Shadi Ke Card Ki Shayari in Hindi :- दोस्तों पहले पोस्ट ऑफिस से शादी कार्ड बेजा जाता था, आज कल इंटरनेट का जमाना है ऐसे में सभी कोई मैसेज से या whatsapp के माध्यम से शादी की आमंत्रण कार्ड भेजते है यहाँ आपको शादी कार्ड का निमंत्रण शायरी 2022 मिलेंगे जिससे आप भी शादी के निमंत्रण सकते है
Table of Contents
Shadi Ke Card Ki Shayari in Hindi
कोल्डड्रिंक पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगे
बुआ की शादी में धूम मचाएंगे
क्या करिश्मा है कुदरत का, कौन किसके करीब होता है |
विवाह उसी से होता है, जहाँ जिसका नसीब होता है ||
मिलन है दो परिवारों का, रस्म है ख़ुशी मनाने की,
हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का.
हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है,
आपका हमारे चाचा की शादी में
हार्दिक अभिनंदन है.
विवाह समारोह में कृपया मास्क लगाकर अवश्य
आंवे एंव सोशल डीस्टेंसिंग का पालन भी करे!
Shadi Ke Card Ki Shayari in Hindi
लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,
लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,
हमारे मामा की शादी में जलूल
जलूल आना।
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे,
सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे.
आपके चरण कमल हमारे आँगन में पड़े तो
नए जीवन की नई शुरुआत हो मिले आपका
आशीर्वाद तो नवयुगलों का जीवन भर साथ हो!
खुशियों की रात होगी जशन जरा डट के होगा
हमारे मामा की शादी में अंदाज जरा हट के होगा
आशा है मोहब्बत की रस्मे निभायेंगे, दिल के रिश्ते को और भी मजबूत बनायेगे |
पल भर के लिये ही सही आप आयेगे, फूलो की क्या बात हम तो दिल बिछायेगे ||
नूतन ये श्रृंगार रहे, बाबुल का प्यार रहे।
नूतन इन युगलों का सुखी संसार रहे।।
बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हम तरुवर की चिड़िया रे
दाना चुग के उड़ जायेंगे पिया मिलन की घडिया रे
शुभ कार्यक्रम में शुभागमन कीजिये।
वर- वधू को आशीष अपना दीजिये।।
Shadi Ke Card Ki Shayari in Hindi
पानी तो पानी है पर गंगाजल कुछ और है |
आना तो सबको है पर आपका आना कुछ और है ||
स्नेह की सुधा हो, प्रेम का रंग रहे।
नित-नूतन युगलों का संग रहे।।
कोल्डड्रिंक पिलाएंगे पॉपकॉर्न खिलाएंगे
अरे तुम शादी में आओ तो धूम मचाएंगे!.
ना जॉब ना दफ्तर कोई भी बहाना नहीं चलेगा
आपको हमारे चाचू की शादी में आना ही पड़ेगा!
चुटकी भर सिन्दूर नहीं ये जन्मों – जन्मों का नाता है |
आसमान में हुआ फैसला साक्षी विधाता है ||
गूंजे शहनाई का शोर, हर दृश्य सुनहरा हो।
बाबुल के आंगन में एक नए रिश्ते का सवेरा हो।।
विवाह बंधन में बंधेगी हमारी गुडिया डोली जाएगी
उसकी नए आँगन में आपका शुभ आशीर्वाद रहे
उसके साथ यही कामना हैं हमारे मन में!!!
मेंहदी लगाके तुम रखना, हाथ धुलाने हम आयेगें |
माँग सजाके तुम रखना, सिन्दूर लगाने हम आयेगे ||
हमारे मामा की शादी में जलूल जलूल आना
लेकिन दारु का पेग अपने साथ मत लाना!
आते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवान
उसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमान!!!
शादी कार्ड का निमंत्रण शायरी 2022
भेज रहे है स्नेह निमत्रण प्रियवर तुम्हे बुलाने को
हे मानस के राज हंस तुम भूल ना जाने आने को
रिश्तो के अटूट बंधन में हमारा लाडला
बांध जायेगा मिलेगी खुशियों भरी जिम्मेदारी
अपनी ख्वाहिशों का घर बसाएगा!!!
ईश्वर की अनुकम्पा लेकर चलने वाले हैं।
दो पथिक परिणय-सूत्र में बंधने वाले हैं।।
ख़ुशी का वो पल आया जीवन का नया पैगाम लाया
दिल के करीब हैं आप इसी लिए हमने आपको बुलाया!!!
Didi की शादी के लिए बाल मनुहार 2021
सुनो लिफाफे में फटे नोट मत फ़साना
हमारे दीदी की शादी में जलूल जलूल आना!
एक विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश !
प्रथम निमंत्रण आपको ब्रह्मा विष्णु महेश।।
घर में ताला मार कर आओ कोई बहाना नहीं चलेगा
हमारे चाचू की शादी में आपको जलूल जलूल आना पड़ेगा!
शादी एक शपथ है, विश्वास इसका रथ है |
उम्र भर साथ निभाने का, प्यार भरा पथ है ||
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा !
निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा !!
शादी कार्ड का निमंत्रण शायरी 2021
हम नाचेंगे गायेंगे हसेंगे धूम मचाएंगे
चाचू की शादी है हम सबको मनाएंगे!
फलक से चाँद उतेरगा तारे मुस्कुराएंगे हमें
ख़ुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे!!!
ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना है
चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है
सोलह सावन बीत गया बाबुली अंगनाई में |
बाबुल का घर छूट गया एक दिन शहनाई में ||
कार्ड में छपने वाली शायरी
अग्नि-सा पावन यह गटबंधन होगा।
एक नए रिश्ते का शुभारंभ होगा।।
बड़ा पवित्र है, दो दिलों के बीच सिंदूर का नाता |
सात फेरे उसी से होते है, जिससे लिखे भाग्यविधाता ||