दोस्तों आज हम आपके लिए 60+ Best Good Night Suvichar In Hindi लाये है, और दोस्तों यहाँ भी गुड नाईट सुविचार इन हिंदी मिल जायेंगे
Good Night Suvichar In Hindi
आगाज़ तो कर, आज नहीं तो कल,
जीत की सुबह होगी I Good Night
जो लोग पाँव से नहीं दिमाग से चलते हैं,
उनकी सफलता निश्चित है I
Read More:-
- प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
- 30+ Best Motivational Suvichar In Hindi | मोटिवेशनल सुविचार
- 50+ Beautiful Sunset and friendship quotes 2021
- *☆⋆ Charming Good Night Shayari in Hindi font 2021
Shubh Ratri Suvichar
अपनी मेहनत की रोटी का स्वाद
सबसे अलग और सबसे अच्छा होता है I
कुछ वक्त खुद को भी दे,
वरना सारा वक्त दुनिया छीन लेगीI
शुभ रात्रि सुविचार
सपनों की कीमत वही समझता है,
जो उसे पूरा करना चाहता है I Good Night”
संस्कारों से बड़ी कोई
वसीयत नहीं होती और
ईमानदारी से बड़ी कोई
विरासत नहीं होती..!
कर्म को स्वार्थ की ओर से परमार्थ की ओर ले जाना ही मुक्ति है,
कर्म का त्याग मुक्ति नहीं है।
shubh ratri
महान सपने देखने वालों के महान
सपने हमेशा पूरे होते हैं।
शुभ रात्रि
शुभ रात्री फुले
सपने वो होते हैं जो सोने ना दे
और अपने वो होते हैंजो रोने ना दें .
रात में सपने भी इतने बड़े देखो की उन्हें
पूरा करने के लिए आँख खुद ब खुद खुल जाए
गुड नाईट सुविचार इन हिंदी
कुछ पाने के लिए
ज़िद्दी होना अच्छी बात है।
गुड नाईट
ज़िन्दगी ही कक्षा है शिक्षक है,
ज़िन्दगी ही तमाशा है ज़िन्दगी ही दर्शक है।
शुभ रात्री
जब ज़िंदगी एक बार मिली है तो अपने
हिसाब से जीने के लिए दो बार क्यों सोच रहे हो?
shubh ratri
विश्वास और प्रार्थना दोनों ही अदृश्य हैं
मगर दोनों में इतनी शक्ति है कि
नामुमकिन को भी मुमकिन बना दे
शुभ रात्री मित्रांनो
ना किसी से नफरत ना किसी से बैर सबसे
रिश्ता इंसानियत का अब कोई नहीं है गैर।
जंग हथियार को लगता है,
इरादों को नहीं I
शुभ रात्री
जब दुनिया ये कहती है कि “हार मान लो”
तब आशा धीरे से कान में कहती है कि “एक बार फिर प्रयास करो”।
सोने जाने से पहले यह मत सोचिए की कब अच्छा होगा,
बस ईश्वर का नाम लेकर बोलिए सब अच्छा होगा।
shubh ratri
अच्छी ज़िन्दगी जीने के दो तरीके हैं
जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो।
या फिर
जो हासिल हुआ है उसे पसंद करना सीख लो।
Good Night Suvichar In Hindi
इतना धन कमा कर कोई फायदा नहीं जिस से सोने के
लिए महंगा गद्दा तो मिल जाए पर उस पर सोने का वक़्त ना मिले।
गुड नाईट
मेहनत कर नींद अच्छी आती है परन्तु किसी का
भला कर नींद के साथ संतुष्टि और आनंद भी आता है।
कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ,
खुद को इस दुनिया में आज़माओ,
दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ
फिर देखो दुनिया कैसे तुम्हें फॉलो करती है I
शुभ रात्री
रात्रि को शुभ करने के दो नियम है एक सोने से
पहले जेब में धन ना रखें और भारी मन ना रखें।
तकलीफ और ख्वाहिशें
कभी कम नहीं होती।
shubh ratri
बेहतरीन दिन बनाने के लिए बुरी
रातों से लड़ना पड़ता है I
शुभ रात्री
Good Night Suvichar In Hindi
थक कर भले ही सो जाइए पर
हर सुबह जल्दी भी जाग जाइए।
सपनों को पाने के लिए समझदार
नहीं पागल बनना पड़ता है I
गुड नाईट
जब वक़्त बुरा हो तो इन दो चीज़ों को चलने से
रोक लेना एक जुबां और गलत रास्ते पर जाते क़दम।
तुम्हारा सपना उसी दिन पूरा होगा जिस दिन तुमने
अपने आप को ढूँढ लिए इस दुनिया के भीड़ में I
शुभ रात्री
ज़िंदगी की हर सुबह अपने साथ कुछ शर्तें लेकर आती है
और ज़िंदगी की हर रात कुछ तज़ुर्बे देकर जाती है।
दूसरों के दुर्भाग्य से या गलतियों से बुद्धिमान व्यक्ति यह
शिक्षा ग्रहण करते हैं कि उन्हें किस बात से बचना चाहिए।
कल्पना-शक्ति हमें अनंत बनाती है।
शुभ रात्रि
जिन्हें आपने काम से बहुत प्यार होता है,
वो अक्सर रात जाग कर गुजारते है I
टल जाएंगी ये मुसीबतें भी उस
क़दर ये दिन और ये शाम ढल गई।
गुड नाईट
Good Night Suvichar In Hindi
ज़िन्दगी में चलते रहे फिर भी कुछ सपने अधूरे हो गए
हमने दो पल पलके क्या झपकाई ख़्वाब में सारे सपने पूरे हो गए।
shubh ratri
खुद का शिक्षक बन कर खुद
को पढ़ना ही सबसे बड़ा ज्ञान है I
अब तक की सबसे बड़ी खोज यह हैं कि व्यक्ति महज
अपना दृष्टिकोण बदल कर अपना भविष्य बदल सकता हैं।
shubh ratri
हमेशा आपने दिल की सुनिए ,
उसे पता होता है की आपको क्या चाहिए । शुभ रात्रि
एक अच्छी नींद वह नहीं होती जो
लम्बी हो अपितु वह होती है जो आराम की हो।
पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है फिर उसका विरोध होता है
और फिर उसे स्वीकार कर लिया जाता है।
shubh ratri
कर्म करो,
फल की इच्छा मत रखो.
शुभ रात्रि Good Night
ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है और
ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।
हमारे जीवन का
उद्देश्य प्रसन्न रहना है.
गुड नाईट
रात नहीं सपने बदलते हैं, मंजिल नहीं कारवां बदलता है,
जज़्बा रखो हमेशा जीतने का, क्यूंकि नसीब बदले न बदले,
लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है I
चिंता एक चक्रव्यूह के सामान है जिसके
भीतर जा कर व्यक्ति जीवन में भटक जाता है।
shubh ratri
जिनके पास इरादे होते हैं,
उनके पास बहाने नहीं होते I
शुभ रात्री
Good Night Suvichar In Hindi
नींद दो कारणों से खुल जाती है एक जब सूरज की रौशनी ज्यादा हो,
दूसरा तब जब मोबाइल की रौशनी ज्यादा हो।
ज़िंदगी वो नहीं जो आपको मिलती है,
ज़िंदगी वो है जो आप बनाते हैं I
shubh ratri
ईश्वर मुझे सोने की चैन मिले न
मिले बस चैन से सोने को मिल जाए।
वक्त पर अपनी गलती ना
मानना बहुत बड़ी गलती हैI
गुड नाईट
हर जगह दस वजह से परेशान हो तो
तुम बेवजह की सजा से परेशान हो।
शुभ रात्री
जिद्द करना सीखो!
जो लिखा नहीं मुकद्दर में उसे पाना सीखो I
शुभ रात्री
Good Night Suvichar In Hindi
बोझ कन्धों पर पूरा दिन उठा कर चलता हूँ
फिर रात को आँखों में ख़्वाब और ताकत भरता हूँ।
शुभ रात्री
वक्त मुझे नहीं मैं
वक्त को बदलूंगा I
गुड नाईट
दुनिया तुझमे दखल दे इस से
पहले तू अपनी दुनिया बदल दे।
shubh ratri
आप नए कल में संभावना देखिये,
मुश्किलें नहीं
अच्छे दिन देखने के लिए कई
काली रातों को काटना पड़ता है।
shubh ratri
Read More :-