२०२१ में भाई दूज 6 November को है इस लिए हमने आप के लिए Best 50 Bhai Dooj Shayari In Hindi | भाई दूज स्टेटस इन हिंदी लाये है
Table of Contents
Bhai Dooj Shayari In Hindi
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो…!!!
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
bhai-dooj-shayari-in-hindi-wishes-quotes
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज
Best 50 Bhai Dooj Shayari In Hindi
रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर
हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन
Happy भाईदूज to u
bhai dooj shayari image
बाँध के हमे रेशम की डोरी
तुम से वो उम्मीद है जोड़ी
नाज़ुक है जो कांच के जैसी
पर जीवन भर जाए न तोड़ी
जाने ये सारा ज़माना , ज़माना भैया मेरे
happy bhai dooj shayari in hindi
थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj !!!!!!!
( भाई दूज ) Bhai Dooj Shayari In Hindi
भाई बहन सदा रहे पास,
दोनों में अटूट प्यार रहे,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ !
भाई-बहन का रिश्ता बडा ही प्यारा होता है,
इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है,
मेरी तो रब से यही दुआ है सभी भाई-बहन
में प्यार बना रहें और कोई भी उन्हें अलग करने की कोशिष ना करें….
बहन चाहे भाई का प्यार नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे भाई को खुशियां अपार…
भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई दूज शायरी
राजा भैया जल्दी से आजा,
मिलकर अपनी बहन से,
कर ले पुरानी यादें ताजा,
लगवा कर तिलक माथे पर,
भाई दूज का फर्ज निभाजा।
भाई दूज की शुभकामनाएं!!
यह भाई दूज हमारे बंधन को पहले से अधिक मजबूत करे
और खुशी और समृद्धि लाए। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
खुश किस्मत होती है वो बहने जिन्हें भाई मिलता है,
खुश किस्मत होता है वो भाई जिसे बहन का प्यार मिलता है,
खुश किस्मत होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता है।
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभ कामनायें..!!
Best Bhai Dooj Shayari In Hindi
ना मुझे दौलत का शौख है,
ना मुझे शोहरत का शौख है,
मुझे तो बस भाई तेरे,
मीठे बोल और प्यार का शौख है।
Happy Bhai Dooj..!
तितली उड़ी फूल पर चढ़ी,
बहनों उठी छत पर चढ़ी,
आया भाई बहन के घर,
बहन तिलक लगाने मचल उठी।
Happy Bhai Dooj..!
bhai dooj two line shayari
अपने भाई की नाव को पार करने में मदद करें,
और आपकी नाव किनारे पर पहुंच जाएगी।
पुरानी यादें, पुरानी बातें,
भाई-बहन की वो चुलबुली शरारतें,
कर लो फिर से ताजा भाई दूज अवसर पर।
हैप्पी भाई दूज
भाई दूज स्टेटस इन हिंदी
प्रेम में सजा हैं ये दिन ,
कैसे कटे मेरे भैया तेरे बिन,
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती हैं ,
तू आज अब ये सजा नही कटी हैं ,
Bhai Dooj Status for sister
चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”भाई दूज”” का त्योहार
रोशनी से भरे दीप जलते रहें,
नेह के सिन्धु नयनों में पलते रहें,
आज बहनों की हैं ये ही आराधना।
दूज के इस तिलक में यही भावना।।
bhai dooj status in hindi
कब आएगा मेरे द्वार ,
कब खत्म होगा ये इन्तजार |
आज का दिन बहुत खास है,
बहन के लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर ओ बहन,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
बहन करती हैं भाई का दुलार
उसे चाहिये बस उसका प्यार
नहीं करती किसी तौहफे की चाह
बस भाई को मिले खुशियाँ अथाह
bhai dooj wishes in hindi
थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
भाई दूज का आया है शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब
भाई दूज की शुभकामनायें
happy bhai dooj in hindi
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
इस Bhai Dooj Shayari In Hindi को पड़ने के लिए आप का धन्यवाद्
निचे दी गई पोस्ट को भी जरूर पढ़े :-
[30 Best ] Subh vichar shayari in hindi Life Quotes 2021(◕ᴥ◕)