25 Indian Army Shayari in Hindi | वीरता और शौर्य की शायरियाँ

भारतीय सेना के जवानों ने अपने शौर्य, वीरता और अपने देश के लिए अपनी जान दे दी है। उनके बलिदान और समर्पण के साथ भारत दुनिया में एक बड़ा नाम हासिल कर चुका है। आज हम आपके सामने कुछ ऐसी शायरियां Indian Army Shayari in Hindi लेकर आए हैं जो भारतीय सेना के जवानों की वीरता और शौर्य की उदाहरण देती हैं। इन शायरियों को पढ़ने से आपका मन वीरता और देशभक्ति से भर जाएगा।

Indian Army Shayari in Hindi

Indian Army Shayari in Hindi
indian army shayari in hindi images download hd

army shayari in hindi 2 line

फिलहाल देश के लिए जीना सीख लें
जय हिन्द

शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं
लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं

जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था
#जयहिंद

आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे
बच्ची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक
भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे

Army Lover Shayari Hindi

हर वक़्त मेरी आँखों में देशप्रेम का स्वप्न हो
जब कभी भी मृत्यु आये तो तिरंगा मेरा कफन हो
और कोई ख़्वाहिश नही ज़िन्दगी में
जब कभी जन्म लू तो भारत मेरा वतन हो

आसान नही है फौजी बनना रगो मे
जज्बात की जगह लोहा भरना पड़ता है

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए
जय हिन्द

वीरता और शौर्य की शायरियाँ

वो लड़की बहुत खुश किस्मत होती है
जिसकी शादी के फौजी के साथ होती है

या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा
या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा
#भारतीयसेना

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं
#जयहिंद

इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पर मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना कर देखो
तुझ पर मरेगा हर कोई

काँप उठा वो विशाल
पर्वत जब फौजी ने लगाई दहाड़

फौजी भाई की शायरी attitude

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता
नोटों में भी लिपटकर,सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

जिसकी वजह से सारा देश चैन की नींद सोये
वो फौजी होता है

भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मनों को चुन चुन कर मारे हैं
हम दूध मांगे तो खीर देंगे
अगर उंगली उठाई हमारे हिन्दुस्तान पर तो चीर देंगे

हम चैन से सो पाए इसलिए वो चैन से सो गया
वो एक फौजी था जो आज फिर शहीद हो गया

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो
मौत के साए में जो जिए जाते हैं
जय हिन्द

आर्मी शायरी हिंदी attitude

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है

न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं
भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं

कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धुप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की
कभी शरहद पर चलकर देख लेना
जय हिन्द

आओ झुककर सलाम करे उनको
जिसके हिस्से में ये मुकाम आता है
कितने खुशनसीब हे वो लोग
जिनका खून वतन के काम आता है

Indian army shayari in hindi language

जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था
और वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था

मेरी आन तिरंगा मेरी शान
तिरंगा इस तिरंगे को
शत-शत नमन

फेसबुक डायलॉग शायरी
पंजाबी स्टेटस हिंदी में
दुश्मनी स्टेटस हिंदी में
बेइंतहा मोहब्बत शायरी
गहरे प्यार की शायरी

Army shayari in hindi 2 line

देश प्रेम को मरहम बनाना सीख लें
हारना तो है सब को एक दिन मौत से

आसान कोनी फौजी बनना
दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै
जय हिन्द

हौसला बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की
हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं

देशप्रेम का दीपक यूँ
ही हम सबके
दिलो मे जलता रहे जब
तक जिए तब तक देश सेवा करे

वो जिंदगी ही क्या
जिसमे देशभक्ति ना हो
और वो मौत ही क्या
जो तिरंगे मे ना लिपटी हो

या तो मैं तिरंगा फहरा के आऊंगा या फिर
तिरंगे में लिपट कर आऊंगा
इंडियन आर्मी

जो खतरों से लड़ता है वो खिलाडी होता है
पर जो गर्दन कटने के बाद भी दुश्मन को मारे
वो फौजी होता है

सर्द है राते मुस्तैद है आँखे जब भी मिलता है वक्त
कर लेता हूँ अपनी डायरी मे फौजी दिल की बाते

Indian army shayari in hindi download

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है
देश के उन वीर जवानों को सलाम
जय हिन्द

वो जिंदगी ही क्या जिसमें देशभक्ति ना हो
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो

बाजी तक लगा देते है
फौजी अपने जान की
जब बात चलती है
हिन्दुस्तान की

बॅाडर पे क्या खुब कहा हमारे एक जवान ने
पाकिस्तानी जवान को खुशनसीब हो तुम जो शेरों का
शिकार करते हो हमे तो रोज कुते मारने पडते है

Indian army shayari in hindi text

कश्मीर में सर्दी नहीं होती
मुंबई में गर्मी में नहीं होती
हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती

दूध मागोगे तो खीर देगे
कश्मीर मांगोगे तो चिर देगे

सारे जहाँ से अच्छा
हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा
परबत वो सबसे ऊँचा हमसाया
आसमाँ का वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा

बाज़ी लगा देंगे अपनी जान की
जब बात चलेगी हिंदुस्तान की

वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा
शहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा

पाना है जो मुकाम वो
मुकाम अभी बाकी है
करना है एक काम जो
सरहद के नाम अभी बाकी है

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया
जय हिन्द

जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै
वो फौजी होया करै
जय हिन्द

Leave a Comment