Ipl cricket shayari in hindi | Ipl खेल पर शायरी 2023

क्रिकेट कौन नहीं देखता दोस्तों अभी खेल में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल क्रिकेट ही है दोस्तों इसलिए हमे आप के लिए Ipl cricket shayari in hindi | खेल पर शायरी लाये है

Ipl Cricket Shayari in Hindi

Ipl cricket shayari in hindi

अपनी Favourite Team को Support करने के लिए तुम हो
जाओ तैयार क्योंकि फिर से शुरू होने वाला Ipl का महासंग्राम।

Ipl cricket shayari in hindi

जो खेल दिल को इतना भायें,
उसे देखे बिना कैसे रहा जायें.

Ipl cricket shayari in hindi

Ipl status

जितना मजा लोगो को आईपीएल देखने में आता है
उतना मजा तो कोई Movie देखने में भी नहीं आता होगा।

Ipl cricket shayari in hindi
Ipl cricket shayari in hindi

अपने कैप्टेन पर भरोसा रखो।
उसे बड़ी ट्राफीयां जीतने की आदत है,
जब सबकुछ उसके खिलाफ हो।

Ipl cricket shayari in hindi

अच्छे क्रिकेटर का कैच छोड़ना, दरवाजो
पर आई खुशियों को ठोकर मार देना

Ipl cricket shayari in hindi

सबको 20-20 का क्रिकेट भा गया हैं,
आईपीएल अब तो दिलों पर छा गया हैं

खेल पर शायरी

जब भारत, पाकिस्तान को हराता है,
तो पकिस्तान में टीवी फोड़े जाते है

ये नजारा तो ना हो तो परेशान हो जाए,
नफरते जान ही लेले, मगर आसान तो हो जाए

ipl csk shayari

हर कोई चाहता हैं CSK को पर तू चाहती हैं मै MI को प्यार करू,
तेरा तो पता नहीं पर ये दिल कभी राजी नहीं होंगा ये दिल तो सिर्फ CSK के लिए हैं।

IPL मैच जब आता हे तब
बड़ा सा मजा आता हे
किसी की पता भी नहीं चलता
अपना टाइम वेस्ट कितना होता हे

मैच की इस हार ने मेरा दिल तोड़ दिया है,
इसलिए आज का खाना मेने छोड़ दिया है

खेल को अगल ढंग से मत देखो,
प्यार का पैगाम देता है खेल
इसे मजहबी रंग से मत देखो..!!

दूर हे आपसे तो कोई गम नहीं
दूर रहकर भुलाने वाले हम नहीं
IPL देखना हे तो आ जाना हमारे घर
IPL देखने वाले हम भी कम नहीं

क्रिकेट शायरी हिंदी attitude

जीत की उम्मीद लगा रखी थी, नजर टीवी पर आ रहा था
दुआओं के लिए हाथ उठा को उठा रखी थी पर जीत मिलना
आसान नहीं था क्योंकि पाकिस्तान ने बच्चों की टीम बना रखी थी..!!

सबको 2022 का मेच भा गया है,
अब तो आईपीएल दिलों पर छा गया है

ये Jindegi भी #_IPL🏆 के खेल की तरह है, इसमें फर्क बस इतना है कि #_IPL🏆
में लोग आउट जल्दी हो जाते हैं जबकि जिन्दगी में नहीं! इसलिए,
चौका और छक्का मारने का प्रयास हमेशा करते रहे।

जनाब यह विश्वकप है,, यूँ ही नही लाया जाता है,
अपनी काबिलयत और मेहनत से जीता जाता है..!!

क्रिकेट मोटिवेशनल शायरी

आईपीएल जब आता है,
बड़ा मजा लाता है,
किसी को पता भी नहीं चलता
कितना टाइम वेस्ट हो जाता हैं.
क्रिकेट खेल पर शायरी

कमजोर तू नही
लाचार तेरा वक़्त है तू इतनी जल्दी हार
नहीं मान सकता तू बन्दा बड़ा सख्त है

ये IPL का महीना हैं मेरे दोस्त,
यहाँ हर कोई एक-दुसरे से हालचाल नहीं Score पुछता हैं।
बुलंद हौसले – रुतबा नवाबी, टीम भी गुलाबी💝,शहर भी गुलाबी !

सच बताऊँ मेरे भाई , दिमाग खराब हो जाता है,
जब कोई मेरा पसंदीदा खिलाड़ी जीरो पर आउट हो जाता है

ना किसी से मिलने का गम
ना किसी को पाने की चाहत
मस्त हे हम अपनी ज़िन्दगी में
अब रात दिन देखेंगे IPL हम

Rohit sharma ipl shayari

एक अखबार की औकात नहीं है अगर
संसार में आग लगाने के लिए काफी हूँ |

क्रिकेट सी ही है,
ऐ ज़िन्दगी तु भी,
कभी तो डेढ़-दो सौ काफ़ी,
कभी तीन सौ भी कम..!!

मैच शुरू होता है सिक्का उछालकर,
हम मैच देखना शुरू करते है चिप्स का पैक्ट फाड़ कर.
मैच शायरी

सारे काम छोड़कर देखता हूँ क्रिकेट फिर भी
भारतीय खिलाड़ी नहीं ले पाते है विकेट..!!

आधुनिकता नहीं स्री का क्रिकेट खेलना
आधुनिकता तब होंगी जब स्री
और पुरुष एक साथ खेलेंगे..!!

You may also like :-

Leave a Comment