दोस्तों किसान के भूखे नहीं रहते इसलिए किसानो को रिस्पेक्ट देते हुए हमने आप के लिए [ 60+ बेस्ट ] Respect Farmers Quotes In Hindi लाये है.
Respect Farmers Quotes In Hindi
किसी भी देश की असली ताकत
उसके किसान और जवान होते है।
ये कृषि प्रधान देश है,
यहाँ के मालिक किसान है।
Farmers Quotes In Hindi
चीर देता है धरती का सीना, अपना पसीना बहा के,
वो इंसान नहीं, देश का किसान है
घटाएँ उठती हैं बरसात होने लगती है,
जब आँख भर के फ़लक को #किसान देखता है।
जब खतरे में है देश के जवान और
किसान तो फिर भला कैसे कह दूँ मेरा भारत महान।
गर्व है मुझे हिंदुस्थान की मिट्ठी पर और
इस मिट्ठी में जन्मे किसान पर.
kisan shayari
देश की प्रगति है तब तक अधूरी,
किसान के #विकास के बिना न होगी पूरी
चीर के जमीन को, मैं उम्मीद बोता हूँ…
मैं किसान हूँ, चैन से कहाँ सोता हूँ…
खेती के व्यवसाय में भी फायदा होता हैं,
पर खेती करने का एक कायदा होता हैं.
quotes on farmers in hindi
मैं #किसान हूँ मुझे भरोसा हैं अपने #जूनूनपर,
निगाहे लगी हुई है आकाश के #मानसून पर…
हर जन्म मिले किसान के
घर या फिर कभी जन्म ही ना मिले
क्या तुम्हें पता है किसान कैसे जीता हैं,
दुःख दर्द के आँसू वो हँसकर पीता हैं.
किसान शायरी
इस #धरती परअगर किसी को #सीना तानकर चलने का #अधिकार हो,
तो वह धरती# से धन-धान्य पैदा करने वाले #किसान को ही है.
मुफ़्त की कोई भी वस्तु बाजार में नहीं मिलती,
किसान की आत्महत्या की खबर अखबार में नहीं मिलती।
इस बार देश में जो सूखा पड़ गया हर
किसान के सूखे खेत देख आँखे गीली हो गई।
kisan status in hindi
मै किसान हूँ, खेती करना मेरा कर्म है,
और भूखे हुए को रोटी खिलाना मेरा धर्म है.
कृषि को व्यवसाय से जोड़कर ही
किसानों की समस्याओं का हल किया जा सकता हैं.
ये मौसम बहुत बड़ा कातिल है आज
फिर इसने कई किसानों की जान ले ली।
मेरा भारत महान है क्योंकी मेरे
देश की पहचान किसान है.
बढ़ रही है कीमतें किसान की उगाई हुई सब्ज़ियों की,
पर ना जाने कैसे किसान आज भी गरीब का गरीब ही है।
किसान हमारा अन्नदाता है,
यह हिंदुस्तान के भाग्यविधाता है।।
दीवार क्या गिरी किसान के कच्चे मकान की,
नेताओ ने उसके आँगन में रस्ता बन दिया।
जिंदगी के हर मोड़ पर ये बात याद रखना।
किसानों के तुम कर्जदार हो,
उस एहसान को उतारने की सोचना।
उन घरो में जहाँ मिट्टी के घड़े रहते हैं,
कद में छोटे हो, मगर लोग बड़े रहते हैं.
टूटा फूटा घर मेरा, बस दो वक़्त की रोटी है साहब,
हम बुरे हालातों से लडने वाले किसान, ज़िन्दगी हमारी बहुत छोटी है।
मर रहा सीमा पर जवान और
खेतों में किसान, कैसे कह दूँ इस
दुखी मन से कि मेरा भारत महान.
ग़रीब के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में,
तभी तो भगवान खुद बिक जाते हैं बाजारों में.
kisan quotes
किसानों की मेहनत के बिना
देश का विकास संभव नहीं।
खेती के व्यवसाय में भी फायदा होता हैं,
पर खेती करने का एक कायदा होता हैं.
कड़वा सच!! किसान का
जीवन सरल नहीं कठोर हैं।
बंजर जमीन को उपजाऊ बना देता हूं,
मैं एक किसान हूं, चैन से कहां सो पाता हूं।।
किसान की आह जो दिल से निकाली
जाएगी क्या समझते हो कि ख़ाली जाएगी.
हर जन्म मिले किसान के घर या
फिर कभी जन्म ही ना मिले
शिक्षा के प्रति प्रत्येक किसान को जागरूक
होना चाहिए तभी उनका जीवन बेहतर हो सकता हैं.
कोई परेशान हैं सास-बहू के रिश्तो में,
किसान परेशान हैं कर्ज की किश्तों में
किसान पर शायरी
शिक्षित किसान सबसे
ज्यादा ख़ुशहाल होते हैं.
कृषि को व्यवसाय से जोड़कर ही
किसानों की समस्याओं का हल किया जा सकता हैं.
हमे खिलाने वाले वो किसान अन्नदाता ना जाने
कितनी रात साल में कितनी बार भूखे सोते हैं।
शिक्षित किसान सबसे
ज्यादा ख़ुशहाल होते हैं.
किसानो से अब कहाँ वो मुलाकात करते हैं,
बस ऱोज नये ख्वाबो की बात करते हैं.
देता रहा तुझको अनाज,
चुका कर खून पसीने का ब्याज।
उसका घर कच्चा है पर फिर भी वो
किसान बारिश का इंतज़ार बेसब्री से कर रहा है।
कट गए है हाथ जो उगाते है देश लिए अनाज.
बढ गई है जनसंख्या, कम हो गए है किसान।
मेहनत जिसकी शान है,
वह मेरे हिंदुस्तान का किसान है।।
जो इस माटी का कर्ज चुकाए बिना कोई लोभ,
वो इस माटी कि असल संतान मेरे देश का किसान है।
क्यों ना सजा दी पेड़ काटने वाले शैतान को
खुदा तूने सजा दे दी सीधे-साधे किसान को.
किसान का जीवन सबसे आदर्श जीवन होता हैं
जिसमे परिश्रम, त्याग और संतोष होता हैं.
मर# रहा सीमा पर जवान
और खेतों में #किसान,
हमें अपने पूरे जीवन में कभी-कभी डॉक्टर, वकील, इंजिनियर की जरूरत पड़ती हैं
परन्तु हर दिन तीन टाइम हमें किसान की जरूरत पड़ती हैं.
किसान की वजह से ही सभी के घर दो वक़्त का खाना आता है,
किसान ही भगवान् है किसान ही अन्नदाता है।
खेती के व्यवसाय में भी फायदा होता हैं,
पर खेती करने का एक कायदा होता हैं.
कृष्ण सारे संसार के लिए किल्ली के #समान है,
क्योंकि वह अन्य सभी का भार #वहन कर रहा है.
उन घरो में जहाँ, मिट्टी के घड़े रहते हैं,
कद में छोटे हो, मगर लोग बड़े रहते हैं।
मै किसान हूँ, खेती करना मेरा कर्म है,
और भूखे हुए को रोटी खिलाना मेरा धर्म है.
माना किसान गरीब होते है. पैसे नहीं होते है
पर कभी अकेले में बैठकर सोचना?
क्या एक किसान जितना तुम्हारे जीवन में सुकून है।
किस लोभ से “किसान” आज भी, लेते नही विश्राम हैं,
घनघोर वर्षा में भी करते निरंतर काम हैं.
इस किसान प्रधान देश में किसान बस
एक नौकर है और एक सेवक नेता प्रधान है।
भोले-भाले किसानों को ईश्वर
अपने खुले दीदार का दर्शन देता है।
छत टपकती हैं, .. उसके कच्चे घर की……
फिर भी वो किसान करता हैं दुआ बारिश की
भारत सरकार अगर किसानों के लिए कुछ करना चाहती हैं
तो उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ की व्यवस्था कर दे.
गाँव के खेतों का पानी अब इनके आखों में आ गया हैं,
किसान अपने हक़ के लिए अब शहरों में आ गया हैं।
क्या तुम्हें पता है किसान कैसे जीता हैं,
दुःख दर्द के आँसू वो हँसकर पीता हैं.
ये चार फ़िल्मी सितारे नहीं
ये लाखों किसान हमारी शान है।
किसान का सम्पूर्ण जीवन
प्रकृति से #स्थायी सहयोग है.
घमंड ही नहीं गुरुर है
अपने किसान होने का.
आज फिर अखबार की खबर पढ़ दिल भर गया,
एक किसान मौसम की मार से मर गया।
अगर आपको यह पोस्ट पड़ कर अच्छा लगा होगा तो निचे दी गई पोस्ट को भी जरूर पढ़े :-
[30 Best ] Subh vichar shayari in hindi Life Quotes 2021(◕ᴥ◕)
Hello to every body, it’s my first pay a quick visit of this webpage; this web site contains amazing
and really excellent data in support of readers.