Top Best Sath Shayari in Hindi :- दोस्तों जीवन जीने के लिए एक साथी की आवश्यकता होती ही है लाइफ में कोई साथी होतो उनके जो भी प्रॉब्लम 50-50 हो जाते है। आज हम इसी को बयां करने के लिए साथ शायरी 2 लाइन 2022 लाये है
Sath Shayari in Hindi
कहता था जो तुम कुछ भी मांग सकते हो मुझसे,
उससे एक ज़िन्दगी भर का साथ नहीं दिया गया।
रिश्तों की अहमियत को समझो,
इन्हें जताया नहीं, निभाया जाता है।
जो निभा दे साथ जितना उस साथ का भी शुक्रिया,
छोड़ दे जो बीच में उस हाथ का भी शुक्रिया.
साथ रहना जरुरी नहीं,
साथ निभाना जरुरी है.
तू जान मेरी हमराह मेरी
तुमसे ही जीवन की नई शुरूआत हुई,
हर कदम कदम पर है तू साथ मेरे,
मेरी दुनिया आबाद हुई।
साथ शायरी 2 लाइन
मुझे तेरा साथ चाहिए,
मेरे हाथों में तेरा हाथ चाहिए.
दोस्ती जंग-ऐ मैदान है और मुझे इससे भागना
पसंद नहीं, मिलता है तो मिल जाए मुझे साथ माँगना पसंद नहीं।
तुम्हारे बिना जिन्दगी अधूरी सी लगती है,
तुम साथ होती हो तो सारी ख्वाहिशें पूरी सी लगती है.
कुछ लोग बड़े अजीब होते है,
साथ छोड़ देते है पर जिद नहीं…!
प्यार मे कितनी ही बाधा दिखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा ही दिखी.
दुख में साथ देने वाली शायरी
शीशे जैसा दिल है मेरा, तोड़ ना देना
जिन्दगी के सफर में साथ छोड़ ना देना.
साथ देने वाले स्टेटस
जब हम साथ-साथ चलते है तो,
ये धरती-गगन झूम के मिलते है।
वक्त और हालात के साथ शौक तो बदल सकते है,
लेकिन रिश्तें और दोस्त बदलना मुश्किल है…!
तुम्हारा साथ शायरी
आंखे बंद होने से पहले, यदि आंखे खुल जाए,
दावे के साथ कहता हूँ, पूरी ज़िंदगी सुधर जाए…!
चलता हूँ अकेला अब वैरागियों की तरह,
साथी बाकी भी बदल गए बाकियों की तरह।
शर्ते लगाईं जाती नहीं दोस्ती के साथ,
कीजिये मुझे कबूल मेरी हर कमी के साथ.
उम्र भर साथ निभाने की शायरी
पसंद ना आये मेरा साथ, तो बता देना,
महसूस भी न कर पाओगे, उतना दूर चला जाऊंगा…!
ज़माना इस एक बात से तंग हो रखा है,
तू कितने सालों से मेरे संग हो रखा है।
साथ रहने में और साथ देने
में ज़मीन आसमान का फ़र्क़ होता है।
Tumhara Sath Shayari in Hindi
ज़िन्दगी बेरंग हो जाएगी इसमें बाकी कोई रंग नहीं होगा,
जो सब कुछ भी मिल जाएगा मुझे बस तू मेरे संग नहीं होगा।
कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे न जिसे तुम आँखों से वो बात ज़ुबानी कह देंगे।
वो दिन जो गुजरे तेरे साथ,
काश जिन्दगी उतनी ही होती…!
जैसे जैसे दोस्तों का साथ बढ़ता जाता है,
दुश्मनों की गलियां भी गुलजार होने लगती हैं।
Tera Mera Sath Shayari in Hindi
अपने वो नहीं जो तस्वीर में साथ हो,
अपने वो होते हैं जो हर तकलीफ में साथ हो.
जैसे जैसे दोस्तों का साथ बढ़ता जाता है,
दुश्मनों की गलियां भी गुलजार होने लगती हैं.
जला चिराग कि कब तक न जाने रात रहे,
रौशनी में कम से कम ये साया साथ रहे.
एहसास मोहब्बत का बस इतना ही काफी है,
कि तेरे बगैर भी मैं तेरे साथ ही रहता हूँ।
तुम्हारे बिन अब ना है
हमे जीना गवारा
इसलिए मांगते है
जनम-जनम साथ तुम्हारा
जब रहना है साथ-साथ उम्र भर,
छोड़ कर नफरत, इश्क़ कर.
दुखी भी नहीं खुश भी नहीं,
तेरे बिना हम कुछ भी नहीं।
प्यार मे कितनी ही बाधा दिखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा ही दिखी।
ना कहती कि मुझें हद से ज्यादा चाहों
कि मेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाओं
पर एक नजर प्रेम से तो उठाया करों
साथ में एक मुस्कान भी लाया करो.
कभी पास बैठ कर गुजरा कभी दूर रह कर गुजरा,
लेकिन तेरे साथ जितना भी वक्त गुजरा बहुत खूबसूरत गुजरा…!
उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में,
पर खुश रहने का मज़ा आपके ही साथ है.
बस इतना-सा ही ख्वाब पूरा चाहिए,
हर सुबह तू मुझे मेरे साथ चाहिए.
Bure waqt me sath shayari in hindi
तुझे हमसफ़र समझकर चल तो दिए थे लेकिन,
तेरे साथ कैसे गुज़री कह के भी क्या करें।
रब देकर भी आज़माता है
और लेकर भी आज़माता है।
सारे साथी काम के
सबका अपना मोल ,
जो संकट में साथ दे
वो है सबसे अनमोल।
सुख में सौ मिलें, दु:ख में मिले न एक ।
साथ कष्ट में जो रहे, साथी वही है नेक ।।
साथ कोई नहीं अकेला काफी हूँ,
पर जैसा भी हूँ अकेला ही काफी हूँ।
Dost ka sath shayari in hindi
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन का हर एक पल आपके लिए ख़ास हो.\
दुश्मन कौन है ख़ास कौन है,
वक़्त बता देगा साथ कौन है खिलाफ कौन है।
बड़े मिल जाएंगे इस दुनिया में हाथ मिलाने वाले,
मगर कोई एक दो ही होते है उनमे से साथ निभाने वाले।
माना कि दो किनारो का कही संगम नही होता,
मगर साथ चलना भी तो कम नहीं होता.
साथ माँगा था वो भी ना दे सके,
जो पूछा करते थे मुझसे बताओ क्या चाहिए।
रिश्तें होते है जीवन में साथ निभाने के लिए,
ना कि इनसे फिजूल उम्मीदें लगाने के लिए.
उदासियों का यह मौसम बदल भी सकता था,
वो चाहता तो मेरे साथ चल भी सकता था.
बहन की इल्तिजा माँ की मोहब्बत साथ चलती है,
वफ़ा-ए-दोस्तों बहर-ए-मशक़्कत साथ चलती है।
जिन्दगी में कुछ ऐसे भी लोग मिल जाते है,
जो वादें तो नहीं करते पर साथ जिन्दगी भर निभाते है.
काश कोई अपना हो तो आईने जैसा हो,
जो हँसे भी साथ और रोए भी साथ।
किसी का साथ अगर ना मिले
तो आप किसी का साथ देने लगे
खुद-ब-खुद उसका
साथ मिलने लगेगा
यादें बनकर जो तुम साथ रहते हो मेरे,
तेरे इतने अहसान का भी सौ बार शुक्रिया।
खिलौना समझकर किसी का दिल तोड़ते नहीं है,
अगर इश्क़ करते है तो साथ छोड़ते नहीं है.
दूरियाँ तय तो करते है पर फ़ासले कम नहीं होते,
सफ़र तो साथ ही करते है पर वो हमसफ़र नहीं होते.
दर्द बन कर ही रह जाओ हमारे साथ,
सुना है दर्द बहुत वक्त तक साथ रहता हैं…!
कोई साथ दे या न देचलना मुझे आता हैहर
आग से वाकिफ हूँजलना मुझे आता है ।
करोडो लोगों की क्या बात करू,
मेरे दोनो पाॅव भी कभी साथ नहीं चलते.
मुझे तेरा साथ चाहिए, मेरे हाथों
में तेरा हाथ चाहिए…!
माता-पिता के साथ से,
हम बच्चे बड़े होते है .
जैसे वो है ढालते,
वैसे हम ढलते है.
तू मेरे साथ रहता था बस
कभी मेरा साथ दिया नहीं तूने।
एक साथ तेरा चाहत है मेरी,
जो छूटती नहीं तू वो आदत है मेरी।
इसे भी जरूर पढ़े :-
Nice Post