दोस्तों फैमली में रहने के बहुत सरे फायदे होते है जैसे अच्छी परवरिस होना और लाइफ भी हैप्पी हो जाता है हमे इसी पर Family Quotes in Hindi | संयुक्त परिवार पर सुविचार लाया है।
Table of Contents
Family Quotes in Hindi
आपको अपने दोस्तों और परिवार की
एक ठोस नींव की ज़रूरत होती है, जहां
आपको खुद भी होना चाहिए । -लिली सिंह
रिश्तों से फैमिली बनती है और
फैमिली से रिश्ते बनते हैं
भाई-बहन और माता-पिता का प्यार,
इसे ही तो कहते हैं परिवार,
इनके बिना अधूरा है मेरा संसार।
दुनिया की ये अजीब पहेली है, कही पर रिश्तो के
नाम ही नहीं होते, और कही पर सिर्फ नाम के रिश्ते होते है।
बुढ़ापे में मां-बाप का सहारा बनना है,
उनके आंखों का तारा बनना है,
उन्होंने जितना भी किया मेरे लिए,
मुझे वे सभी कर्ज अदा करना है।
मेरे पापा मेरा हर सपना पूरा कर देते हैं,
जरूरत पड़ने पर लोगों से लड़ लेते हैं,
फिर भी उन्हें कुछ नहीं चाहिए मुझसे,
वो मेरी खुशी को ही अपनी खुशी कहते हैं।
अच्छा दिल, और अच्छा स्वभाव दोनों ही
आवश्यक होते है, अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे और
आपके अच्छे स्वभाव से वो रिश्ते जीवन भर टिकेंगे।
जो परिवार एक साथ बैठकर भोजन करता हैं, उस
परिवार में सदैव सुख एवं शांति की ही समृद्धि होती हैं।
Family Quotes in Hindi Shayari
दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण
स्थान परिवार का है। – प्रिन्सेस डायना
एक सुखी परिवार घर
पर स्वर्ग की तरह होता है।
मकान और घर में फर्क होता है
Without फैमिली वो मकान है और With फैमिली घर है
Family quotes in hindi one line
इस दुनिया में “परिवार’ से बड़ा और कोई धन नहीं होता।
परिवार का मतलब है कि किसी को भी पीछे
नहीं छोड़ा गया है और ना ही भूलाया गया है। – डेविड ओग्डेन स्टीयर
परिवार हो या संगठन, सभी में सफलता का
कारण है एक दूसरे के विचारों को धैर्य से सुनना,
समझना और सम्मान देना ।
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ
बनाने वाले को पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं ।
फैमिली पेड़ की तरह होती है
बारिश/धूप में कवच बन जाती है
परिवार के साथ अपने रिश्तों का अच्छा बनाये
जब वक़्त आयेगा तो यही रिश्ते आपका साथ देंगे
अगर दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण कोई है
तो वो परिवार और उसका प्यार है
अगर किसी व्यक्ति को अपने परिवार
का साथ प्राप्त होता हैं, तो वो दुनिया की
किसी भी ताकत से भीड़ सकता हैं।
परिवार हमारे अतीत से हर काल्पनिक तरीके से,
जुड़ा हुआ होता है, और हमारे भविष्य के लिए पुल
की तरह होता है। – एलेक्स हेली
पारिवार और दोस्ती दो
सबसे बड़ी ख़ुशी हैं। – जॉन सी. मैक्सवेल
मेरी मां धरती है, तो पिता आसमां,
ये दोनों ही हैं मेरा सारा जहां।
परिवार के लिए कुछ शब्द
हमारी सबसे बड़ी पाठशाला,
हमारा खुद का परिवार होता है।
माता-पिता का बुढ़ापे में ध्यान रखना है,
उनके दिए हुए ज्ञान को याद रखना है।
अपनी फैमिली के साथ सुकून भरे पलों को जीना
सबसे अनमोल चीज़ है
माता-पिता का ख्याल रखना,
परिवार को संभाल कर रखना,
दुनिया के हैं ये सबसे अनमोल रत्न,
इन्हें रिश्तों के धागों में पिरोए रखना।
सभी खुश परिवार एक दूसरे से मेल रखते हैं,
प्रत्येक दुखी परिवार अपने तरीके से नाखुश है। – लियो टॉल्स्टॉय
जो इंसान अपने गुरु के पैरो को छूता है,
उस व्यक्ति जितना कोई खुशनसीब नहीं होता।
ज्ञान तो व्यक्ति पुस्तकों से प्राप्त कर सकता हैं,
किन्तु अपने व्यक्तित्व का निर्माण वह अपने
परिवार द्वारा प्राप्त संसकारो से ही कर पाता हैं।
जो बंधन आपके परिवार को सच्चे रूप में जोड़ता है,
वह रक्त का नहीं है, बल्कि वह एक दूसरे के जीवन में
सम्मान और खुशी का होता है। रिचर्ड बाच
जिन्दगी में रिश्ते कभी भी अपने आप नहीं
टूटते, अहंकार और अज्ञान उन्हें तोड़ देते है।
माता-पिता, भाई-बहन इनसे ही मेरी पहचान है,
मेरे परिवार के लोगों में ही बस्ती मेरी ये जान है।
हर गम छुपाए रखते हैं,
खुशियां बांट देते हैं,
एक परिवार ही तो होता है,
जो ये सब कर सकता है।
अपनों के बीच बैठकर खाना है,
खुशीयों के गीतों को साथ गाना है,
आप लोगों के साथ ही मिलता है आनंद,
हर लम्हा मुझे आनंद में ही बिताना है।
एक आदमी को अपने व्यवसाय के लिए अपने
परिवार की उपेक्षा कभी नहीं करना चाहिए । – वाल्ट डिजनी
किसी भी फैमिली के विकास में प्यार
सबसे महत्पूर्ण किरदार अदा करता है
निस्वार्थ प्यार करते हैं,
पर कभी कहते नहीं हैं,
मेरे बिना वो घर में,
इक पल आराम से रहते नहीं हैं।
संयुक्त परिवार पर सुविचार
परिवार एक प्रकृति की उत्कृष्ट
कृतियों में से एक है। -जॉर्ज संतयाना
प्यार से ही बनता है परिवार,
इनके बीच न हो कभी जुबानी वार,
दूर रखना हमेशा,
जितने भी हैं बुराई के हथियार।
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी है… दूर हो पास कोई फर्क
नहीं पड़ता, सच्चे रिश्तो का तो बस एहसास काफी है।
आपको Work Life और Personal Life में
बैलेंस बनाना चाहिए
तभी आपकी फैमिली खुश रहेगी
शायद मतलब का वजन बहुत ज्यादा होता होगा, इसलिए तो
मतलब निकल जाने पर रिश्ते हलके हो जाते है।
रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक छोटा सा
उसूल बनाते है, रोज कुछ अच्छा याद रखते है और कुछ बुरा भूल जाते है।
मुझे पता है कि मैं वास्तव में पैसा कमाना
चाहता हूँ और अपने परिवार की देखभाल
करना चाहता हूँ।- मीक मिल
किसी परिवार की समृद्धि और ख़ुशी इस
बात पर निर्भर करती है कि उसकी एकता कितनी मजबूत है।
इसे भी जरूर पढ़े :-
I’m not certain where you’re getting your info, however good
topic. I must spend some time studying much more or working out more.
Thanks for wonderful information I was looking for this information for
my mission.