happy fathers day quotes in hindi:- दोस्तों फादर्स डे एक ऐसा अवसर है जो आपके पिताजी को विशेष महसूस कराने और पूरे परिवार के लिए उनके योगदान का एहसान मानने और उन्हें सम्मानित करने का अवसर लेकर आता है और हमें हमारे जीवन में पिता का महत्व समझाता है दोस्तों वैसे तो फादर्स डे विश्व भर में अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता है लेकिन ज्यादातर देश इस दिन को जून के तीसरे रविवार को मनाते हैं अमेरिका इंडिया और कनाडा में यह दिन जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है इस साल फादर्स डे भारत में 20 जून को मनाया जाएगा।
और यहाँ साथ ही दोस्तों पिता का महत्व शायरी, fathers day quotes from daughter in hindi,lines on happy fathers day,पिताजी के लिए स्टेटस,fathers day shayari in hindi,happy fathers day wishes in hindi,dad quotes in hindi,fathers day status in hindi,quotes on fathers day in hindi,Papa quotes in hindi,Emotional quotes on father in hindi भी मिल जायेंगे।
Happy Fathers Day Quotes in Hindi
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।

ना जाने पापा के पास ऐसा क्या जादू है,
जब भी उनके सीने से लगता हूँ,
खुदा कसम दुनिया के सभी गम भूल जाता हूँ।

तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं

प्यार से गोद में उठाते हैं,
हर खुशी की वजह बन जाते हैं..!!

happy fathers day quotes in hindi
कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता
माँ अगर पैरों पे चलना सिखाती है
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता

यह दुनिया पैसो से चलती है कोई सिर्फ मेरे लिए
पैसा कमाए जा रहा था वो थे पापा
पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,
आये जो बच्चों के काम

happy fathers day quotes in hindi
जब किसी चीज की इच्छा रखते है
तो उसे सबसे पहले पिता ही पूरा करते है।

पापा का प्यार निराला है, पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नही यही रिशता दुनिया में सब से प्यारा है.

दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी,
माँ बाप के बिना गरीब होता है..!!

करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी
मॉ बाप की सेवा अमानत बनेगी
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता,
तो मॉ बाप की सेवा जमानत बनेगी

जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी…
मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं

नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।

मेरी इज्ज़त मेरी शौहरत मेरा रुतबा और
मेरे मान है पिता मुझ को हिम्मत देने वाला’
मेरे अभिमान हैं मेरे पिता।

दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिफर
अपने बच्चों की फ़िक्र वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता

Fathers Day Wishes In Hindi
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ
आपके माता-पिता ही प्यार कर सकते है!!

मै कहती आयी बचपन से हर चीज दिला दो…
नहीं खाउंगी खाना मुझे बस आखिरी बार दिला दो…
मुझे रोते देख पापा आप भी पिघल जाते थे…
अगले दिन का वादा करके अगले दिल जरूर ले आते थे
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं पापा
मुझे फिर राह दिखाना पापा
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई आपसे बेहतर चाहने वाला वाला

Father day thoughts in hindi
मेरी पहचान से आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो.

Happy Fathers Day Quotes In Hindi Images Download
एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है,
बल्कि वह उस तरह से जीता है और दिखाता है कैसे जीना है।

Fathers day 2022 quotes in hindi
खुशियों से भरा हर पल होता है
जिंदगी में सुहाना हर पल होता है
मिलती हैं कामयाबी उनको
जिनके सर पर पिता का हाथ हर पल होता है

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया.

जिस दिन लोग कहे बेटा बाप जैसा है,
वो मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी उपलव्धि होगी..!!
Fathers day whatsapp status
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है ,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है ,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है

काश मैं इस काबिल बन जाऊं कि
मेरे पापा मेरे नाम से जाना जाए।
happy fathers day quotes in hindi
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.

Happy Fathers Day Wishes In Hindi Wallpaper
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो,
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके,
मेरे साया बन के चले, मेरे पापा…

पिता का रुतबा सब से ऊंचा.,
रब के रूप समान है.,
पिता की उंगली थाम के चल तोह.,
रास्ता भी आसान है.,
पिता का साया सर पे हो तोह.,
क़दमों में आकाश है.,
पिता है पूँजी, खो जाए तोह.,
फिर क्या तेरे पास हैं..!!

Fathers day quotes images in hindi
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।

Happy Fathers Day Wishes From Daughter In Hindi Download
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है।
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है।

सते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा,
happy fathers day quotes in hindi
मेरे पिता ने मुझे सबसे महान तोहफा
दिया जो कोई किसी को दे सकता है ,
उन्होंने मुझपर विश्वास किया .

कद्र करो माता-पिता की,
उनकी दुआओं में बहुत ताकत है।
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है उसके
पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है
मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता ,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी , मेरी पहचान है पिता।

एक पिता सौ स्कूल मास्टरों से बड़ा होता है
बोझ कितना भी हो मगर कभी उफ़ नहीं करता
कन्धा बाप का बहूत मज़बूत होता है

Happy Fathers Day Wishes In Hindi Font
मेरा साहस मेरा सम्माहन है पिता,
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
शायद रब ने भेजा हैं, फल ये अच्छेै कर्मों का
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता!

लोग कहते है मै मेरे
पिताजी का दूसरा
रूप हूँ, ये मेरे सोभाग्ये
की बात है
दुनिया की भीड़ में.
सबसे करीब जो है.
मेरे पापा मेरे खुदा.
मेरी तकदीर वो है..!!

मेरी शौहरत मेरी पिता की
वजह से है
लव यू डैड
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं

पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं,
जिसके गुस्से में प्यार होता हैं,
डांट में अपनापन होता हैं।
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब अगर पिता का साथ होता हैं.

जिनकी उँगली थाम कर ,
चलना सीखे पाँव बनी रहे उस पिता की हम पर ठण्डी छाँव
प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं

Papa Quotes In Hindi
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो,
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके,
मेरे साया बन के चले,
मेरे पापा.
हैप्पी फादर्स डे
अगर आपको यह पोस्ट पड़ कर अच्छा लगा होगा तो निचे दी गई पोस्ट को भी जरूर पढ़े :-