Happy Raksha Bandhan Shayari
दोस्तों रक्षा बंधन के दिन बहन अपने भाई को राखी पहनती है इस लिए हमने आप के लिए रक्षाबंधन के दिन विश करने के लिए इस पोस्ट Happy Raksha Bandhan Shayari को लाये है
Raksha Bandhan Shayari in Hindi

Janmo Ka Ye Bandhan Hai,
Sneh Aur Vishvas Ka,
Aur Bhi Gehra Ho Jata Hai Ye Rishta,
Jab Bandhta Hai Dhaga Raksha Bandhan Ke Pyar Ka…
जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का..
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का…
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं
Bahan ka pyaar kisee aasheervaad se kam nahin hai
agar vah door hai, to bhee koee dukh nahin hai
aksar rishte door se mit jaate hain
lekin bahan ka pyaar kabhee kam nahin hota
Raksha Bandhan Shayari For Sister In Hindi
ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
yah khushee kee chhaaya ho ya dukh kee garmee,
madhur ho ya tej dhun ho,
yah halka ho ya gahara kinaara ya beech ka kinaara,
ho ya akelaapan,
kisee bhee maamale mein, aapaka bhaee aapake saath hai.
सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी सी तान हो या तीखी धुन,
उजियारा हो या अंधकार किनारा हो या बीच धार,
महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।

kachche anaajon se bane pakkee dor hain raakhee,
pyaar aur meethee sharaaraton kee hod hain raakhee,
bhaee kee lambee umr kee dua hain raakhee,
bahan ke pyaar ka pavitr dhuaan hain raakhee.
haippee raksha
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी.
हैप्पी रक्षाबंधन….
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर शायरी
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार

राखी पर शेर
raakhee ka tyauhaar hai,
khushiyon kee bahaar hai,
bhaee-bahan ka pyaar hai,
mubaarak ho tum!
“raksha ka tyauhaar”
राखी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
” रक्षाबंधन का त्यौहार “
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी का त्योहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रिय बहिन
तुम से प्यारी और अच्छी कोई नहीं
लड़ती हो डांटती हो
हक जमाती हो
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा
हैप्पी राखी
हर इलजाम का मुजरिम वो हमें बना जाती हैं,
हर खता की सजा बड़े प्यार से हमे बता जाती हैं,
और कमबख्त हम हर बार चुप रह जाते हैं,
क्योकि वो हर बार “रक्षा बंधन” का डर दिखा जाती हैं.
शुभ रक्षा बंधन…
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

ये रब मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें।
रक्षाबंधन का दिन और ये सूनी कलाई ,
मैंने बहन न होने का बहोत दर्द सहा है ,,
सभी मुँह बोली बहनों को रक्षाबंधन
की हार्दिक शुभकामनाएँ ,
आपकी राखी का इंतजार रहेगा …
आप का भाई
बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

रिश्तो की धूम में हैं यह सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन,
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन.
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभ कामनाएँ
रक्षाबंधन फोटो शायरी
स्नेह का यह रिश्ता कितना प्यारा है ना ,
रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है ,
पुकारे जब भी बहना तो दौड़ चले आना है ,
सावन के महीने में रखीं का त्यौहार आता है .
परिवार के लिए जो की ढेर ख़ुशिया लाता है !!

आज मेरे लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई हैं,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई हैं.
चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महिना सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता
दूर रहकर भी, भाई-बहन का प्यार कम नही होता
हमारी खुबियो को अच्छे से जानती है बहने .
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहने .
फ़िर भी हमे सबसे ज्यादा मानती है बहने !!

राखी के धागे का हैं, ये पावन बंधन
लो आ गया ये राखी का त्यौहार
सभी बहिन-भाई सजे धजे हैं
देखो सभी में उमड़ रहा हैं सच्चा प्यार
शुभ रक्षा बंधन…
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
भाई ने सोचा बहन को क्या उपहार दूँ ,
थोड़ा सा मुस्कुरा दूँ और थोड़ा सा प्यार दूँ ,
पर कंजूस नही हूँ पगली बस तुझें चिढाना चाहता हूँ ,
मैं तो तेरा प्यारा भाई सबसे प्यारा उपहार हूँ !!
You may also like :-