50+ Best Self Confidence Quotes in Hindi 2024

दोस्तों किसी नए काम को करने के लिए हमे मोटीवेट होना बहुत ही आवश्यक है इस पोस्ट में आपको Best self confidence quotes in hindi मिलेंगे।

आत्मविश्वास एक व्यक्ति की शक्ति का स्रोत होता है। यह उसे आगे बढ़ने और जीवन में सफलता प्राप्त करने की क्षमता प्रदान करता है। इसलिए, आत्मविश्वास का बना रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है। जब हमें आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है, तो हम उद्धरणों का सहारा ले सकते हैं। उन्हें पढ़ने से हमें मजबूती मिलती है और हम अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं। इसलिए इस पोस्ट में हम आपके लिए बहुत सारे सर्वश्रेष्ठ आत्मविश्वास शायरी लेकर आए हैं।

आत्मविश्वास पर नारे
जिसमें आत्मविश्वास होता है,
उसी पर दुनिया का विश्वास होता है.

Best Self Confidence Quotes in Hindi

self confidence quotes in hindi

विश्वास का असली मकसद डर के आगे जीत है.।

Positive Self Confidence Quotes in Hindi

आत्मविश्वास शायरी हिंदी
छोड़ कर अब हर सहारे को
भरोसा खुद पर कर लिया मैंने,
दम तोड़ चुकी थी जो मुझमे कही
उस उम्मीद को फिर से जिन्दा कर लिया मैंने.

Self motivation self confidence quotes in hindi

संघर्ष कभी भी बेवजह नहीं होता शुरुवात
में वह आपको ताक़त देता है एवं अंत में
तजुर्बा और ख़ुशी.।

self confidence quotes in hindi

जैसे पेन नहीं चलता है स्याही के बिना,
वैसे ही इंसान नहीं सफल नही होता है आत्मविश्वास के बिना.

विपत्ति में जब आप परिश्रम करते है,
तब आप खुद में आत्मविश्वास भरते है.

Self confidence quotes in hindi

अपनी ख़ुद की क्षमता और आत्मविश्वास की
समझ के साथ कोई भी एक
बेहतर दुनिया का निर्माण कर सकता है.

Self confidence quotes images in hindi

आप तब कुछ नहीं कर पाते जब आप
खुद को उनकी नज़रों से देखने लगते हैं
जो सोचते हैं की आप कुछ नहीं कर सकते.।

Self confidence quotes in hindi

आत्मविश्वास के बिना सफल होने की कामना
करना अपने आप को धोका देना है.।

Self-Confidence Quotes in Hindi :

  • आत्मविश्वास वह बल है, जो हमें अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ने की शक्ति देता है।
  • आत्म-विश्वास से नहीं जीतते हारते हैं।
  • आत्मविश्वास हमें उस राह पर चलने की शक्ति देता है, जो हमें सफलता की ओर ले जाती है।
  • आत्मविश्वास वह चिर आशा है, जो नये उद्देश्यों की ओर ले जाता है।
  • आत्मविश्वास से बढ़कर कुछ नहीं होता है।

Self motivation confidence quotes motivational quotes in hindi for students

Self confidence quotes in hindi

आत्मविश्वास एक कीमती गुण है,
अति आत्मविश्वास कमज़ोर मानसिकता है.।

Self confidence quotes in hindi

आत्मविश्वास, आत्मसम्मान और
दृढ़ता सफ़लता के आवश्यक आधार हैं.

Self confidence quotes in sanskrit

जिसके व्यक्ति के अन्दर आत्म-सम्मान हैं,
और अपनी काबिलियत को पहचान सकता है,
वो व्यक्ति दुनिया में कुछ भी कर सकता हैं.।

एक हार से कोई फ़कीर
और एक जीत से कोई
सिकंदर नहीं बनता.।

Self confidence quotes in hindi

सफलता के लिए आत्मविश्वास आवश्यक है,
और आत्मविश्वास के लिए तैयारी.

Self confidence quotes in hindi

आत्मविश्वास जब जीवन का आधार होगा,
बीच मझधार में डूबता नाव उस पार होगा.।

Self confidence in hindi

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि
लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं.।

सौंदर्य पूर्णता के विपरीत है.। यह आत्मविश्वास,
करिश्मा और चरित्र के बारे में है.।

जिम्मेदारियां भी
खूब इम्तिहान लेती हैं
जो निभाता है उसी को
परेशान करती हैं.।

आप जैसे हैं खुद से प्यार करें.।
यही बात आपका आत्मविश्वास बढाती है.।

दुनिया की हर परेशानी आपकी
हिम्मत के आगे घुटने टेक देतीं हैं..!

समय पर उस हर काम को पूरा करो
जो जरूरी है क्योंकि समय से ज्यादा
कीमती और कुछ भी नहीं.

Confidence status

दुसरो से मदद की उम्मीद रखना, ये साबित
करता हैं कि आप में आत्मविश्वास की कमी हैं.।

जब हम पूरे विश्वास के साथ किसी चीज की भी उम्मीद करते है
वो उस चीज को पाने की भविष्यवाणी बन जाती है.।

जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो.।
आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं.। ईश्वर की हर
संरचना अपने आप में सर्वोत्तम है अद्भुत है.।

Self respect quotes for instagram

ये दौलत यूँ ही नहीं पाई जाती है,
आत्मविश्वास मेहनत से कमाई जाती है

किस्मत सिर्फ मेहनत करने
से बदलती है, बैठ कर
सोचते रहने से नहीं.।
आत्मविश्वास

आज बुरा है शायद कल अच्छा आएगा,
वक्त ही तो है रुक थोड़े ही जाएगा!

शांत मन आंतरिक शक्ति और आत्मविश्वास लाता है,
इसलिए यह अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.।

जब कुछ भी सुनिश्चित न हो
तो कुछ भी हो सकता है.।

खुद पर भरोसा करना ‘पक्षियों’ से सीखे क्योंकि जब वो
शाम को वापस अपने घर लौटते है
तो उनकी चोंच में ‘आने वाले कल’
के लिए कोई दाना नहीं होता है !!

आत्मविश्वास के साथ ख़ुशी से जीता हूँ,
या तो साथ में रहो वरना अपनी औकात में रहो.

खुद पर हो विश्वास
और कर्म पर हो आस्था,
फिर कितनी ही बाधा आये
मिल जाता है रास्ता !

जब मुझे यकीन है की मेरा रब मेरे साथ है,
तो क्या फर्क पड़ता है की कौन मेरे खिलाफ है !!

लोग क्या कहेंगे यह सोच कर अपना आत्मविश्वास
मत खोना, आप कुछ भी कर लो वो कहेंगे ही.।

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घवराना नहीं,
बात उन्ही की होती है जिनमें कोई बात होती है.।

कल के लिए
सबसे अच्छी तैयारी यही है कि
आज अच्छा करो

आत्मविश्वास संक्रामक है.।
इसे पकड़ो, इसे फैलाओ.।

जब भी हम अपने डर का सामना करते हैं, तो हम ताकत,
साहस और आत्मविश्वास हासिल करते हैं.।

एक पल के लिए भी यह मत सोचो की
आप कमजोर हो, हम सभी के अन्दर
आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.

अपने संघर्ष को अपना जूनून बना लो
जब तक कि वो आपकी सफलता की
कहानी ना बन जाये.।

आपकी हर उपलब्धी से
आत्मविश्वास का मार्ग प्रशस्त होता है.।

कभी हिम्मत ना हारना दोस्त…..
ज़िन्दगी ने बहुत कुछ सोच के रखा है तेरे लिए

जिसमे जोखिम उठाने का आत्मविश्वास
नहीं हैं यह कभी सफल नहीं होगा.।

हर कीमत पर नकारात्मक लोगों से बचें.
वे आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान
के सबसे बड़े विध्वंसक हैं.

जो विचारों से गरीब होते है,
उनमें आत्मविश्वास कहाँ होता है.

जो Emotions से
लड़ना सीख गया, समझों वो जिंदगी
जीना सीख गया…!

जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही
आपकी कामयाबी की कीमत जानते है
औरों के लिए आप केवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं.

समझदारी इसी बात में है की आप कभी भी उस व्यक्ति पर
पूरा विश्वास मत करे जो आपको एक बार धोखा दे चूका हो.।

ज़िन्दगी में तब तक भागते भागते
काम करो जबतक सोते सोते पैसे
आना शुरू न हो जाये
हमरी कमजोरियां साबित नही करती
बल्कि यह बताती है
कि हमे और कोशिश करने की जरुरत है.

खुद पर हो विश्वास और कर्म पर हो आस्था,
फिर कितनी ही बाधा आये मिल जाता है रास्ता.

किस्मत से वह लड़ जाता है,
जब आत्मविश्वास बढ़ जाता है.

जिंदगी में सिर्फ वही व्यक्ति असफल
रहता है जो सोचता तो बहुत कुछ है
पर करता कुछ नहीं.

डगर कैसी भी हो, यदि आपके पास
आत्मविश्वास का बल है तो कोई भी
शक्ति आपकी राह नहीं रोक सकती.।

आप पैसे देकर आत्मविश्वास नहीं
खरीद सकते, यह अपने अंदर उगना पड़ता है.।

बहुत मुश्किल होता है उस व्यक्ति
को हराना जिसे चलना बुरे वक्त
ने सिखाया हो.।

आप जो आज कर रहे हैं,
उस पर भविष्य निर्भर करता है.।

अपने आत्मविश्वास के जरिये
हम अपनी क्षमता को बढ़ा सकते हैं.।

जब आप विश्वाश करते हैं
तो सब संभव होता है.।

आत्मविश्वास एक महाशक्ति है.
एक बार जब आप स्वयं पर विश्वास करना
प्रारंभ कर देते हैं, तो जादू होने लगता है.

लोग चाहते है कि आप बेहतर करें,
पर ये नहीं चाहते है कि आप उनसे बेहतर करें.

पहले खुद की कमियों को निकाला जायें,
फिर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाया जायें,
फिर संघर्ष की राह पर चलकर
बड़े से बड़ी सफलता को पाया जायें.

मुश्किलें इंसान को मजबूर नहीं बल्कि
उसके इरादों को मजबूत बना देती है.।

खुद को कभी भी किसी भी हाल में बिखरने
मत देना क्योंकि लोग तो गिरे हुए
मकान की ‘ईट’ तक उठा ले जाते है.।

कर्म पर विश्वास रखो और ईश्वर पर
आस्था, कितना भी मुश्किल समय हो
जरूर निकलेगा रास्ता !

अगर आप लक्ष्य के पीछे भागते-भागते
थक गए है तो सच ये है कि आप नहीं
आपकी सोच थक चुकी है.।

ज़िन्दगी में हर मौके का
फायदा उठाओ मगर,
किसी के भरोसे * का नहीं.।.।

इसे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment