दोस्तों Business करना किसे अच्छा नहीं लगता में कभी उतर चढ़ाव आते रहते है Business को सफल बनाने के लिए हम आपके लिए Business Motivational Quotes In Hindi लाये है
Business Motivational Quotes In Hindi
किसी भी व्यापार में लगा पैसा एक
निश्चित समय के बाद ही आपको मुनाफ़ा देगा
Business status in hindi
अगर अपने Business को Successful बनाना है।
तो सोचना कम और काम करने की क्षमता में बढ़ोतरी करनी पड़ेगी।
Business में ऊंच-नीच तो होती रहती हैं,
बस व्यक्ति को कभी भी हार नहीं माननी होती हैं।
बिजनेस सुविचार
छोटे फैशलों से ही
बड़ी सफलता मिलती है I
कोई भी व्यवसाय तभी सफ़ल होता है,
या तो उससे प्रेम हो या फिर उसकी ज़रूरत हो।
business thoughts in hindi
अगर Successful होने का जुनून सर पर है।
तो मुश्किलें आपको नहीं रोक पाएंगी।
निडर व्यक्ति को कभी भी हार या जीत का भय नहीं होता,
उसकी बस सोच ना छोटी पड़ जाये उसे सिर्फ इस बात का भय ही सताता है।
Shayari business
किस्मत भी उसी को बादशाह बनाती है।
जो खुद कुछ करने का हुनर रखता है।
Sales motivational quotes in hindi
आप सफलता को पाने के सपने मत देखिये,
बल्कि उनको पूरा करने के लिए मेहनत कीजिए ।
ग्राहक से कभी ये मत कहो जो
उसे चाहिए आप उसे बनाकर देंगे,
क्योंकि जब तक आप उसे
बनाकर देंगे उसकी पसंद बदल जाएगी !!
business motivation in hindi
आपकी जीत आपकी
मेहनत पर निर्भर करती है ।
सक्सेसफुल लोग हमेशा दूसरों की
मदद करने के अवसर तलाश कर रहें होते हैं,
और असफल लोग हमेशा ये
पूछ रहे होते हैं कि इसमें मेरे लिए क्या है !!
जो दूसरो के उसूलों पर चलता हैं वह नौकरी करता हैं,
और जो अपने उसूलों पर चलता हैं वह Business
sales motivational quotes in hindi
व्यापर का रहस्य हैं आप कुछ
ऐसा जानते हों जो कोई और न जानता हो.
बिज़नेस में सही निर्णय भी गलत साबित हो सकता है,
अगर वो देर से लिया गया हो तो !!
ये कभी नहीं भूले की Risk नहीं लेना,
भी सबसे बड़ा Risk होता है।
motivational sales quotes in hindi
एक व्यापार का उद्देश्य
ग्राहक बनाना होता हैं.
सक्सेसफुल लोग हमेशा दूसरों की
मदद करने के अवसर तलाश कर रहें होते हैं,
और असफल लोग हमेशा ये
पूछ रहे होते हैं कि इसमें मेरे लिए क्या है !!
व्यवसाय में कुछ लोग टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।
अच्छे बिज़नसमैन और व्यवसायी जीवन
पर्यन्त परिश्रम करते है क्योंकि उन्हें
परिश्रम करने से ख़ुशी मिलती है.
जब आप एक आईडिया खोज लेते हैं,
जिसके बारे में आप सोचना नहीं छोड़ सकते,
तो शायद वो एक अच्छा आईडिया है
जिस पर आप आगे बढ़ सकते हो !!
जिन्दगी भर पछताने से अच्छा है कि दिल जो,
बिज़नस करने के लिए कह रहा है, उसे कर लो।
सफलता के लिए असफलता का
स्वाद लेना बहुत जरुरी होता है।
आपके सबसे दुःखी ग्राहक ही आपके,
सीखने का सबसे बड़ा स्त्रोत होते हैं !!
धंधे में कोई शर्म नहीं
दोस्ती में कोई धर्म नहीं.
व्यापार आप किसी का भी करे लेकिन,
जो भी करने वो प्यार के साथ करे।
जिनकी मंजिल एक हो वो
रास्तों पर ही तो मिलते है
एक संगठन, कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि किस प्रकार अच्छी तरह से बनाया गया है,
सिर्फ उतना ही बेहतर होता है, जितना इसमें रहने और काम करने वाले लोग !!
ब लोग तुम्हारे खिलाफ बोलने लगे,
तो समझलो तरक्की कर रहे हो।
असफलता ही आपको आपका
हुनर ढूंढने में मदद करेगी
अगर आप अपने काम को
अच्छे से समझा नहीं सकते हो तो,
इसका मतलब है आपने ख़ुद अभी तक
उसको अच्छे से समझा नहीं है !!
आपकी आय सीधे आपके
दर्शन से सम्बंधित है, अर्थव्यवस्था से नहीं !!
ग्राहक से कभी भी ये मत कहिये कि जो वो चाहता है,
हम उसे बनाकर देंगे| क्योकि जब तक आप उसे वो
चीज बनाकर देंगे , उसकी पसंद बदल जाएगी|
शुरुआत में कुछ भी बड़ा करने की नहीं सोचे हमेशा,
छोटे से शुरू करे और उसको धीरे धीरे बड़ा करे।
करोड़ पति बनने के लिए पैसा कमाने
से ज्यादा पैसा संभालना आना चाहिए
Business की सफलता, पहले से की गयी तैयारी
पर निर्भर करती हैं, ज्यादातर लोग इसी में फेल
हो जाते हैं और उसका भुगतान पूरी ज़िन्दगी भर
करते हैं.
सबसे बड़ा रिस्क कोई रिस्क ना लेना है …इस Dunia में
जो सचमुच इतनी तेजी से बदल रही है ,
केवल एक रणनीति जिसका फेल होना तय है वो है
रिस्क ना लेना .
सफलता का कोई रहस्य नहीं है यह तैयारी,
कड़ी मेहनत और असफलता से सीखने का परिणाम है।
ज़िद न कर सकी जिससे, क्या ही इश्क़
करोगे उससे
समझदार लौग मीहब्बत नही, व्यापार करते हैं.
अगर लोग आपको पसंद करते हैं तो वो सिर्फ आपकी बात सुनेंगे,
यदि लोग आप पर विश्वास करते हैं तो वो आपके साथ बिज़नेस करेंगे !!
कभी कभी जब आप कुछ नया करते हैं,
तो आप गलती करते हैं। यह सबसे अच्छा है,
उन्हें जल्दी से स्वीकार कर लें और,
अपने अन्य नवाचारों में सुधार में लग जाएँ।
self motivation business motivational quotes in hindi
अगर आप 10 बार बिज़नेस में loss खाते हो तो,
11वी बार आपका प्रॉफिट है, थोड़ा creative हटके सोचों !!
सफ़लता रंगों से नही
काविलयत से मिलती है।
दुनियां का सबसे बड़ा दिवालिया इंसान वो है,
जिसने अपना उत्साह खो दिया हो !!
जिस पक्कार बिना काम के धन प्राप्त नहीं
होता। उसि पक्कार बिना नेतिकता के व्यापार
नहीं होता।
business attitude status
जब आप एक आईडिया खोज लेते हैं,
जिसके बारे में आप सोचना नहीं छोड़ सकते।
तो शायद वो एक अच्छा आईडिया है,
जिस पर आप आगे बढ़ सकते हो।
काम में ध्यान दिया करो,
काम तुम्हारा ध्यान देगा।।
अगर तुम भी अपने सपनो की एक ईमारत
बनाना चाहते हो तो आज से ही इस कार्य में जुट जाओं।
अच्छा व्यापार तभी सार्थक है।
जब अच्छा व्यवहार हो।
ऊंची सोच स्टेटस
व्यवसाय में अवसर बसों की तरह होते हैं,
हमेशा एक बाद एक आने वाला होता है।
मुझे हमेशा बिना लड़े ही जीतना पसंद है
लेकिन अगर लड़ना पड़े तो सबसे ज्यादा तैयार आपको में ही दिखूंगा
क्या सोच रहे हो सोचने के बजाय अपनी सारी ताकत,
problem के solution में लगाओ आपका customer खुश होगा,,
और आपको एक नया product मिलेगा।
सफलता के नियम में सबसे
महत्वपूर्ण बात यह जानना है कि,
लोगों के साथ मिल झूल कर काम कैसे किया जाए !!
आपका सबसे असंतुष्ट ग्राहक,
आपके सीखने का सबसे बड़ा स्त्रोत हैं।
जिन लोगों को अपने काम पर भरोसा होता है वो नौकरी करते हैं,
और जिन्हें ख़ुद पर भरोसा होता है ऐसे लोग व्यापार करते हैं
सफलता की ओर चलने से
सफलता मिलती ना की सोचते रहने से I”
सफलता जरूर मिलेगी एक बार प्रयास
तो कर के तो देखो, अपने हौसलों को बुलंद कर के तो देखो।
छोटे रहने में कोई गलत बात नहीं है,
आप छोटी टीम के साथ बड़े काम कर सकते हो।
businessman status
यदि कोई इंसान यह नहीं जानता कि वह
किस बंदरगाह की ओर जा रहा है तो,
हवा अनुकूल नहीं होता !!
अगर अपनी गलतियों को स्वीकारने का हुनर आपके पास हैं
तो यकीन मानिये आप एक दिन ज़रूर सफल होएंगे।
आप उन लोगों को सहयोगी बनाओ
जिनका व्यवसाय आप से अच्छा है,
देखते ही देखते आप भी उसी दिशा में आगे बढ़ने लगेंगे !!
Customer हर कंपनी की सबसे बड़ी संपत्ति है,
क्योंकि Customer के बिना कोई कंपनी होती ही नहीं है।
business shayari
जब आप एक ऐसा आईडिया खोज लेते हैं
जिसके बारे में आप सोचना नहीं छोड़ पाते ,
तो शायद वो एक अच्छा आईडिया है
जिसपर आप आगे बढ़ सकते हैं ।
जब भी आप ख़ुद को बहुमत के पक्ष में पाए तो,
यह रुकने और प्रतिक्रिया देने का समय होता है !!
“जिस Businessman के पास
Intelligence है वो Skill खरीदते है सीखते नहीं I”
में हमेशा Investment करने को … Life में
पैसा कमाना जितना Important मानता हु
बिज़नेस में loss का मतलब है आप अपने,
customers को satisfy नहीं कर पा रहे हो।
business shayari in hindi
आपके सबसे दुःखी ग्राहक ही
आपके सीखने का सबसे बड़ा स्त्रोत होते हैं !!
एक व्यवसाय जो सिवा और कुछ नहीं बनाता है,
एक हीन व्यवसाय है।
“असफलता ही आपको आपका
हुनर ढूंढने में मदद करेगी I”
व्यवसाय में हमेशा अवसरों की पहचान करना आपको आना चाहिए,
क्योकि एक अवसर धरती से आकाश में ले जा सकता है।
Read More :-
1 thought on “Best Business Motivational Quotes In Hindi बिजनेस सुविचार”