दोस्तों सुबह – सुबह चाय की चुस्की से मन और मुँह दोनों मिठास से बार जाती है, आज यह पोस्ट इसी पर होने वाला है दोस्तों यहाँ आपको Chai Status in Hindi | चाय पर शायरी मिलेंगे।
और यहाँ साथ ही दोस्तों Barish chai status,chay status,चाय पर शायरी,Good morning chai status,chai status hindi,Chai shayari 2 line,Sham ki chai shayari,Best chai status hindi,Chai status in hindi 2 line भी मिल जायेंगे।
Chai Status in Hindi
एक कप चाय के साथ ..
हाथों में तेरा हाथ हो..
मन में राम का नाम हो..
और आँखे खुलते ही सामने हनुमान हो
तस्बीरो के साथ इश्क का बहम
पाल रखा है वो तेरा चाय का झूठा
कप आज भी सम्भाल रखा है….
लड़की थी इसलिए जाने दिया
चाय होती तो अबतक पी जाता।
काश, में इस तरह की चाय बना
पाता, नफरतों को दिल से हमेशा
के लिए मिटा पाता।
खुद के लिए कुछ दिन..
अकेले ही जी लेना..
किसी ओर के हाथ की नहीं..
अपने हाथ की चाय बनाकर पी लेना
हमसे नफरत कुछ यूं निभाईं गयी..
हमारे सामने चाय बनाकर.. औरों को पिलाई गई
कमबख़्त हसीन मौसम था..
Chai dosti status in hindi
ना इश्क़, मोहब्ब्त और प्यार,
और ना ही किसी का दीदार,
हमे तो पसन्द है अपने दोस्तों
के साथ वो कुल्हड़ वाली चाय।
सुन छोरी होंगे तेरे दीवाने बहुत, लेकिन मैं
तो बस अपनी सुबह की चाय का दीवाना हूँ.
यदि चाय के बारे में कुछ कहा तो
हाथ की जगह पर पैर और
पैर की जगह पर हाथ होंगे समझे।
तेरी यादों का नशा है मुझे…
चाय की तरह..
सुबह सबसे पहले..
तेरी ही याद आती हैं
कोई मुझे चाय दे ओर मैं इनकार
कर दू, न जाने मुझमे ये सलीका कब आएगा.
में सुकून लिखूं तुम गंगाघाट
समझ लेना, में इश्क़ लिखो
तुम चाय समझ लेना।
तुम Chai की तरह..
मोहब्बत तो करो..
मैं Biscuit की तरह..
डूब ना जाउ तो कहना
नशे की क्या बात करते हो हमें तो
चाय की एक चुस्की से भी हो जाता है।
Chai with friends status in hindi
चाय की चुस्की के साथ..
अक्सर कुछ गम भी पीता हूँ ..
मिठास कम है, जिंदगी में..
मगर जिंदादिली से जीता हूँ
सुबह की चाय और बड़ो की राये,
समय समय पर लेते रहना चाहिए।
चाय भी इश्क़ जैसी है..
जिसकी आदत पड गयी
वो कभी छुटती ही नही
आज तक हमारे जीवन में वो दिन नहीं आया
जब हमने चाय को ना किया हो।
जब सुबह-सुबह..
तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ
लब मुस्कुराते है..
जब चाय का कप उठाता हूँ
चाय और दोस्ती शायरी
तपते अंगारों की गरमाइश से पकती है
ये चाय है जनाब… फरमाइश से पकती है
इस भागते हुए वक़्त पर..
कैसे लगाम लगाई जाएँ..
ऐ वक़्त आ बैठ तुझे..
एक कप चाय पिलाई जाएँ
बहुत सी नफरतो को प्यार में बदलने का
अवसर होता है एक चाय का कप।
क्या बात करते हो हमारा तो
Blood Group भी Tea Positive है।
में मिटटी के कुल्हड़ सा तेरी खुशबु
से मगरूर हूँ तू कड़क चाय की पत्ती
है में उबला हुआ दूध हूँ।
जैसे जैसे इन सर्दियों में कोहरा हुआ
चाय के साथ मेरा इश्क़ और गहरा हुआ।
दोस्तों की दोस्ती पर शक होने लगा है..
क्योंकि…
चाय पिने वाला आज कल..
कॉफ़ी जो पिने लगा है
चलो इस बेफिक्र दुनिया को
सुना है तेरे आगे सब हार जाते हैं,
ऐ चाय तेरा नाम मोदी रख दू क्या.
वो थी और थी चाय..
मोहब्बत लाज़मी थी..
बचने का नहीं था कोई उपाय
मेने खूबसूरत लोगों को सावंली चाय
पे मरते देखा है शायद इसलिए इश्क़
नाम रख दिया लोगों ने चाय का।
चाय शायरी 2 लाइन
सुनिए मोहब्बत से बस काम नही चलेगा,
आपको मेरे लिए चाय भी बनानी पड़ेगी.
कभी हद की बात मत करना क्योकि
चाय पीने की हमारी कोई हद नहीं है।
दुःख का क्या है हम तो तब भी दुखी हो जाते है
जब हमारी चाय ठंडी हो जाती है।
चाय स्टेटस हिंदी में | चाय कोट्स इन हिंदी
यूं हम पर अपनी नजरों का कहर न ढाओ…
सुबह हो गयी है
थोड़ी सी चाय लेते आओ
बातें काम हो तो चलता है
मगर चाय का काम होना बुरा
लगता है बस।
सांवला है रंग..
थोड़ा कड़क मिजाज है..
सुनो तुम पसंद हो हमे..
तुम्हारा चाय सा स्वाद है
कुछ इस तरह से मेरी ज़िन्दगी में
उसका राज है जैसे चाय की चुस्की
में अदरक का स्वाद है।
हम Tea Lover है साहब हम तो जीवन भी
चाय की तरह सरल जीना पसंद करते है।
कभी कभी लगता है यह दुनिया छोड़कर चला
जाऊं, लेकिन फिर कमबख्त चाय की याद आ जाती है.
चाय का कोई वक़्त नहीं होता
हर वक़्त चाय का होता है।
तेरे लबों पर लगी चाय पीना चाहता हूँ
दो पल की जिंदगी ,तेरे साथ जीना चाहा हूँ
ज़रूरत से ज्यादा बेमिसाल हो तुम,
थोड़ी सावंली हो, पर चीज़ कमाल
हो तुम।
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं,
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं.
यदि सुबह एक कैप चाय न मिले तो सारा दिन ही
अधूरा सा लगता है क्या बात करते हो।
कौन कहता है कि..
शराब में ही नशा होता है
कभी चाय से मोहब्बत तो करके देखो
Chai status in hindi sharechat
हो न हो कुछ तो खास बात है
चाय की पत्ती में वर्ण दूध की तो
औकात नहीं है रंग बदलने की।
एक तरफ़ा ही सही
हम इश्क निभाएंगे
कभी आना हमारे शहर..
माँ की हाथ की चाय पिलायेंगे
खुल कर जी लेते हैं…सब
काम छोडो…
पहले चाय पी लेते हैं सब
रोक देंगे हम मोहब्बत को तलाश
करना बस कोई हम सा चाय का
शौकीन मिल जाये।
महकती हुई सुबह की चाय अब बेस्वाद
सी हो गयी, तेरे मेरे बिच मे जब से ये दुरिया आ गयी.
इसे भी जरूर पढ़े :-
- 30+ Best Good Morning Motivational Quotes In Hindi
- 50+ New Best Good morning image with shayari in hindi
- Dhalti Shaam Shayari | शाम शायरी २ लाइन्स
- 50+ Beautiful Sunset and friendship quotes 2022
- 50+ Amazing Shayari on Dosti in Hindi with images
- [ 30 Best ] Subh Vichar Shayari in Hindi Life Quotes 2021(◕ᴥ◕)