दोस्तों रक्षा बंधन का तेव्हार एक साल में एक ही बार आता है इसी लिए हमने आपके लिए Raksha Bandhan Shayari in Hindi | रक्षा बंधन शायरी लाये हैं जिसे आप whatsapp और मैसेज के माध्यम से भेज सकते हैं।
Raksha Bandhan Shayari in Hindi Text

रेशम की डोर हैं, हल्दी और चन्दन हैं, खुशियों का प्रबंधन हैं,
मुबारक आपको भाई बहन त्यौहार रक्षा बंधन हैं. हैप्पी रक्षाबंधन !
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारों में मेरी बहना है, सारी उम्र हमें संग रहना हैं..
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं!

यह लम्हा कुछ ख़ास है
बहन के हाथ में भाई का हाथ है
तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है मेरी बहना
तेरे सुकून की खातिर तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है
राखी की शुभ कामनायें
रिश्तों की धूम में हैं ये सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन!
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन!!
raksha bandhan ki shubhkamnaye!

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्यौहार
ना लड़की के इंकार से,
ना चप्पलो की बौछार से,
लड़के सुधरेंगे तो सिर्फ
राखी के त्यौहार से…
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
कभी भैया ये बहन ना पास होगी , दूर परदेस बैठी उदास होगी
बहन उदाश होगी मिलने की आस होगी , इस राखी मे प्यार छुपा के लाई बहना
याद कर रहे हो तुम मुझे ये ही दिल में आस होगी
हैप्पी रक्षाबंधन!

रक्षा-बंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
बँधा एक धागे में
भाई-बहन का प्यार है
रक्षा-बंधन का हार्दिक अभिनन्दन
रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा,
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा,
बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा,
इसीलिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा..
रक्षा बंधन हार्दिक शुभकामनये!
सावन की रिमझिम फुहार है
रक्षाबंधन का त्यौहार है
भाई बहन की मीठी सी तकरार है
प्यार और खुशियों का त्यौहार है
raksha bandhan ki shubhkamnaye!
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर शायरी
हर सावन में आती राखी, बहना से मिलवाती राखी,
चाँद सितारों सी चमकीली, कलाई को भर जाती राखी..
रक्षा बंधन हार्दिक शुभकामनये!
साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं!
हैप्पी रक्षाबंधन..
रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार…
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
मेरी प्यारी बहना, तुम जल्दी घर आना,
और मेरे लिया सूंदर सी राखी लाना..
हैप्पी रक्षाबंधन!
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
हैप्पी रक्षाबंधन.
Raksha Bandhan Shayari in Hindi For Brother
अपनी प्राथना में जो, उसका जीकर करता हे,
वो भाई हे जो खुद से पहले, बहन की फिकर करता हे..
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं!
दोस्त तुम्हारे खातिर गलियां फूलों से सजा राखी है
हर मोड़ पर खूबसूरत लड़कियां बैठा राखी है
जाने किस गली से आप गुजरेंगे इसलिए हर
लड़की की हाथों में राखी थमा राखी है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भइया राखी के अटूट बंधन में.
raksha bandhan ki shubhkamnaye!
बना रहे ये प्यार सदा, रिश्तों का अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी, राखी लाये खुशियाँ पूरी..
रक्षा बंधन हार्दिक शुभकामनये!
रक्षा बंधन शायरी
माथे तिलक लगाऊ, भैया मंद मंद मुस्काये,
मेरी राखी भाई के कलाई में महक उठे,
भाई रहे सलामत, हर बहन करे ये प्राथना
बहना के सुख और दुःख में भाई रहे साथ हमेशा..
रक्षा बंधन हार्दिक शुभकामनये!
खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले,
मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी,
और एक और बहिन का प्यार मिले…
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
मेरे भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा
मै आरती उतार के करू तेरी पुजा
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेके भैया मैं तुझ पर वारी जाऊ ..
रक्षा बंधन हार्दिक शुभकामनये!
पूजा की थाली में रखी हुई है राखी,
प्रेम से बहन के जैसे बनी हुई है राखी,
भाई की कलाई पर सजेगी सूरज-सी,
कुछ इस तरह से मेरी, सजी हुई है राखी।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
happy raksha bandhan shayari in hindi
सब से अलग हैं भैया मेरा,सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा…
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है..
हैप्पी रक्षाबंधन.
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है.
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं!
Raksha bandhan shayari behan ke liye
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भैया राखी के अटूट बंधन में.
रक्षाबंधन की शुभ कामनाएँ..
raksha bandhan ki shubhkamnaye!
मुझे हर जनम बहन मिले तो तू ही मिले
अगर तुझे भाई कोई मिले तो सिर्फ दिलदार ही मिले..
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं!
एक बहिन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं,
सब खर्च हो जाता हैं पर प्यार के वह ख़ज़ाने याद रहते हैं…
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं!
लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार…
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार..
रक्षा बंधन हार्दिक शुभकामनये!