Beautiful Sunset and friendship quotes :- आज कल लोग instagram तथा Facebook पर sunset image, story में डालने में आपको अच्छा लगता है तो हम आपके लिए कुछ sunset quotes ले कर आये है | एक फैक्ट कई माने तो instagram में रोजाना 260+ मिलियन फोटोज “sunset hashtag” का उपयोग कर अपलोड किया जाता हैं |हमें आशा हैं कई आपको हमारा Sunset quotes पसंद आयेगा |
Sunset Captions For Instagram in Hindi
आसमान छूने की ख्वाहिश हर किसी की है,
पर जो आसमान में रहते है,
वो जमीन पर आने को तरसते है.
उतरने नहीं देती आसमान से कोई परेशानी,
मेरी माँ की दुआओं ने उसे रोक रक्खा है.
नए पोस्ट को भी और पढ़े :-
- 100+ बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी | प्रेरणादायक संदेश
- Best 30+ Inspirational struggle motivational quotes in hindi
- 30+ Best Good Night Motivational Quotes In Hindi
- [30 Best ] Subh vichar shayari in hindi Life Quotes 2021(◕ᴥ◕)
- 50+ [ कुछ महान विचार ] Best Motivational Thoughts in Hindi
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।
सूर्यास्त caption in hindi
आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है,
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है।
Top 10 Beautiful Sunset and friendship quotes 2021
“जब सफ़ेद चादर से लिपटी ये धरती और
नीले से आसमान,
तो दोनों लगते हैं एक सामान
चारों तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ
मीठी पुरनपोली और गुजियाँ ही गुजियाँ
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात !!
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात
सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार !!
कभी देखता हूँ आसमान की तरफ जब उम्मीद से
मेरे अंदर से आवाज आती है आसमान से नही
पाएगा सिर्फ अपने हौंसलों से
हर पतंग जानती है आखिर नीचे आना है,
लेकिन उससे पहले आसमान छूकर दिखाना है।
आसमान की तरफ़ मत देखों
आसमान से आने वाला कोई नहीं हैं,
तुम्हें ख़ुद ही उठना हैं
तुमको जगाने वाला कोई नहीं हैं.
हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे मे जाना लेकिन उसके पहले हमे,
आसमान छूकर दिखाना है।
“बस जिंदगी भी यही चाहती है”
सूरज हर शाम इस उम्मीद में ढल जाता है कि,
कोई नही… कल का दिन नई उम्मीद और और नया आसमान लाएगा….
चारों तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ
मीठी पुरनपोली और गुजियाँ ही गुजियाँ
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात !!
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात
सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार !!
आसमान को धरती पर
उतारा जा सकता है..
जब हौसला और
इरादों का मिलाप होता है..
Shayari For Sunset
यूँ तो हर saam उमीदों में गुज़र जाती hai,
आज कुछ बात hai जो saam पे रोना आया.
YOON TO HAR SAAM UMEEDON MEIN GUZAR JAATEE HAI,
AAJ KUCHH BAAT HAI JO SAAM PE RONA AAYA. . .
फिजा में महकती saam ho tum,
प्यार का छलकता जाम ho tum,
सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें,
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम ho tum।
PHIJA MEIN MAHAKATEE SAAM HO TUM,
PYAAR KA CHHALAKATA JAAM HO TUM,
SEENE MEIN CHHUPAAYE PHIRATE HAIN TUMHEN, MEREE ZINDAGEE KA DOOSARA NAAM HO TUM. . .
शायर कहकर बदनाम ना करना mujhe दोस्तो,
मै तो रोज saam को दिनभर का हिसाब लिखता हूं.
SHAAYAR KAHAKAR BADANAAM NA KARANA MUJHAI DOSTO,
MAI TO ROJ SAAM KO DINABHAR KA HISAAB LIKHATA HOON
अब कौन मुंतज़िर hai हमारे लिए वहाँ
saam आ गई hai लौट के घर जाएँ हम तो क्या
Best Shayari On Sunset In Hindi
AB KAUN MUNTAZIR HAI HAMAARE LIE VAHAAN
SAAM AA GAEE HAI LAUT KE GHAR JAEN HAM TO KYA
काश ये saam कभी ढले ना
काश ये saam मोहब्बत की रुके ना
ho जाए आज दिल की चाहते सारी पूरी
or दिल की कोई चाहत बचे ना
KAASH YE SAAM KABHEE DHALE NA
KAASH YE SAAM MOHABBAT KEE RUKE NA
HO JAE AAJ DIL KEE CHAAHATE SAAREE POOREE
OR DIL KEE KOEE CHAAHAT BACHE NA
जिन्दगी की हर सुबह
कुछ शर्ते लेकर आती हैं
or जिन्दगी की हर saam
कुछ तजुर्बे देकर जाती हैं
JINDAGEE KEE HAR SUBAH
KUCHH SHARTE LEKAR AATEE HAIN
OR JINDAGEE KEE HAR SAAM
KUCHH TAJURBE DEKAR JAATEE HAIN
सुबह hoती नही saam ढलती नही
न ज़ाने क्या खूबी hai आप में
आप को याद किए बिना खुशी मिलती नही
Subah hotee nahee saam dhalatee nahee
Na zaane kya khoobee hai aap mein
Aap ko yaad kie bina khushee milatee nahee
चाँद सा चेहरा देखने की इज़ाज़त दे दो
mujhe ये saam सजाने की इज़ाज़त दे दो
mujhe कैद कर लो अपने इश्क़ में या फिर
mujhe इश्क़ करने की इज़ाज़त दे दो
CHAAND SA CHEHARA DEKHANE KEE IZAAZAT DE DO
MUJHAI YE SAAM SAJAANE KEE IZAAZAT DE DO
MUJHAI KAID KAR LO APANE ISHQ MEIN YA PHIR
MUJHAI ISHQ KARANE KEE IZAAZAT DE DO
सुहानी शाम शायरी
पलट कर वापस आने लगे saam को परिन्दे
हमारा सुबह का भुला अभी तक नहीं आया
PALAT KAR VAAPAS AANE LAGE SAAM KO PARINDE
HAMAARA SUBAH KA BHULA ABHEE TAK NAHIN AAYA
ढलते दिन सा मैं, गुजरती रात सी tum,
अब थम भी जाओ,
एक मुलाकात को
DHALATE DIN SA MAIN,
GUJARATEE RAAT SEE TUM,
AB THAM BHEE JAO,
EK MULAAKAAT KO
साहस, उल्लास और प्यार से नयें दिन नई शाम की शुरुआत कीजिये,
और अपने ज़िन्दगी की हर शाम को सफल बना लीजिये।
sunset captions for instagram in hindi
तेरी याद को तड़पाना क्या खूब आता है
आँखे भीग जाती है सूरज डूब जाता है
कोई वादा न कर कोई उम्मीद न कर,
ख्वाहिशों में खुद को न उम्मीद न कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया है,
तक़दीर से ज्यादा उम्मीद न कर.
Good Evening टू यू डिअर.
sunset quotes in hindi for instagram
ढलते ढलते जब सूरज बादलों में छिप जाता है
फिर धीरे धीरे तेरे यादों का सूरज उग आता है
बागों में फूल खिलते रहेंगे,
रात में दिए जलते रहेंगे है,
दुआ है खुदा से की आप खुश रहो,
बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे.
Good Evening
ढलता दिन तेरी यादों की गवाही देता हैं
बीते लम्हों की दुहाई देता हैं
डूबता सूरज हैं
पर जाने क्यूँ मेरा दिल रोता हैं
जब आप नहीं होते है तो
मुरझाता है शाम और सन्नाटा होते हैं शहर
जब आप नहीं होते है तो
तड़पता है ये दिल हर पहर।
sunset quotes in hindi for instagram
करोगे याद एक दिन इस प्यार के जमाने को,
चले जायेंगे जब हम कभी ना वापस आने को,
करेगा महफिल में जब जिक्र हमारा कोई,
तो तुम भी तनहाई ढूढोगे आंसू बहाने को
गुड इवनिंग
शाम का ये खूबसूरत समा है,
सूरज भी अब छुपने लगा है,
अंधेरा हो चला है,
पर तू न जाने कहां घूम रहा है।
READ MORE :-
Dhalti Shaam Shayari | शाम शायरी २ लाइन्स
50+ New Best Good morning image with shayari in hindi
[30 Best ] Subh vichar shayari in hindi Life Quotes 2021(◕ᴥ◕)
50+ New Best Good morning image with shayari in hindi
Heart touching love status in hindi – 50+ Anazing collectionhttps