दोस्तों कोई हमसे बात न करे तो बहुत ही भूरा लगता है इसी के लिए हमने लोगो के लिए Best 30+ Baat nahi karne ki shayari hindi लाये है
साथ ही दोस्तों यहाँ इसके रिलेटेड बात नहीं करने की शायरी,बात न करने की शायरी,baat na karne ki shayari,बात नहीं करने पर शायरी,बात नहीं करने की शायरी इन हिंदी,baat nahi karte shayari in hindi भी मिलेंगे।
Baat nahi karne ki shayari hindi
कितना फर्क हैं ना हम दोनो की चाहत में
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नही और
तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नही।
Call nahi karte shayari
कॉल नहीं कर सकता
संदेश नहीं दे सकता
लेकिन मैं एक काम कर सकता हूँ
मैं तुम्हें याद कर सकता हूँ !
Call Nahin sandesh Nahin De sakta
hai lekin Main Ek kam kar sakta
hun main tum Yad kar sakta hun
अगर कोई दिल का करीबी तुमसे बात करना बंद कर देता हैं
तो सच कह रहा हूँ यार जिंदगी में जीना बहुत मुश्किल हो जाता है।
अरे कैसी मेरी मजबूरी है call
भी नहीं कर सकता
दिल में दर्द बोहोत है लेकिन रो
भी नहीं सकता !!
Are Kaisi Meri Majboori Hai
cal bhi nahin kar sakta Dil
Mein Dard bahut hai lekin
vah Bhi Nahin Sakta
जब अपना मतलब पूरा हो जाता हैं
तो अक्सर लोग दूसरे शक्श से बात करना बंद कर देते है।
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने
ही किरदार पे
अगर में तेरे हि अंदाज मे
तुझसे बात करुं !!
Nafrat ho jayegi Tujhe Apne
Hi kirdar per Agar Main Tere
Hi Andaaz mein tujse baat karo
महोब्बत तो आज भी बेपन्हा करते हैं हम उनसे,
लेकिन आज भी वो बात करने के लिए राज़ी नहीं हमसे।
रोते हुए को हसाने की क्या सजा पा गया,
मेरी जिंदगी की खुशी उसको मिली,और
उसकी जिंदगी का हर गम,मेरे हिस्से आ गया.
बात न करने की शायरी
उम्र नहीं थी इश्क़ करने की बस
एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे।
तूने ही लगा दिया इलजाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी।
कभी किसीसे बात करने की आदत मत डालना क्यों की
अगर वो बात करना बंद कर दे तो दुबारा जीना मुश्किल हो जाता है
Baat na karne ki shayari in hindi
पहले चाहे सुबह हो या श्याम हर वक्त उनका Call आता रहता था,
पर अब एक Mesaage करने में भी उन्हें बहुत जोर पड़ता है।
koi baat बात नहीं करने की शायरी
वह बहुत भोला है, कृपया उसे समझाएं
बात ना करने से प्यार कम नहीं होता !
Bahut bahut bola hai kripya
use samjhaya baat Nahin
Karenge Se Pyar Kam Nahin Hota
Baat nahi karne ki shayari status
कितनी अजीब बात है की
जब हम गलत होते है तो समझौता चाहते हैं,
और ‘दुसरे’ गलत होते है तो हम “न्याय” चाहते हैं
मैं अब प्यार भी नहीं करता
जब वे बात नहीं करते
हम कराहते रहते हैं
वे खेलों का जवाब नहीं देते !
Main Agar Pyar bhi nahin karta
Jab vah Baat Nahin Karte ham
kahate rahte hain juaa khelne
ka jawab nahin dete
Baat Nahi Karne ki Shayari in Hindi
रूबरू होने की तो छोङिये, लोग ”गूफ्तगू” से भी कतराने लगे हैं…
गुरूर ओढ़े हैं रिश्ते, अपनी ‘हैसियत’ पर इतराने लगे हैं
क्या हाल है, कैसे हो, कोई सवालात नहीं करती .
न जाने क्यों वो मुझसे आजकल बात नहीं करती kumar sidharth
“नींद ने बदल रखा है रुख़ अपना और नाराज़ आप भी हो,
मेरी गुस्ताख़ियों से नज़र फेरने वाले कुछ खतायें माफ़ भी हो”
Baat Nahi Karne ki Shayari 2021
अगर हमसे कोई गलती हुई हैं तो हमें बताओ तो सही,
यूह बात ना करने की जिद पर क्यों अड़े हए हो।
Baat nahi karte shayari
सबको #गोली की तरह लगती है बातें_मेरी,
इस का मतलब है अच्छा है #निशाना मेरा.
Baat Nahi Karne ki Shayari hindi me
बात करते-2 चुप हो जाती हो। गुस्सा करती नही बस
ऑफलाइन हो जाती हो। जान लेने पर तुले है,
2नो मेरी।
दिल हार नहीं मानता और वो बात नहीं करते।
तंग नहीं करते हम आजकल ये बात भी उन्हें तंग करती है।
कितना अजीब है..! कोई मरता रहता है, बात करने को और कोई परवाह तक नहीं करता है,
बात करने के लिए. मजबूर नहीं करता तुम्हें बात करने को चाहत होती तो दिल तेरा भी करता ना !! बदले है
मिजाज उनके कुछ दिनों से वो बात तो करते हैं
मगर कुछ भी बात नहीं करते ।।
Jawab nahi dete shayari HINDI ME
वो आँखों से ऐसे करती है बातें,
कि कानों कान किसी को खबर तक नही होती ।
अगर हम चले जाएंगे आपसे दूर तो क्या ?
आपको हमारी याद नहीं आयेगी बता दीजिएगा
हमारे जाने से पहले वरना आप जिक्र करते रहेंगे
और हम मौजूद भी नहीं होंगे।
मुझे तुमसे ‘बात’ ही नहीं करनी
ऐसा कहकर वो #call काट देते हैं
मैं मनाऊं उनको ऐसा सोचकर
मेरी_कॉल का इंतजार करते हैं.
दर्द की वो बात नहीं करते है।
दर्द तो तब होता है जब वो देख कर इग्नोर करते है।
अजीब है मोहबत भी ये बात नहीं करते हो तुम।
पर फिर भी दिल में फ़िक्र तुम्हारी है।
उसको लगता मैं उससे प्यार नहीं करता, उससे बात न करता….
अब उसको कौन समझाए कि उसके अलावा तो मैं
किसी और से बात तक न करता…
सुन पगली नाराज तो हम तुमसे, उस पल तक रह जाया करते है।
जितनी देर साँसे लिए बिना कोई, इंसान जिंदा रह जाया करते है।
call करू तो उठती नहीं
wait करू तो आते नहीं
jokes बताये तो मुस्कुराते नहीं
क्या इतनी नफरत है मुझसे !!
Call karun To uthati Nahin Hai
vate Karun to Aate Nahin jokes
bataen to Muskura De Nahin kya
Itni Nafrat Hai Mujhse
Ab baat nahi hoti shayari
वो भी क्या वक्त था, जब मेरे…सवालों का वो पल में जवाब देती थी। और,
आज अर्सा हो गया…उसे अपना हाल बताने में। half_blood writer
“हम लोग दूर हैं इसीलिए मुलाकात नहीं करते पहले की तरह बातों की
बरसात नहीं करते हमने सोचा कि तुम भूल गए होगे हमको पर तुम याद करते हो मगर अब बात नहीं करते
यार खामोशी से अच्छा तुम लड़ाई
करलो कम से कम बात तो होगी।
जब कोई आपसे
बात काम करने लगे तो समझना की वो किसी और से बात ज्यादा करने लगा है।
तरस रहे हैं हम उनकी बस एक आवाज सुनने के लिए,
पर वो तो जिद पर अड़े हुए हैं हमसे बात ना करने के लिए।
उनकी अपनी मर्जी है जो हमसे बात करते है, और
हमारा पागलपन तो देखो जो उनकी मर्जी का इंतज़ार करते है ।।
रोहित शर्मा यूं मुझे सताया मत करो रातों को मुझे नींद से जगाया मत
करो बेचैनी सी होती है मेरे दिल में तुम्हारे लिए यू मुझे अकेले छोड़कर जाया मत करो |”
हिचकियाँ कहती हैं कि
तुम याद करते हो
पर बात नहीं करोगे तो
एहसास कैसे होगा !!
Hichkiya kahati hai ki tum
Yad karte ho per Baat Nahin
Karoge To Ehsas kaise hoga
baat na karne wali shayari
पता नहीं उन्हें क्या हो गया हैं,
हर बार हमसे बात ना करने का बहाना बना लेते है।
कुछ तो ख्याल करो अपना कोई गम ना करो
तुम शोख “जवानी” पर कुछ तो रहम करो
कुछ समय पहले तो वो बेवजह ही हमसे बात करने का बहाना बहाना ढूंढ़ते रहते थे,
और अब वो बेवजह ही हमसे बात ना करने का बहाना ढूँढ़ते है।
जिनके बिना एक पल भी नहीं गुजरता,
देखो उसके बिना कल दिवाली बीत गई !
Jinke Bina EK Pal Bhi Nahin
gujarta Dekho uske Bina Kal
diwali beat gai
हिचकियाँ कहती हैं कि तुम “याद” करते हो…
पर “बात” नहीं करोगे तो #एहसास कैसे होगा…
इसे भी जरूर पढ़े :-
- Best 13 Kabir Singh Sad Quotes In Hindi
- Best 80 Dhoka Shayari In Hindi | धोखा देने वाली शायरी
- { TOP 50 } Neend Shayari | नींद शायरी २ लाइन्स शायरी
- 50 Best Kadar Shayari In Hindi | कदर पर शायरी
- 30+ Best Good Night Motivational Quotes In Hindi
- [Best] Business Motivational Quotes In Hindi बिजनेस सुविचार
- [ 30+ Best ] Gajab Attitude Shayari In Hindi
- Best 30+ Haisiyat Shayari | हैसियत status in hindi
- Safar Shayari in Hindi | सफर शायरी
nice
thank u bhut hi usefull post
Read MoreRead MoreRead MoreRead MoreRead More
Bahot hi achcha likha hai aapne, padh ke achcha laga