी
मुस्कान के बारे मे बस कुछ यूं समझ लो
चमकता चाँद है लाखो सितारो मे !

छू ले आसमान ज़मी की तलाश न कर
जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर !

जीवन मे मुश्किले तमाम है
फिर भी लबो पे मुस्कान है !

Attitude‬💯 होने से कुछ❌ नही होता
‎Smile‬😊 ऐसी दो के🤔 लोगों का दिल❤️ जीत ले💓💓💓

मुस्कुराहट कहाँ से आती है
मुझे नहीं पता
पर जहाँ भी होती है वहाँ
ये दुनिया और भी खुबसूरत होने
लगती है।

ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं
तन्हा रहो तो सवाल करते हैं !!

जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की..!!

अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में।

मैं थक जाता हु काम कर करके
पर जब घर जाता हु
अपनों की हंसी देखकर
थकान भूल जाता हु

देखकर आपकी मुस्कुराहट
हम होश गवा बैठे होश मे आने ही
वाले थे कि आप फिर से मुस्कुरा बैठे !

अपने तो हमेशा ही अपने होते हैं
ज़िन्दगी के सपने उनसे ही जुड़े होते हैं
अगर अपने नहीं तो कुछ नहीं इस संसार में
उनके बिना तो ज़िन्दगी में बस मायूसी होती हैं

सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है,
क़यामत ढाने के लिए तो तुम्हारी मुस्कुराहट ही काफी है..!!

Beautiful girl smile shayari in hindi

मुस्कुराओ ऐसे जैसे लगे मुस्कुराहट जिन्दगी की जरूरत हैं,
जब कोई आपको देखे तो कह दे जिंदगी कितनी खूबसूरत हैं..!!

हर परिस्थिति में मुस्कुराना सिखों
इसे अपनी ताकत और क्षमता को
साबित करने के अवसर के रूप में देखा।

तेरे होठों पर ये जो मुस्कान है,
उसकी वजह कही मैं तो नहीं,
तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हे,
कही वो खुशनसीब मैं तो नहीं।

आज फिर से देखी तेरी तस्वीर,
तेरी आंखो में फिर से खो गया,
तेरी वो प्यारी मुस्कान माशाअल्लाह,
आज फिर से मेरा दिल मोह गई..!!

स्माइल शायरी इन हिंदी
दिल ♥️की गहराई में 😯क्यों गम छुपाते 😧रहें,
चार दिन🌎 की जिन्दगी में 👍सदा मुस्कुराते रहें😁😁

उनकी 🤔मुस्कुराहट भी 😊कमाल कर जाती👍 है
भरी🙏 महफ़िल में ये😧 निगाहें बवाल🔥 मचाती है🔥🔥

मौसम ए मिजाज गुलजार कर गए
उफ वो मुस्कुरा कर कर्जदार कर गए !

ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए मेरे
अपनो के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए !

अपनी हँसी पे काबू रखो मोहतरमा
तुम्हारी हँसी देख देख कर
कोई दीवाना होता जा रहा

चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये
क्योंकि एक स्माइल फोटो अच्छी आ सकती
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है.

ठहर सके जो लबों पे हमारे,
हँसी के सिवा है मजाल किसकी।

अपनी😇 मुस्कुराहट को 😄ज़रा काबू में 🙏रखिए,
दिल ए♥️ नादान इस 😅पर कहीं शहीद😲 ना हो जाए😢😢

आँखें बंद करके चलाना,
खंजर मुझपेकही तुम मुस्कुरा
दिए तोहम बिना खंजर ही मर जायेगे

कभी अकेले में मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना,
दोस्त जिन्दगी तेरी हसीन हो जायेगी,
खुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना..!!

तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे,
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है,
हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नहीं देंगे..!!

उदासी भरे गाने सुनते हुए भी अब,
मैं मुस्कुराने लगा हूँ, लगता है दीवानगी
की हद तक मैं तुझे चाहने लगा हूँ।

आपका हँसता हुआ चेहरा किसी की ज़िन्दगी को,
और भी खूबसूरत बना सकता है..!!

Leave a Comment