दोस्तों पोस्टिविटी से जीवन जीना है तो जीवन की रियलिटी को हमे जानना बहुत ही आवश्यक है आज इस पोस्ट में आपको Reality Life Quotes In Hindi 2022 मिल जायेंगे.
Reality Life Quotes In Hindi
पीठ पीछे बात करने वालों की चिंता मत कीजिये
क्योंकि, परछाई कभी शरीर से जीत नहीं सकती।
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब
कहाँ कैसे टूट जाए किसी को कुछ पता नहीं।
ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी Attitude
जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,
वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.
तरफ़दारों को नहीं मददगारों
को अपना दोस्त बनाइए।
कौन कहता है तन्हाईया अच्छी नहीं होती,
ये खुद से मिलने का बड़ा हसीन मौका देती है.
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं।
Reality life quotes in hindi good morning
नदी के किनारे पर खड़े रहने से नदी पार नही होती,
आपको उसे पार करने के लिए उसके अंदर जाना पड़ता है.
इन्सान सफल तब होता है…
जब वो दुनियां को नहीं,
बल्की खुद को बदलना शुरू
कर देता है…!!
अकड़ तो सभी में होती है, लेकिन झुकता
वही है, जिसको रिश्तों की कद्र होती हैं।
कोई आपको छोड़ के चला गया तो क्या हुआ,
अब जो वो मिले उसकी दुनियां ठहर जानी चाहिए।
Positive reality life quotes in hindi
जीतने का असली मज़ा तो तब है !
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो.
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है.
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।
समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता हैं।
रिश्ता जो भी हो,
मज़बूत होना चाहिए,
मजबूर नहीं.
Motivational reality life quotes in hindi
कुछ रहम कर ऐ जिंदगी,
थोडा संवर जाने दे,
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे,
पहले वाला तो भर जाने दे।
इंटेलीजेंट वह नहीं होते,
जो स्कूल में टॉप करते हैं,
इंटेलिजेंट वह होते हैं,
जो लाइफ में टॉप करते हैं।
मेहनत करना आप का काम ।।
बाकी सब ऊपर वाले के नाम।
Reality truth of life quotes in hindi
आप अपने जीवन में जब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे.
ज़रूर कुछ तो बनाएंगी ज़िन्दगी मुझको,
क़दम-क़दम पर मेरा इम्तिहान लेती हैं।
जिंदगी एक बार मिलती है गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है,
जिंदगी हर रोज मिलती है।
Reality life status in hindi
कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में,
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे.
Deep reality of life quotes in hindi
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता !
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए.
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है।
ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन english
It’s also good to fall in life,
shows merit,
grow when you raise your hand,
So you get to know your loved ones.
दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा “वक्त” है,
जब आप किसी को अपना वक्त देते हैं,
तो आप उसे अपनी “ज़िंदगी” का वह पल देते हैं,
जो कभी लौटकर नहीं आता।
दुनिया का सबसे मुश्किल काम,
अपनों में अपनों को ढूंढ़ना.
खुलकर उड़ने का शौक हमें भी है
जिंदगी में, पर घर की जिम्मेदारियों
ने जकड़ रखा है ..
अपने आप को विकसित करें, याद रखें,
गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है.
Deep feeling deep reality of life quotes in hindi
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुशनसीबी ये हैं की,
जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो।
हार मत मानो,
उन लोगों को याद करो जिन्होंने
कहा था तुझसे नहीं होगा।
ज़िन्दगी के लिए कभी खराब विचार आये तो
एक बात हमेशा याद रखना,
तुम जो ज़िन्दगी जी रहे हो वो भी
किसी के लिए सपने जैसी ही होगी.
मजाक किसी के ज़िंदगी में हो तो ही ठीक है,
किसी की ज़िंदगी से नहीं होना चाहिए,
ज़िन्दगी एक सफ़र है,
अच्छी सोच लेकर चलो
मंज़िल जरूर मिलेगी।
तलाश जिंदगी की थी,
दूर तक निकल पड़े,
जिंदगी मिली नही,
तज़ुर्बे बहुत मिले।
मुरझा जाते है वो लोग पेड़ों की तरह,
जिन्हें हद से ज़्यादा रूलाया जाता है|
रो रो कर ढूंढा करोगे एक दिन,
मेरे जैसे तंग करने वाले को,
चले जाएंगे हम एक दिन,
किसी खूबसूरत कफ़न का नसीब बनकर.
उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है,
अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है।
ज़िंदगी में अगर कभी बुरा दिन आये तो ,
इतना हौसला जरूर रखना की दिन बुरा है ज़िंदगी नहीं।
किसी की क़दर करनी हैं तो,
उसके जीते जी करो,
मरने पर तो नफरत करने वाले भी कह देते हैं,
“बंदा बहोत अच्छा था”
ज़िन्दगी सिक्के के दो पहलूओं की तरह है,
कभी सुख तो कभी दुख,
जब सुख हो तो घमंड मत करना,
और जब दुख हो तो थोड़ा सब्र करना।
ज़िन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज़ कीजिए,
जिनकी नज़रों में तुम कुछ नहीं बस उन्हें नज़र अंदाज़ कीजिए।
सपने सिर्फ सपने ही रह जाते हैं नींद के चलते,
जागना पड़ता है उन्हें पूरा काने के लिए।
सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो !
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो.
Sad reality of life quotes in hindi
जब से सभी के अलग-अलग मकान हो गए,
पूरा बचपन साथ निभाने वाले भाई भी,
आज एक दुसरे के मेहमान हो गए।
खुदा ने बहुत सी अच्छी चीज बनाई है उस में
एक हमारा दिमाग भी है, बस उसे Use करने के
लिए बता देता तो हम भी करोड़पति बन जाते।
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुशनसीबी ये हैं की,
जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो.
खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये ,
जो अगर नाली में भी गिर जाए तो भी कीमत कम नहीं होती|
हादसे हिस्सा है ज़िन्दगी के फिर चाहे तुम
गलतियों से कितना ही परहेज़ कर लो फ़र्क़ नहीं पड़ता।
ख्वाहिशें कम हो तो,
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.
जीतने का मजा ही तब आता है जब सभी
आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो।
सपने उम्मीद से नहीं
ज़िद्द से पूरे किये जाते हैं।
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।
कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती,
पर कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला,
पूरी जिंदगी बदल देता है,
इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये।
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता,
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए।
दुनिया की सबसे अच्छी किताब,
हम स्वयं हैं खुद को समझ लीजिए,
सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है.
मन वो सफ़ेद कपडा हैं जिसे जिस रंग में
डुबो दोगे उस पर वही रंग चढ़ जायेगा।
जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है,
हकीकत बोली बंद आंखों में जो अपना होता है,
खुली आंखों में वही सपना होता है।
इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है,
पर सुकून नजर नहीं आता.
हिम्मत हारने वाले को रास्ते छोटे नजर आते है,
और आखरी दम तक लढने वाले के लिए
रास्ते खत्म नही होते।
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँसकर बिता लें,
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब है।
सिर्फ साँस चलने को ही
जिंदगी नहीं कहते,
आँखों में ख्वाब और दिल में
उम्मीदें होना भी जरुरी है।
जिंदगी में कभी भी मुश्किलें आई तो शिकायत मत करना,
क्योंकि भगवान मुश्किलें उसी को देता है,
जो मुश्किलों से कभी हार नहीं मानता
और वह इंसान भगवान का प्रिय इंसान होता है l
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उस व्यक्ति
ने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।
वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता,
कि उसने कितने पुष्प खो दिए,
वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है।
जीवन में कितना कुछ खो गया,
इस पीड़ा को भूल कर क्या नया कर सकते हैं,
इसी में जीवन की सार्थकता है।
तूफान का भी आना जरूरी है जिंदगी में,
तब जा कर पता चलता है,
”कौन” हाथ छुड़ा कर भागता है
और “कौन” हाथ पकड़ कर।
आदमी छोटा हो बड़ा कोई फर्क नहीं पड़ता,
पर उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए।
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.
जिंदगी मे जो हम चाहते है,
वो आसानी से नही मिलता,
लेकिन जिंदगी का सच है,
की हम भी वही चाहते है,
जो आसान नही होता।
फ़र्क़ बेफिज़ूल ही पड़ता है हम लोगों की बातों का
जिन की बातों का फ़र्क़ पड़ता ही वो तो खुद किसी बात से परेशान बैठे हैं।
ज़िन्दगी में ये मायने नहीं रखता कि आपने ज़िन्दगी
को कितना जिया, बल्कि मायने ये रखता है कि
आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे
पेड़ कभी डाली काटने से नहीं सूखता,
पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है,
उसी तरह व्यक्ति अपने कर्म से नहीं,
बल्कि अपनी सोच और गलत व्यवहार से हारता है।
जीवन की सच्चाई यही है की सच्चाई
की जगह अब लोगों के जीवन में नहीं रही है।
- Best 30+ Haisiyat Shayari | हैसियत status in hindi
- 30+ Best Life Attitude Status In Hindi
- Best Positive Attitude Quotes In Hindi & Attitude Shayari
- रिश्ते और पैसे पर शायरी & Status | Money shayari 2022
- 2022 Ke Best Kadar Quotes in Hindi
- [ 30 Best ] Subh Vichar Shayari in Hindi Life Quotes 2021(◕ᴥ◕)
- [ 30 बेस्ट ] प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी | Prernadayak Vichar In Hindi
1 thought on “Reality Life Quotes In Hindi 2023”