हम आपके लिए 50 Shirdi Wale Sai Baba Status In Hindi Font लाये है यहाँ आपको Sai Baba Status In Hindi मिल जायेंगे दोस्तों Sai Baba Status Photo को आप whatsapp & facebook पर share भी कर सकते है
Sai Baba Status In Hindi
साईं के चरणों मे जो मिल जाती मुझको भी शरण
सफल हो जाते मेरे अगले पिछले सभी जनम
ॐ साई राम

साईं के चरणों में जो मिल जाती मुझको भी शरण
सफल हो जाते मेरे अगले पिछले सभी जनम।
Sai Baba Status In Hindi Font
शिरडी वाले मुझे भी कुछ
अपनी निशानी दे जा…
मेरी रूह प्यासी न रहे..,
मेरी आँखों में पानी दे जा….
तू ये बता मेरे बाबा, कहीं
तू हमसे ख़फ़ा तो नहीं…,
मेरे नैना बरसे हर घड़ी
मुझे भी कुछ ऐसी निशानी दे जा…
🌺#ओमसाईराम👏🌺
करता हूँ फरियाद “साई”
बस इतनी रहमत कर देना,
जो भी पुकारे तुझको बाबा,
खुशियों से उसकी झोली भर देना…
“ॐ श्री साई राम!”
मैं तो सर्वव्यापी हूँ और विश्व के समस्त भूतों
तथा चराचर में व्याप्त रहकर भी अनंत हूँ।
गुड़ 🤔 से मीठा साई का 🔥 नाम है !!!
सबसे 🤔 पावन शिर्डी धाम 🏙️ है !!!
बसा 🤔 लो साई को अपने मन 😊 मंदिर में !!!
साई 🤔 से चलता हमारा 😯 हर काम है !!!

नाज़ क्यों ना हो मुझे अपनी किस्मत पर ना जाने
तूने क्या देखा जो मुझको अपना बना लिया
Sai Baba Status In Hindi Font
मैं बनाऊं चित्र तुम्हारा,
तुम चरित्र मेरा बना दो साई।
मैं रोज तुम्हे सजाऊँ,
तुम जीवन मेरा सजादो साई॥
ॐ साई राम
तुझ से ही सारा संसार जगमगाया
तेरे दर से कोई खाली ना आया
सबके दिल की बात तू जाने
सबके दिल मे साई समाया

मनुष्य पल भर में अमीर बनता है पल भर में फ़क़ीर बन जाता है।
साई कहते हैं, जो इंसान कर्म करता है वही उसकी तकदीर होती है।
यदि कोई सिर्फ मुझको देखता है और सिर्फ मेरी लीलाओं को
सुनता है व खुद को सिर्फ मुझमें समर्पित करता है
तो वह भगवान तक पंहुच जायेगा.
Yadi Koi sirf mujhko dekhta hai aur sirf meri lilao ko
sunta hai va khud ko sirf mujhme samrpit karta hai
to waha bhagwan tak pahunch jayega…
Sai Baba Status In Hindi Font
सब्र कर बन्दे,
मुसीबत के दिन गुज़र जायेंगे,
आज जो तुझे देखकर हँसते हैं,
वो कल तुझे देखते रह जायेंगे
साई के कई रूप है।
उनके दिए विचारों पर चलोगे
और विश्वास रखोगे तो मैं तुम्हारी
भक्ति में ही निवास करूंगा।

जिसे निभा न सको ऐसा वडा न कर !!
बाते अपनी औकात से ज्यादा न कर!!
भले ही तम्मना रखो आसमान को
छू लेने की, पर औरो को गिराने का
इरादा न कर !!
Sai Baba Status In Hindi
सुप्रभात
मेरे मालिक,
आज फिर जीवन की किताब खोली,
तो देखा हर पन्ना तेरी रहमतो से भरा था

हारने ना देना मेरे “बाबा” मुश्किल इम्तेहान है !
जीत में ही “साईं” हम दोनों का मान है !
मैं क्योंकि तेरे भरोसे हूँ मैं और यही मेरी पहचान है।
ॐ साई राम
तेरे दर्शन की अभिलाषा आँखों मे लिए बैठे है ,
कभी तो आओगे नजरो के सामने बाबा, बस यही उम्मीद लगा बैठे है….
ओमसाईराम ….
जब जब मैंने साई को दिल से याद किया…
साईनाम ने हर बार कमाल कर दिया,
बड़ी बड़ी मुसीबतो से निकला मुझे…
और मेरा हर काम आसान कर दिया,
शुक्रर करा साईया तेरा, शुक्रर करा
वक्त से कह दो मुसीबत मैं डाल दे मुझे*
क्योकि सुना है बुरे वक्त में तुम जरूर आते हो
*बढ़ जाता जब प्रेम भक्तों का
*तुम स्वयं मिलने चले आते हो…
*🙏🔔#शुभसाईसवेरा🔔🙏

माँग कर देखो बाबा से
जिसने भी माँगा है.. उसने पाया है।
जिसने जितना दर्द सहा है…
Sai Baba Status In Hindi
उतना चैन भी पाया है ।। *
बोलो साईं नाथ महाराज की जय *
सब छोड़ दिया मैंने साई पर ये रक्षा करेगा
जो भी करेगा साई मेरे लिए सब अच्छा करेगा..

Sai Baba Status In Hindi Font
यदि कोई सिर्फ मुझको देखता है और सिर्फ मेरी लीलाओं को
सुनता है व खुद को सिर्फ मुझमें समर्पित करता है
तो वह भगवान तक पंहुच जायेगा.
Yadi Koi sirf mujhko dekhta hai aur sirf meri lilao ko
sunta hai va khud ko sirf mujhme samrpit karta hai
to waha bhagwan tak pahunch jayega…
सबमें भगवान की छवि है
इसलिए सबसे प्यार करो,
सबकी इज्जत करो,
सबकी मदद करें और खुशियां बांटते रहो।

ॐ कहने से शांति मिलती है..
सांई कहने से शक्ती मिलती है..
राम कहने से दुखोकानाश होता है..
तो प्रेम से बोलो ओमसांईराम 🙏🙏
“तेरी किस्मत का लिखा तुझसे
कोई ले नहीं सकता,
अगर उसकी रेहमत हो तो,
तुझे वो भी मिल जायेगा,
जो तेरा हो नहीं सकता…”
ॐ साई राम!
साईं बाबा की शायरी
किसी व्यक्ति ने साई से पुछा
बाबा आप बड़े है फिर भी
नीचे को बैठते है?
साई बाबा ने जवाब दिया
नीचे बैठने वाला कभी गिरता नहीं

ज़िन्दगी बिन तुम्हारे
खाली खाली है
मेरे साईं तेरे होने से ही
जीवन मे खुशहाली है
Zindagi bin tumhare
Khaali khaali hai
Mere sai tere hone se hi
Jeevan me khushali hai
जिन 👁️ आँखों में साईं बस जायेंगे
उन 😎 आँखों में अश्क कहाँ से 😍 आयेंगे !!!
जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज है उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद ही सवर जायेगा,
एक बार ॐ साई राम बोल कर तो देखो…
OM SAI RAM!

जब भक्तों में प्रेम और भक्ति का
स्रोत प्रवाहित होगा तो विट्ठल
स्वयं ही यहाँ प्रकट हो जायेंगे।
साईं बाबा की शायरी
तिल मात्र भी चिंता मत करो अगर आज तकलीफ़ हैं
तो कल राहत महसूस करोगे मेरा आशीर्वाद सदा तुम्हारे साथ हैं
अल्लाह मालिक
साई नाम लेते रहो बिगड़ा काम संवर जाएगा
तुमको पता भी नही चलेगा और बुरा वक्त गुजर जाएगा
ॐ साईं राम

Shirdi Wale Sai Baba Status
साईं 🤔 के भक्त कभी उदास 😱 नहीं होते हैं !!!
क्योंकि 💕 साईं हमेशा भक्तों के पास 🔥होते हैं !!!
Sai Baba Status Hindi
पैसा सब कुछ नहीं है पैसा ही सब कुछ होता तो हर
पैसे वाला सुखी होता, दुरुस्त होता, आनंदमय में होता।
Paise sab kuch nhi hai paise hi sab kuch hota to har
Paise wala sukhi hota durust hota Aandmay mein hota..
कृपया इन्हे भी पढ़िए:-
Motivational Suvichar In Hindi | मोटिवेशनल सुविचार