दोस्तों आज हम आप के लिए 100+ बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी लाये है जिससे आप इसे पोस्ट प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी को पढ़ कर मोटीवेट हो जाओगे।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
अपनी जिन्दगी से कभी नाराज मत होना क्या
पता आप जैसी जिन्दगी दुसरे लोगों का सपना हो।
“जिस प्रकार जीवन में आप अपने ‘पैसे’ का नियोजन करते हैं,
ठीक उसी प्रकार अगर आप अपने ‘समय’ का भी नियोजन करेंगे,
तो ‘सफलता’ आपके कदम चूमेगी॥”
Prernadayak Suvichar in Hindi
कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यह है
की आज कुछ अच्छा करो।
वक्त आपका है चाहो तो सोना बना लो
और चाहो तो सोने में गुजार दो।
सुविचार इन हिंदी फॉर लाइफ
मुश्किलें है, बस मेहनत और उम्मीद मत
छोड़ना क्योंकि तब भविष्य बहुत बेहतर होगा।
प्रेरणादायक स्टेटस इन हिंदी
असल में वही जीवन
की चाल समझता है
जो सफर में धूल को
गुलाल समझता है
जो अपने कदमो की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहुंचते है.
माना की ऊँचाई पर चढ़ना कठिन होता है,
लेकिन ऊपर से नज़ारा भी अलग होता है.
ज्ञान, कर्म एवं ‘भक्ति’ इन
तीनों का ‘संगम’ ही जीवन का तीर्थ राज है
कष्ट और ‘विपत्ति मनुष्य’ को शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण हैं,
जो साहस के साथ उनका ‘सामना’ करते हैं, वे विजयी होते हैं॥
सौभाग्य’ हमेशा ‘परिश्रम’ के साथ
दिखाई देता है॥
दूसरो की सोच से अधिक,
कर दिखाना ही आपकी असली सफलता है।।
काम करने वालों की कदर करो,
कान भरने वालों की नहीं।
कल की चिंता नहीं,
कल की उत्सुकता होनी चाहिए।
धैर्य’ कड़वा तो हो सकता है,
लेकिन उसका फल सदैव ‘मीठा’ ही होता है॥
जो अपनी गलतियों से सीखता है
और दुसरे तरीकें अपनाता है
वह सफल होता है।
झूठ बोलना भी एक कला है, जिसमें इंसान अपने बुने
हुए जाल में फँसता भी खुद है और उलझता भी खुद है।
सीढीयों कि जरूरत उन्हें है,
जिन्हें छत तक जाना है।
मेरी मंजील तो आसमान है,
रास्ता भी खुद ही बनाना है।
मंजिल दूर दिखती है पर, पहुँचने की कोशिश करो,
मुश्किलें बहुत होती है पर हटाने की कोशिश करो,
हौसला कम न होने दो उसे हासिल करने की कोशिश करो,
उम्मीद खत्म न होने दो, हकीकत में बदलने की कोशिश करो ।
समय न लगाओं तय करने में आपको क्या करना हैं,
वरना समय तय करेगा आपको क्या करना हैं.
अपने Goal के प्रति जिद्दी बनना सीखो,
क्योंकि कोई भी व्यक्ति एक रात में Success नही होता है।
हमारा विश्वास पहाड़ को भी खिसका सकता है,
पर,हमारा शक हमारे जीवन में,
दुखों का पहाड़ खड़ा कर सकता है॥
ताकत आवाज में नही अपने विचारो में रखो
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ से नही।
कुछ भी अच्छा या बुरा नहीं होता
बस सोच उसे ऐसा बनाती है…!
“हमारी परिस्थितियां जितना ज्यादा हमें तकलीफ देती है,
उससे भी ज्यादा हमें उन तकलीफों को सहने के लिए तैयार करती हैं॥”
जो कठिन मार्ग अपनाता है
वही दुनिया बदल पाता है। ।
मुसीबतों में क्यों धैर्य खोता है,
बड़ी बड़ी सफलता पाने में ऐसा ही होता है।
इज्जत और तारीफ किसी से मांगी नही जाती है
बल्कि अपनी मेहनत से कमाई जाती है।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी 2 line
काम ऐसा करो कि आपका नाम हो जाए या फिर
अपना नाम ऐसा बनाओ की सुनते ही आपका काम हो जाए।
कष्ट और विपत्ति मनुष्य को
शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण हैं
दोस्तों राजा की तरह जीने के लिए,
पहले गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है।
अगर मेहनत आदत
बन जाये तो
कामयाबी मुक्कदर
बन जाती है ।
गलतियां इस बात का सुबूत हैं,
कि आप प्रयास कर रहे हैं…!!
एक बच्चा, एक अध्यापक, एक Book और
एक पेन पूरे संसार को बदलने की ताकत रखते है।
“क्रोध में बोलने से पहले एक बार ‘जरूर सोच’ लें,
क्योंकि क्रोध में बोले गए ‘शब्दों’ को माफ किया जा सकता है,
लेकिन उन्हें कभी ‘भुला’ नहीं जा सकता॥”
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है।
अगर अपनी Life में कुछ प्राप्त करना
चाहते हो तो अपने तरीके बदलो, इरादे नही।
मुस्कुराने की Habit डाल लो,
क्योंकि इस संसार में रुलाने वालों की कमी नही है।
प्रेरणादायक संदेश in Hindi
हमेशा डरते रहने से अच्छा है
एक बार हिम्मत करके खतरे का सामना किया जाए।
सुविचार इन हिंदी फॉर लाइफ, धैर्य कड़वा तो हो सकता है लेकिन उसका फल सदैव मीठा ही होता है।
सुविचार इन हिंदी फॉर लाइफ
‘”धैर्य’ कड़वा तो हो सकता है,
लेकिन उसका फल सदैव ‘मीठा’ ही होता है॥”
लाइफ में अकेला रहना भी सीखो
क्योंकि यहां जिंदगी भर कोई साथ नही रहता।
किसी भी सफलता को करीब से देखो
तो मालूम होगा कितना समय लगा है। ।
जिनके हौसलों में शंका का बादल नहीं होता.
जिन्दगी में वो कभी विफल नहीं होता..
और जिनकी ऐतबार ना ही अपने आप पर.
वो शख्स कभी उम्र भर सफल नहीं होता..
पत्थर नही उछालता कोई उन दरख्तों पर,
जिनकी शाखाें पर कोई फल नहीं होता.
“जीवन में सही ‘फैसले’ लेने के लिए काबिलियत की आवश्यकता नहीं है,
फैसलों को लेकर उन्हें सही ‘साबित’ करने के लिए काबिलियत की आवश्यकता होती है॥”
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी Download
खुद को सोने के सिक्के की तरह बनाइए,
जो अगर नाली में भी गिर जाए
तो भी उसकी कीमत कम नही होती है।
हौसले को खुद से कभी तुम जुदा न करना।
हार कर भी तुम कोशिशें कम न करना।
एक दिन होगा तुम्हारा ये ऐतबार करना।
उस वक्त का तुम सब से इंतजार करना।
जब आप अकेले में भी मुस्कुराने लगें
तो समझ लें कि आप वाकई बहुत खुश है।
इस दुनिया को नही अपने आप को बदलने की सोचो,
फिर देखना यह दुनिया अपने आप बदल जाएगी।
ये मनुष्य ही है जिसने माउन्ट
एवेरेस्ट पर चढाई की है।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी good morning
“इस ‘संसार’ मे जो भी होता है वह
केवल ‘उम्मीद’ के कारण ही होता है॥”
आपकी तकलीफे आपके प्रयासों का दर्पण होती है।
जितने बड़े प्रयास उतनी बड़ी तकलीफे।
अपनी पहचान सब लोगो से बनाए रखो
लेकिन विश्वास केवल खुद पर रखो।
हारकर रुक जाने के बजाये इंसान को
पानी पीकर विश्राम कर लेना चाहिए।
जो सब्र के साथ इंतजार करना जानते हैं,
उनके पास हर चीज,
किसी न किसी तरीके से पहुँच जाती है।
जब भी लगे की जिंदगी में हार रहे हो तब अपने परिवार की
तस्वीर देख लिया करो, वो दुनिया का सबसे बड़ा प्रेरणा स्त्रोत्र होगा।
जो मन करे वो खुल के करो,
क्योंकि ये दिन दोबारा नही आने वाला…!
प्रेरणा देने वाले विचार
“अपार ‘धनशाली कुबेर’ भी यदि आय से
‘अधिक व्यय’ करे तो निर्धन हो जाता है॥”
अगर मैं उसे “स्वतंत्र आत्मा” कहना चाहता हूँ,
तो मैं उससे लड़ूंगा।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी 2021
ज़िन्दगी तेरी, सपने तेरे, मंजिल तेरी,
हार जीत मेहनत सबकुछ तेरी है,
फिर ये फालतू लोगो की बाते सुनकर
हार जाना कोनसा नाटक है?
किरण चाहे सूर्य की हो
या फिर आशा की
जीवन के सभी
अंधकार मिटा देती है…
रोमन सेनापतियों की आश्चर्यजनक लड़ाई
भावना की नींव उनके प्रशिक्षण में दी जाती है।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी 2022
“अपनी ‘इच्छा’ को अपने वश में रखना चाहिए,
दूसरों के ‘मुट्ठी’ में नहीं॥”
अगर जीवन में कुछ पाना है तो,
अपने तरीके बदलो, इरादे नहीं।
अगर हम खुद की माने और
विश्वास करें,
तो हमारा हर कदम सफलता है!
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी Download
अपना उद्देश्य, अपना जुनून, दुनिया में
अपनी अनूठी जगह खोजें और उसके लिए लड़ें।
आप चाहें तो दूर जा सकते हैं, लेकिन
यकीन मानिए कि आप इस लड़ाई को नहीं जीत सकते।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी text
हमें निडर होना चाहिए और किसी भी चुनौती या
विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए
तैयार रहना चाहिए जो जीवन हम पर थोपता है।
लगातार बीते समय के बारे में सोच-सोचकर
अक्सर हम लोग अपनी आने वाला भविष्य बिगाड़ बैठते हैं।
“जीवन का ‘आनं’द लें,
अपने आप को हल्का ‘महसूस’ करें,
‘खुश रहें’ और चीज़ो के बारे में इतना न सोचें॥”
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि
लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालो की राय बदल जाती है।
“‘सफल’ होने के लिए,
‘सफलता’ की आपकी इच्छा,
‘असफलता’ के डर से ‘अधिक’ होनी चाहिए॥”
अगर दिल में जीतने का
पक्का इरादा हो,
तो फ़िर दुनियां की
कोई भी ताक़त तुम्हें
जीतने से रोक नहीं सकती है !!
किसी दूसरे व्यक्ति को ‘बदलने’ की कोशिश करना व्यर्थ है,
अगर ‘बदलाव’ करना ही है तो ‘खुद’ को पहले बदलो॥
महान व्यक्ति कभी अभिमानी नहीं होता
और अभिमानी व्यक्ति कभी महान नहीं होता
लोगों ने साथ नहीं दिया तो
दुखी मत होना, ख्वाब तुम्हारे
है कोशिश भी तुम्हें ही करनी
पड़ेगी..
दुनिया आपकी तभी कदर करेगी,
जब आप स्वयं की कदर करोगे,,
संभव और असंभव के बिच की दुरी,
व्यक्ति के निश्चय पर निर्भर करती है !!
परिस्थिति कुछ भी हो डट कर खड़े रहना चाहिए,
सही समय आने पर खट्टी कैरी भी
बदलकर मीठा आम बन जाती है।
जो जीवन में सफल होने के सपने देखते हैं, और
उन सपनो को पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं
“जो जीवन में ‘सफल’ होने के सपने देखते हैं,
और उन सपनो को पूरा करने की ‘कीमत’ चुकाने को तैयार रहते हैं,
वही लोग अपने जीवन में ‘सफल’ होते हैं॥”
जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करते है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।
कुछ असाधारण बनाने के लिए,
आपको सबसे छोटे विवरणों पर ध्यान देना होगा।
अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से,
आपकी परेशानियां कभी कम नही हो सकती है।
पर्याप्त अच्छा न होने का डर हमें बदलने की
कोशिश करता है, हमें एक छवि बनाता है।
माफ़ करना किसी ‘कमज़ोर’ का काम नहीं,
यह तो कोई सामर्थ्यवान ‘व्यक्ति’ ही कर सकता है॥”
वक्त से साथ चलना कोई
ज़रूरी नही, सच के
साथ चलिए एक दिन वक्त
आपके साथ चलेगा।
पाँव में जूते न हो फिर भी
आकाश पर चढ़ने का जुनून रखो
इक दिन मरना ही है इसलिए
लक्ष्य हमेशा अपनी औकात से बड़े रखो
जो व्यक्ति दूसरों के भरोसे रहता है वह व्यक्ति
जीवन में कभी सफलता को प्राप्त नही कर सकता।
“‘क्रोध’ को पाले रखना ऐसा है जैसे किसी गर्म
‘कोयले’ को किसी पर फेकने के ‘नियत’ से पकडे रहना॥”
हमारी जिंदगी स्वंय एक प्रयोग है,
जितने ज्याद प्रयोग करोगे उतने ही बेहतर बनोगे…!
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते है।
एक आदमी अपनी लाइफ में उतना ही
बड़ा कर सकता है, जितना बड़ा वह सोच सकता है।
देवता भी आपसे तब तक प्रसन्न नहीं होंगे जब तक आप अपनी
आत्मा या शरीर को कष्ट में नहीं डालते। मेहनत और त्याग ही सबसे बड़ा कष्ट है।
हमारी हर नई संपत्ति हम
पर एक नया बोझ डाल देती है।
हर छोटा बदलाव बड़ी
कामयाबी का हिस्सा होता है।
आपको पानी को काटने का काम नहीं सौपा गया है
जो इतना रो रहे हो, वही काम दिया है जो इस द
ुनिया में किसी न किसी ने एक बार जीवन में जरूर किया है।
सपनो को पाने के लिए
समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है।
आप कागज पर अपना लक्ष्य लिखे, अपने आराध्य का स्मरण करे,
और सुबह से रात और तब तक काम करे जब तक आपको उस
कागज को फ्रेम करवाने का अवसर ना मिल जाये।
उठो जागो बढो और तब तक मत रुको
जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।
जिन्दगी काँटों का एक सफर है और हौसला इसकी पहचान है,
रास्तों पर तो सभी लोग चलते है लेकिन जो रास्ते बनाये वहीं इन्सान है।
इसे भी जरूर पढ़े :-