80+ Best Farewell shayari in hindi | फेयरवेल शायरी इन हिंदी

दोस्तों जीवन में एक समय ऐसा आता है जब उसे किसी दोस्त या अपनों से बिछड़ न पढ़ जाता है इसीलिए हमे आप के लिए Best Farewell shayari in hindi लाये है

Farewell shayari in hindi

Best Farewell shayari in hindi
Best Farewell shayari in hindi

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,
आपको हम विदा, आज कर दें मगर,
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.

Shayari For Farewell

अब की बार हम बिछडे तो शायद ख्वाबों
में मिले जैसे सूखे हुए फूल किताबों में मिले!!!

Best Farewell shayari in hindi
Farewell shayari in hindi

मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ
आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।

समुन्दर न हो तो कश्ती किस काम की
मजाक न हो तो मस्ती किस काम की
दोस्तों के लिए कुर्बान है ये जिंदगी,
अगर दोस्त न हो तो फिर ये जिंदगी किस काम की

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।

Farewell Shayari in Hindi Language

Best Farewell shayari in hindi
Farewell Shayari in Hindi

विदाईका येदिन है, माहौल थोड़ागमगिन
लेकिनदुआ हैरब से, आप यूंही हंसतेरहो,
महकतेरहो, सबकेदिल मेंबसते रहो।

farewell shayari in hindi for students

Best Farewell shayari in hindi
Farewell shayari in hindi

तुम ऐसे ही अपनी मज़िल की तरफ बढ़ते रहना,
हर हाल में तुम सत्य मार्ग पर चलते रहना.

Best Farewell shayari in hindi

कॉलेज एक परिवार होता हैं जहाँ हर दिन
रविवार होता हैं हर दिल में प्यार होता हैं
पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता हैं!!!

farewell shayari in hindi for friends

दोस्तों बहुत याद आएगी तुम्हारी,
हर दिन हर एक पल बाद याद आएगी तुम्हारी।

School Farewell Shayari in Hindi

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।

कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गएजिन्दगी में
ना जाने कब क्या कर गए आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,
कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.

Farewell shayari for friends

जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया,
जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया,
यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ ,
जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया…

जीवन के सारे आशाओं को पूरा कर देते हैं,
गुरू, शिष्य के जीवन को खुशियों से भर देते हैं.

मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़े
भाई की तरह प्यार जताया भी थोडा
परेशान भी किया रास्तों पर, पर सही
रास्ता बताया भी.

office farewell shayari in hindi

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,
कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.

जब कॉलेज छूटता है,
तो बहुतों का दिल टूटता है.

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।

विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे पर आशा है
यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।

Farewell shayari for seniors in hindi

विदाई की है घड़ी है मुश्किल बड़ी कामना जीवन
की तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना हमारी।।

आपके वास्ते कुछ भी कर जायेंगे आप कर दे
इशारा तो मर जायेंगे आपकी हर ख़ुशी हमको
मंजूर हैं पर विदा आपको हम ना कर पाएंगे!!!

साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदाहो जायेंगे
रखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकिआज हमविदा होजायेंगे।

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,
कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन

गुरू की कृपा मैं शब्दों में नहीं बता पाऊंगा,
रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही सबसे बताऊंगा.

Vidai shayari in hindi

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,
लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर.

मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है इस रीत को ख़ुशी
से निभाते रहो पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए जो
भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो

मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है इस रीत को ख़ुशी
से निभाते रहो पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए
जो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो

खूबियां हम में इतनी तो नहीं ,
कि तुम्हें कभी याद आएंगे,
पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर,
कि आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे

हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है.

यादों की झड़ी सी हैं आँखों में छाई हो रही हैं
आज आपकी विदाई हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो आपके जीवन की हर कामना!!!

मेहनत की राह पर चलना सिखाते है,
जूनून की आग में जलना सिखाते है,
जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठते
वो ही हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं.

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जायेगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा!!!

यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई हो रही आज आपकी
विदाई हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।।

उस गली ने ये सुनकर सब्र
किया जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं!!!

आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं,
आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।

एक गुज़ारिश
एक इल्तिजा
रुक जाओ ना।

college farewell shayari in hindi

लोग आते हैं जाते हैं,
हर जगह नई यादें बनाते हैं,
आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे,
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी…

मेरे सीनियर ने –
थोड़ा सताया, थोड़ा समझाया,
पर हमेशा सही राह दिखाया.
आई लव यू ब्रदर

जादा जादा छोड़ जाओ अपनी यादों के
नुक़ूश आने वाले कारवाँ के रहनुमा बन
कर चलो

Leave a Comment