Guru Shayari Hindi | गुरु के लिए स्टेटस

गुरु से ही हमे विद्या मिलती है दोस्तों एक अच्छा गुरु अपने शिष्य को ज्ञान बांटता है आज होने आपके लिए Guru Shayari Hindi | गुरु के लिए स्टेटस लाये है जिसे आप दूसरों को भी Share कर सकते हैं।

Guru Shayari Hindi

Guru Shayari Hindi
Guru Shayari Hindi

कितनी दुआए हमारे साथ चलती हैं,
गुरू की सीख जब साथ रहती हैं ।

सब धरती कागज करूँ,लेखनी सब वनराज
सब सागर की मसी करूँ,गुरु गुण लिकयो न जाय.

वही गुरु सच्चा कहलाये जो
ज्ञान से जीवन आसान बनाये ! ?

गुरु के लिए स्टेटस

गुरू की कृपा का मैं हरदम बखान करूंगा,
गुरू ही ईश्वर है इस सच को स्वीकार करूंगा।

किसी किताब से मिला ज्ञान शयद ही लम्बे समय तक याद रहता है,
लेकिन गुरु से मिला ज्ञान अंत समय तक याद रहता है।

जब वह कोई शिष्य अपनी जिंदगी में कामियाब
हो जाता है तब सबसे ज्यादा खुश
केवल उसका गुरु ही होता है…

गुरु के लिए शायरी

जब वह कोई शिष्य अपनी जिंदगी में कामियाब
हो जाता है तब सबसे ज्यादा खुश केवल उसका गुरु ही होता है।

मुसीबतों का अंधकार छाये
और कुछ भी दिखाई ना दे
तो गुरु की शरण में चले जाना
जब खुद की आवाज सुनाई ना दे।

गुरु से ही सुरु है मेरी लिखावट लिखू
क्या उनके लिए मेरे गुरु ही है मेरी बनावट..!!

यदि आप यह पढ़ सकते हैं,
तो अपने गुरु को धन्यवाद दीजिये।

प्रेरणा देने वाले, सूचना देने वाले, सच बताने वाले,
रास्ता दिखाने वाले, शिक्षा देने वाले, और बोध कराने वाले ये सब गुरु समान है।

Guru Shayari Hindi

शिक्षक और अध्यापक के रूप में, गुरु पहले भगवान है हमारे
प्रणाम, प्रणिपात और आवंदन करते हैं हम सारे
पाकर आशीर्वाद गुरु द्रोण से, अर्जुन विश्व का सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर कहलाया था
देकर श्राप गुरु परशुराम ने कर्ण को, रणभूमि में उसके ज्ञान को भूलाया था

गुरु और शिष्य का रिश्ता कभी ख़त्म नहीं होता क्योंकि अगर वो किसी एक
पड़ाव को पर करता है तो उसे उस पड़ाव में कोई दूसरा गुरु मिलता है।

गुरु के लिए सुविचार

जुबां से हमेशा जिनकी प्यार पाया है
मेरी कामयाबी के पीछे हमेशा जिनका साया है
अल्फ़ाज़ों के अभाव में, नतमस्तक है मेरी कलम
ऐसे गुरुयों के आगे, जिन्होंने मेरा परिचय खुदा से कराया है

गुरू कृपा होती है तो कोई हरा नहीं पाता है,
मुसीबत कितना भी बड़ा हो डरा नहीं पाता है।

अज्ञानता इंसान को बड़ा डराता है,
गुरू अपने ज्ञान से डर से हराता है,
गुरू हृदय के अंधकार को मिटाता है,
गुरू ही ईश्वर की अनुभूति कराता है।

गुरू कृपा से ही जीवन में प्रकाश मिलता है,
जिंदगी में सफलता का आकाश मिलता है।

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर
ऐसे शिक्षक को मैं दिल से सलाम करता हूँ

गुरु के पास ही वो जादुई कला हैं,
जिससे मिट्टी भी सोने में बदल सकती हैं…

गुरु के अनुभव द्वारा मिला गया ज्ञान कई बढ़कर
होता है किसी पुस्तक द्वारा मिले ज्ञान से…!!

उसके जीवन का अध्याय शुरू नहीं होता है,
जिसके जीवन में एक सच्चा गुरु नहीं होता है।

“गुरु” ने हमे कुछ इतना काबिल बना दिया
डांट लगाते लगाते आज हमे खुद को ही “गुरु” बना दिया.

जल जाता है वो दिए की तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु
अपना फर्ज निभाता है.

गुरु के लिए सुविचार

अगर किसी व्यक्ति का कोई गुरु नहीं होगा,
तो उसको सही-गलत की सीख मिल पाना बहुत मुश्किल होगा।

हर विद्यालय की सबसे बड़ी
संपत्ति वहा के शिक्षक ही होते है।

गुरू माँ-बाप होते है,
गुरू प्रकृति होता है,
गुरू भगवान होते है,
गुरु स्वयं का हृदय होता है।

उन मास्टरों को भी नमन जो हमें बातें
करने पर कूट देते थे लेकिन जब दो
कन्याएँ बातें करतीं तो बड़े प्यार से कहते
क्या बातें हो रही हैं? हमें भी तो बताओ.

परिश्रम सब करते है सफलता सबके हिस्से में नहीं आई,
जिन्हें गुरू कृपा मिला सफलता उन्हीं के हिस्से में आई.

इसे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment