दोस्तों इंडिया में २०२० में रेकड के हिसाब से 7.11% लोग बेरोजगार है और यह बेरोजगारी बढते ही चला जा रहा है दोस्तों यहाँ आपको बेरोजगारी के बारे में Berojgar status in hindi मिलेंगे.
Berojgar Status in Hindi
बेरोजगार है , बेरोजगार है।
पढ़ने लिखने का चमत्कार है।
दबा के दिमाग में किताबों का ज्ञान।
मिल गई बेरोजगार की पहचान।।
पढ़ने लिखने का अपना अलग ही मजा है।
जॉब ढूंढते ढूंढते जिंदगी निकल जाये वह सजा है।
पढ़ लिख कर बन गए नवाब।
अब नवाब देखे जॉब का ख्वाब।।
बहुत मैंने ढूँढा नही दिखाई दिया अपना विकास,
देखा बेरोजगार खेल रहे है स्मार्ट फ़ोन पर ताश.
डियर मोटरों बेरोजगारी का आलम ये है
कि वकीलों को खुद ही केस करना पड़ रहा है !!
बड़ा मुश्किल जिम्मेदारी को निभाना है,
इस दौर में खुद को बेरोजगारी बचाना है…!!
बेरोजगार युवा शायरी
गुरुजनों व किताबों के सहारे लगे जीवन नैया तराने।
कागज़ की यह नैय्या मझदार में लेकर लगी डुबाने।।
आठ घन्टे काम करते लेकिन फिर भी नहीं भरता मन हमारा
क्योंकि घर की टपकती छत ने छीन रक्खा है चैन हमारा,
न जाने कब बरसेंगी हमपे भी रहमत उपरवाले की
जाने कब करम देख हमें जानेगा जग सारा
Berojgar Funny Status in Hindi
करके मैं MA , BA पास।
बन गया बेरोजगारी भत्ते का दास।
किताबों का बोझ उठाना आसान लगता है,
मगर बेरोजगारी का बोझ अब उठाया नही जाता.
बच्चे भी देखते हैं कि कब आयेगा अनाज और कब जलेगा चूल्हा हमारा,
क्यूँ अगर कोई महमान आ जाए तो क्यूँ नही आना चाह्ता दुबारा
सांप बेरोजगार हो गए,
अब आदमी काटने लगे,,,
कुत्ते क्या करें?
तलवे अब आदमी चाटने लगे ,,!
बेरोजगार युवा शायरी
बेरोजगारी का दर्द सिर्फ पढ़ा-लिखा युवा ही जानता है,
जब वह खर्च के लिए अपने अनपढ़ बाप से पैसे मांगता है…!!
मरें भी तो कहाँ मरे एक तरफ है खाई तो दुसरी तरफ है किनारा,
हाँ जिन्दगी ने भी हमे कुछ ऐसे है धितकारा
मरकर भी न मर सका वो बेरोज़गार बेचारा
इससे कोई फर्क नही पड़ता जनता बेरोजगार है,
क्योंकि भारत देश में ऐसे ही चलता सरकार है।
सरकार एजुकेशन देकर हमें खाली किया पर्स।
फिर मोबाइल थमा हाथ में बोली जॉब करो सर्च।।
बेरोजगारी का दर्द शायरी
इसी बेरोज़गारी ने छीना बचपन हमारा
देख रंगत ज़माने की आंखों में है लहू खारा खारा
कोई बतायें देश की सोई सरकारों को जगाएं कैसे,
खुद को बेरोजगारी के दानव से बचाएं कैसे
असलम बड़े वक़ार से डिग्री वसूल की और इस के
बाद शहर में ख़्वांचा लगा लिया असलम कोलसरी
माता पिता भी अब बच्चों को पढ़ाने से डरने लगे,
कही उनका बच्चा भी बेरोजगार न रहे।
बेरोजगारी का ये आलम है,
कि अब रिश्तदारी में जाने में शर्म आती है
लैला नहीं थामती किसी बेरोजगार का हाथ,
मजनूं को गर इश्क़ है तो कमाने लग जाए।
भारतीय शिक्षा में कुछ खामियां है. कई पाठ्यक्रम ऐसे है
जिन्हें देखकर लगता है कि उन्हें इसलिए बनाया गया है
ताकि प्राइवेट कॉलेज कमायें. रोजगार से उनका
दूर-दूर तक कोई रिश्ता नही है.
बेरोजगारी खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका स्व-रोजगार है.
लेकिन स्व-रोजगार के लिए गरीबों को प्रशिक्षित किया जाना
चाहिए. और उन्हें आर्थिक मदत दी जानी चाहिए.
डिग्री देख बादशाह समझे, पाकर बने गुलाम।
Queen पाने के सिर्फ सपने, क्योंकि नहीं मिला कोई काम।।
अगर आप की योग्य 20 हजार रूपये कमाने की है,
और आपको 10 हजार रूपये पर काम करना पड़ रहा है.
तो आप अर्द्ध-बेरोजगार है.
पढ़ाई-लिखाई में बड़ा ही मजा आता है,
अगर रोजगार ना मिले तो सजा बन जाता है.
Funny berojgari status in hindi
करके हम Bcom BA पास,
बन गए हम बेरोजगारी का दास…!!
इन सोई सरकारों को किस-किस के दिल का हाल सुनायें,
बेरोजगारी की वजह से ना जाने कितने आशिकों का दिल तबाह हो गया
घर की दीवार भी अब टूट कर मुँह चिढ़ा रही,
बेरोजगारी के जश्न में सबको शरीक होना था।
माँ रोज जेब देखें बेरोजगार बेटे की,
कहीं जेब में सल्फास तो नहीं…!!
चुनाव में बड़े-बड़े वादे लेकर जनता के बीच आते है,
और जीतने के बाद बेरोजगारों को रोजगार भी नही दे पाते है.
शायरी उतने ही करो कि
बेरोजगार ना लगो…!!
बेरोजगारी का दर्द सिर्फ एक पढ़ा-लिखा युवा ही जानता है,
जब वह खर्च के लिए अपने अनपढ़ पिता से पैसे मांगता है
सबके सिर पर उधारी रहेगी,
जनता पर ही जिम्मेदारी रहेगी,
सारे रोजगार निजी हो जायेंगे,
बस सरकार ही सरकारी रहेगी.
भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था,
अब इसे बेरोजगारों की चिड़िया कह सकते है.
घर की दीवार भी अब टूट कर मुँह चिढ़ा रही,
बेरोजगारी के जश्न में सबको शरीक होना था…!!
You May Also Like :-