Safar Shayari in Hindi : – जिंदगी का सफर लंबा तो होता ही है दोस्तों और सफर हर किसी के एक नहीं होता दोस्तों सभी के सफर अलग – अलग होते है इसलिए हमने आपके लिए सफर शायरी दो लाइन लाये है इस पोस्ट को एन्जॉय करें और दोस्तों भी करें।
Table of Contents
Safar Shayari in Hindi
मुझे ख़बर थी मेरा इन्तजार घर में रहा
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा!
तुम जहाँ भी जाते हो किसी न किसी तरह
वह तुम्हारा हिस्सा बन जाता है.
एक सफ़र वो है जिस में
पाँव नहीं दिल दुखता है!
सफर शायरी दो लाइन
उम्र भर मंजिल की तलाश में रहे हम
सफर गुजर गया मगर फिर भी
मंजिल की आश में रहे हम।
मेरी हर मंजिल एक नए
सफ़र का आग़ाज़ होती है!
आज फिर तेरी यादों के सफर में खो गया,
ना मंज़िल मिली ना सफर पूरा हुआ।
पांव जमीन पर थे आसमान नजर में
रहा निकला था मंजिल के लिए लेकिन
उम्र भर सफ़र में रहा.
सफर quotes in hindi
Safar Shayari
ये रास्ता मुझे समझ नहीं आता,
मुसाफ़िर हूँ मैं और मंजिल का कुछ पता नहीं।
मशहूर हो जाते हैं वो
जिनकी हस्ती बदनाम होती है
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं!
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो सभी हैं
भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो – निदा फ़ाज़ली..!!
हर मुसाफिर यहाँ मंज़िल का
इंतज़ार नहीं कर रहा
खुश होने के लिए कुछ सफर का
मज़ा भी जी भर कर ले रहे हैं।
जब हमसफ़र अपना बेखबर हो जाते है तब
वो ज़िन्दगी में हमारे गमों का सफर लाता है
Safar 2 line shayari
ये बस माँ की दुआओं का असर है
की आज इस बेजान जिन्दगी में भी थोड़ा सफर है।
बस दो घड़ी भी मुमकिन हो तेरा हमसफर होना ,
फिर हमें गवारा है… अपना दरबदर होना !
ज़िन्दगी के सफ़र में सबको साथ लेकर चलते रहो,
वरना ज़िन्दगी अफ़सोस से भरी रहेगी।
सफर में पास दिख रही वो मंजिल बस धोखा है
पास जाना नहीं उसके …..
इन सब ने कसम देकर मुझे रोका है।
कुछ सफर मंज़िल से ज्यादा खूबसूरत
होते हैं, कुछ मोहब्बतों का अधूरा रह
जाना ही मजा है।
सफ़र शायरी इन हिंदी
उम्र बिना रुके चली जा रही है,
लगता है सफ़र लम्बा है।
फासलें तेरे सफर को और मुश्किल बनाएंगे
नजदीकियों से तेरी देखना हम मंजिले के और करीब जायेंगे।
जब हमसफ़र अपना बेखबर हो जाते है तब
वो ज़िन्दगी में हमारे गमों का सफर लाता है
आगे सफर था और पीछे हमसफ़र था,
रुकते तो सफर छूट जाता और चलते तो
हमसफर छूट जाता।
हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं
हमारे नज़रिए का दायरा उतना ही बढ़ता जाता है!
ज़ख्म कहां कहां से मिले हैं, छोड़ इन
बातों को,ज़िंदगी तू तो बता, सफर और
कितना बाकी है.
मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया!
मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर सफ़र सफ़र है
मिरा इंतिज़ार मत करना – साहिल सहरी नैनीताली..!!
सफ़र का मज़ा लेना है तो सामान
कम रखिए,जिंदगी का मज़ा लेना है
तो अरमान कम रखिए।
मेरी तन्हाइयों को दूर कर मेरे प्यार के समंदर में कोई खो जाये
इस जिन्दगी के तनहा सफर में किसी अपने का मिलन हो जाये।
जब भी सफर करो, दिल से करो,
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं.
किसी को मंज़िल की भूख है तो किसी
को पैसों की प्यास है पर सच कहूँ तो
मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है।
इंसान के यात्रा करने के
जुनून ने ही उसे चांद तक पहुंचा दिया।
हम ज़िंदगी से भागने के लिए सफ़र नहीं करते,
बल्कि इसलिए करते हैं ताकि ज़िंदगी हमसे न भागे.
बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर अनजाने ने,
वो किताबों में दर्ज़ था ही नहीं
जो पढ़ाया सबक जमाने ने।
जीवन यात्रा शायरी
एक पर्यटक वो देखता है जो वह देखने के लिए आता है,
परन्तु एक यात्री सब कुछ देखता है.
सफर ए जिन्दगी का बस अब कट-सा रहा है
जिन हौसलों में जान बाकि थी अभी
वो भी लगता है अब थोड़ा-घट सा रहा है
जिन्दगी के सफर में ये बात भी आम रही
की मोड़ तो आये कई मगर मंजिले गुमनाम रही।
Shayari on Safar
एक सफ़र पे यूँ ही कभी चल दो तुम,
जो दुरी खुद से है, उसे खत्म करने के लिए.
जिंदगी को यादगार बनाते चलिए,
इसलिए सफर पर जरूर चलिए.
Safar quotes in hindi
कुछ सपने पूरे करने हैं
कुछ मंजिलों से मिलना है
अभी सफर शुरू हुआ है
मुझे बहुत दूर तक चलना है!
सबसे बड़ा रोमांच जो आप कभी भी ले सकते हैं
वह है अपने सपनों का जीवन जीना.