क्या आप इंस्टाग्राम पर अपने प्यार का इजहार करने का एक अनोखा तरीका ढूंढ रहे हैं? शायरी, उर्दू शायरी का एक रूप, अपने प्रियजनों को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक सुंदर और रोमांटिक तरीका बन सकता है। इस लेख में, हम Instagram Shayari Love लेकर आये है।
Instagram Shayari Love 2 Line
किस्मत तो हमारी भी खास है
तभी तो आप जैसे हमसफर हमारे पास है
सुकून मिलता है तेरे होने से
तेरा ना होना तबाही है मेरी
तुम्हारी खुशी के लाखो ठिकाने होंगे
मगर मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो
इंस्टाग्राम शायरी 2023
मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है
जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है
तेरे ख्याल में जब बेखयाल होता हूँ
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है
लोगों के शोर में नींद नहीं आती
मुझ तेरी खामोशी ही सोने नहीं देती
दिलों के बंधन में दूरियां नही गिनते
जहाँ इश्क़ हो वहां मजबूरियां नही गिनते
नजर से दूर रहकर भी किसी की सोच में रहना
किसी के पास रहने का तरीका हो तो ऐसा हो
Instagram Shayari Love Attitude
तुम मिल गए लगता है अब
खुशी की तलाश खत्म हो गयी
चलो हँसने की कोई वजह ढूंढते हैं
जिधर न हो कोई गम ऐसी जगह ढूंढते हैं
तुम्हारी खुशी के लाखो ठिकाने होंगे
मगर मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो
मरते तो लाखों होंगे तुझपर मगर
हम तो वो है जो तेरे साथ
पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं
Instagram shayari love copy paste
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
मैं इश्क़ का फ़कीर हूं साहिब
खैरात में चाहता हूँ महबूब को
अपनी हद से गुज़र जाएंगे
तेरी ख़ुशी के लिए कुछ भी कर जाएंगे
इश्क वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे इश्क वो है
जो तुझे किसी और का ना होने दे
एक ख़्वाहिश थी की कभी वो भी हमे मनाये
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही
दिल के मंदिर में रख लूँ तुम्हें
टूटे कोई तारा तो माँग लूँ तुम्हें
दूर से देखना अब मुमकिन नहीं
सांसें टकराने तक मेरे करीब आते रहो
Instagram shayari love 2 line
ना कोई परी चाहिए ना कोई मिस वर्ल्ड चाहिए
मुझे तो पगली तेरे जैसे दिल में बसाने वाली
सिंपल सी क़्वीन चाहिए
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं
सिमट गया मेरा प्यार इन लफ़्ज़ों में
उसने कहा प्यार तो है
पर तुमसे नहीं किसी और से
बहुत कुछ देख लिया मैंने ज़िन्दगी में
मगर ज़िन्दगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी
मरते तो लाखों होंगे तुझपर मगर
हम तो वो है जो तेरे साथ
पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं
मेरी यादो मे तुम हो या मुझ मे ही तुम हो
मेरे खयालो मे तुम हो या मेरा खयाल ही तुम हो
दिल मेरा धडक के पूछे बार बार एक ही बात
मेरी जान मे तुम हो या मेरी जान ही तुम हो
तेरे ख्याल में जब बेखयाल होता हूँ
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ
किस्मत तो हमारी भी खास है
तभी तो आप जैसे हमसफर हमारे पास है
थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो
काश खुशियों की कहीं दुकान होती
और हमारी वहाँ पहचान होती
आपका हर पल खुशियों से भर देता
कीमत उसकी चाहे मेरी जान होती
तुम मिल गए लगता है अब
खुशी की तलाश खत्म हो गयी
सब मिटा दें दिल से हैं जितनी उसमें ख्वाहिशें
गर हमें मालूम हो कुछ उसकी ख्वाहिश और है
लुटा दिए मैंने सारे तरीके तुमसे नज़रे मिलाने के
अब ढूंढ लो बहाने तुम मेरे आस पास आने के
किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो
ज़िन्दगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है
गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी हसरत थी मुझको
अब तू खुदा भी बन जाए तो भी तेरा सजदा ना करू
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है
आज तुम्हारे लबों की नीयत करके
एक खूबसूरत गुलाब चूमा हमने
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए
एक ये भी ख्याल आता है कभी कभी
जो तुम ना होते तो मेरा क्या होता
मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है
जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है
कुछ मिला कुछ मिलते मिलते रह गया
शायद सपना था जो आंखें खुलते ही टूट गया
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम
कही कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से
रिश्ते शुरू होते है प्यार से
प्यार शुरू होता है अपनों से
और अपने शुरू होते है आप से