एग्जाम दिलाने वाले लोगो को Exam दिलाने की बरी आती है तो अच्छे अच्छो का हालत ख़राब हो जाता है दोस्तों आज इसी को बयां करने के लिए Top Exam Shayari in Hindi लाये है
Exam Shayari in Hindi
कठिन परिश्रम हमें वहाँ पहुंचा सकता है,
जहाँ किस्मत हमें नहीं पहुंचा सकता है”।
पहले स्कूल में थे तो तब Exam दिए, जब
कॉलेज में तो वह भी Exam दिए अब इसके बाद
ये जिंदगी भी Exam ले रही है।
कमाल की होती हे exam भी
जो पाठ पढ़ना हम छोड़ देते हे
वही Exam में जरुरी होता हे।
उन्ही की लेता हे ईश्वर परीक्षा जो अंत तक
हार नहीं मानते और साबित करते हे खुदको।
एग्जाम का साया हैं,
Exam के दिनों में सुख किसने पाया हैं,
दुनिया वाले कहते हैं अच्छे नम्बर लाओ
इन्हें कौन समझायें ये सब मोह माया हैं.
छोटी सी जिन्दगी और लम्बा सा रास्ता,
मेरी जगह कोई एग्जाम देकर आये खुदा का वास्
पढ़ने वालों के लिए परीक्षा और
परिणाम ख़ुशी की बात होती हैं”।।
एग्जाम फनी स्टेटस
इलेक्शन की तरह होता काश Exam
भी तो पांच साल बाद तो आता…!
पेपर पर शायरी
एग्जाम के टाइम पढ़ते है सब बनके उल्लू,
इसलिए मिलता हैं सबको बाबा जी का ठुल्लू.
छोड़ दे बन्दे लिखना पढ़ना और नेकियों पर रख आस
चादर उठा और आराम से सो जा भगवान
करेंगे पास।
परीक्षा स्टेटस
इतना सुकून कही नहीं मिलता हैं,
जितना एग्जाम में लम्बे उत्तर
लिखने के बाद मिलता है
चेन्नई स्टूडेंट : पेपर बहुत आसान था।
बैंगलोर स्टूडेंट : पेपर ठीक था।
दिल्ली स्टूडेंट : पेपर मुश्किल था।
पंजाबी स्टूडेन्ट : ओये पेपर दी छड्ड, मैडम पूरी अग्ग सी …!
टीचर उसे चोरी करना कहती हैं
लेकिन स्टूडेंट उसे टीम वर्क कहते हैं।
Exam funny shayari in hindi
“जो होगा देखा जाएगा”
अक्सर ये कहकर पढाई को देते थे टाल,
तभी तो परीक्षा से पहले हो गया बुरा हाल.
दुनिया की हर एक परीक्षा में पास हो गया,
सिवाए प्रेम की परीक्षा में…!
Online exam shayari in hindi
दिल ने ये कहा है दिल से,
पढ़ ले बेटा एग्जाम आ रहे है फिर से.
एग्जाम प्लीज मुजसे अच्छा
बर्ताव कर वरना तुजेसे कटटी …!!
कुछ विद्यार्थी इतने महान होते हैं, उन्हें
परीक्षा के समय ही सबसे ज्यादा नींद आती हैं…!
पढ़ना लिखना त्याग, नक़ल से रख आस,
ओढ़ रजाई सो जा बेटा, रब करेगा पास।
इस Exam का सितम देता हैं बहुत पीड़ा,
अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा.
Exam की रात को जो नींद आती हे वो
नींद तो नींद की गोली खाने के बाद भी नहीं आती।
Funny Shayari on Exam
चेन्नई स्टूडेंट : पेपर बहुत आसान था।
बैंगलोर स्टूडेंट : पेपर ठीक था।
दिल्ली स्टूडेंट : पेपर मुश्किल था।
पंजाबी स्टूडेन्ट : ओये पेपर दी छड्ड,
मैडम पूरी अग्ग सी …!!
विधार्थी के जीवन में एक ऐसा भी मोड़
आएंगा पता नहीं था
Exam में बुक खुली रहेंगी सामने मगर
लिखने में जोर आयेंगा।
छात्र पढ़ाई में क्या-क्या सितम सहते है,
ख्वाब में भी परीक्षा का पेपर देखकर डरते है.
Exam में मैंने भी बदल दिए अपने उसूल,
जो अपनी कॉपी दिखायेगा वही मेरा देख पायेगा.
न गोलियों की बौछार से न तलवार की
धार से सबसे ज्यादा डर लगता है रिजल्ट
आने के बाद बापू जी की मार से…!
परीक्षा हर विद्यार्थी का अच्छा जाता हैं,
पर ना जाने क्यों रिजल्ट ही खराब आता हैं”।
जोर का झटका हाय जोरो से लगा
पढाई बन गयी उम्र कैद की सजा
ये हे उदासी जान की प्यासी
एग्जाम से अच्छा दे दो फसी
कॉपी मिलेना छुपाओ ऐसी जगह।
अच्छी ही जाती हे हर विधार्थी की
परीक्षा मगर क्यों रिजल्ट ही ख़राब आती है…!
Exam status in hindi
फैल नहीं हुआ में Exam में बस कुछ
समय के लिए मेरी डिग्री
पोस्टपोन हो गई हे।
दिल इतना खुश है कि
लाखों दुआएं दिए जा रहा है
जिस मंत्री ने भी हमें प्रमोट किया
उसे बारम्बार नमन किये जा रहा है.
जोर का झटका हाय जोरों से लगा;
पढ़ाई बन गई उम्र कैद की सजा;
ये है उदासी जान की प्यासी;
एग्जाम से अच्छा तुम दे दो फांसी।
एक जोक जो सदयोसे स्टूडेंट बोल रहे हे
और आगे भी बोलेंगे: नेक्स्ट सेमिस्टर
पूरी जान लगा के पढूंगा।
भगवान परीक्षा भी उन्ही की लेता हैं जो अंत
तक हार नहीं मानते और ख़ुद को साबित करते हैं”।
सपने में अक्सर देखते है कि परीक्षा छूट गई,
अच्छे से नींद भी नहीं आई थी कि टूट गई.
सबसे ज्यादा नशा किस में होता है .?
शराब नहीं
प्यार नहीं
पैसा नहीं
सबसे ज्यादा नशा होता है किताब में,
खोलते ही नींद आ जाती है …!!
हर सांवल से डट कर लड़ना
टाक झांक में कमी मत करना
मौका मिले तो पीछे भी देखना
और आगे वाले का पेपर अपना ही समझना
कह गए रामचंद्र जी सिया से
एक दिन ऐसा कलयुग आएगा,
ना पढ़ने वाला छात्र भी
अच्छे नम्बरों से पास हो जाएगा।
इतने महान होते हे कुछ विधार्थी की
उन्हें परीक्षा के समय ही नींद आती है…!
Exam के वक्त एक खास बात होती थी
की 3 घंटे के बाद स्कूल की छुट्टी हो जाती थी।
कल Exam है अब कुछ भी नहीं हो सकता हैं,
हे उप्पर वाले कल बस कैसे भी Cheating करवा दियो
क्योंकि इसके बिना मेरा पास होना अब बहुत मुश्किल है।
एग्जाम” के रिश्ते भी अजीब होते हैं,
जो “प्रश्न” न आये वही करना जरुरी होते हैं”।
निगाहें आज भी उस शख्स को शिद्दत से तलाश करती हैं .!
जिसने कहा था, बस दसवी कर लो, आगे पढ़ाई आसान है …!
जब Exam का समय आता है तब सभी
दोस्तों के मुँह पर मायुशि का महातम छा जाता है।
कामयाबी वक़्त मांगती है जो मुझे देना पड़ेगा।
जो ‘ऊंचाई’ हासिल करनी है तो एक
बार फिर प्रयास करना पड़ेगा”।
लिखो तो EXAM में कुछ ऐसा लिखो;
कि PEN भी रोने को मज़बूर हो जाये;
हर ANSWER में भर दो दर्द इतना;
कि चेक करने वाला भी DISPRIN खा कर सो जाये।
किसी की धड़कन तेज़ करने के लिए
प्यार की ज़रुरत नहीं, बस इतना ही कह दो कि
.
.
भाई तेरा रिजल्ट आ गया है। चेक कर ले।
एकजम का सितम देता हैं बहुत पीड़ा,
अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा”।।
परीक्षा विशेष शायरी :
प्यासी निगाहों से जलता रहा मेरी चाहत का दियां .!
कुछ तो Important बता दे मेरे यार ..!!
मैंने अभी शुरू भी नहीं किया …!!
ना वक्त है इतना कि Syllabus पूरा किया जाएँ,
ना तरकीब कोई की Exam पास किया जाएँ,
न जाने कोन-सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने
ना रोया जाए और ना सोया जाएँ.
ये Syllabus इतना हैं की अगले जन्म तक
ख़त्म नहीं होगा, अब बताओ भला इस Exam
में हमारा पास होना कैसे तय होगा।
इसे भी जरूर पढ़े :-